अनचाहे गर्भ से छुटकारा पाने के लिए जो महिलाएं अभी तक गर्भनिरोधक गोलियों का इस्तेमाल कर रही हैं, उनके लिए अच्छी खबर है। अब एक मोबाइल ऐप के जरिए अनचाहे गर्भ से छुटकारा पाया जा सकता है। विशेषज्ञों ने दावा किया है कि अगर इस ऐप का सही ढंग से इस्तेमाल किया जाता है तो यह गर्भधारण और गर्भ से बचने दोनों के लिए 96-98 फीसदी सही काम करता है।
Dot (डायनामिक ऑपटिमल टाइमिंग) नाम की यह ऐप महिलाओं के मासिक धर्म के समय पर डाटा तैयार करेगा और महिलाओं के शरीर के ताममान के आधार पर प्रजनन से जुड़ी जानकारी हर सुबह देगा। यह ऐप प्रजनन के दिनों की जानकारी के अनुसार गर्भधारण की संभावनाओं पर चेतावनी भी देगा, जिससे कोई भी महिला उन दिनों गर्भधारण होने को लेकर सचेत हो जाएगी।
इंस्टिट्यूट ऑफ रिप्रोडक्टिव हेल्थ (IRH) की डायरेक्टर और शोधकर्ता विक्टोरिया जेनिंग्स ने बताया, ” इस समय गर्भधारण को लेकर करीब 100 ऐप्स काम कर रहे हैं। Dot उन चुनिंदा फर्टिलिटी ट्रैकिंग ऐप्स में से एक है जो साक्ष्यों पर काम करता है। “