ब्रेस्ट कैंसर महिलाओं में होने वाले कैंसर के सबसे गंभीर प्रकारों में से एक है। देश और दुनियां में स्तन कैंसर के मरीजों की संख्या में तेजी से इज़ाफ़ा हो रहा है। आंकड़ों के मुताबिक 2020 में 2.3 मिलियन महिलाओं को स्तन कैंसर का पता चला था और 685,000 महिलाओं की मौत कैंसर के कारण हुई थी। यह आंकड़ा इसलिए ज्यादा डराने वाला है क्योंकि स्तन कैंसर का डायग्नोस काफी देरी से होता है तब तक कैंसर कई चरणों को पार कर चुका होता है। अगर कैंसर का पता शुरूआती स्टेज में लग जाए तो आसानी से कैंसर से जंग जीती जा सकती है। स्तन कैंसर भी बाकी तरह के कैंसर की तरह ही खतरनाक होता है। प्रारंभिक चरण में इसका पता चल जाए तो इसका उपचार संभव है।
इस कैंसर के लक्षणों की बात करें तो ब्रेस्ट में होने वाली गांठ स्तन कैंसर के सामान्य लक्षण है। गांठ के अलावा भी ब्रेस्ट कैंसर के कुछ असामान्य लक्षण दिए गए हैं। इन लक्षणों को इग्नोर करना जानलेवा हो सकता है। आइए जानते हैं कि ब्रेस्ट कैंसर के कौन-कौन से लक्षण हो सकते हैं और उनकी पहचान कैसे करें।
निप्पल रेटरेक्शन:
निप्पल का सिकुड़ना या अंदर की ओर निप्पल कैंसर के विकास का संकेत हो सकता है। इस स्थिति में निप्पल बाहर की ओर नहीं बल्कि अंदर होते हैं। ये स्थिति एक या तो दोनों स्तनों में हो सकती है। जबकि इसके पीछे कई कारण होते हैं जैसे बैक्टीरियल इन्फेक्शन, बर्थ डिफेक्ट या मैमरी डक्ट एक्टेसिया,ब्रेस्ट कैंसर के मामले में निप्पल अचानक से उलटा हो जाता है। निप्पल के रंग और रूप में भी बदलाव हो जाता है।
स्किन में गड्ढा होना:
स्किन डिंपलिंग का मतलब है जब निप्पल की स्किन संतरे के छिलके की तरह सूखी हुई महसूस हो। यह निप्पल की स्किन की सामान्य बनावट से काफी अलग है। डिंपल वाली स्किन सूजन वाले स्तन कैंसर का संकेत है।
जलन का अहसास होना:
अगर आपके ब्रेस्ट गर्म और सूजे हुए महसूस होते हैं तो यह ब्रेस्ट कैंसर के कारण हो सकते हैं। यह इंफ्लामेटरी ब्रेस्ट कैंसर का संकेत है, जिसमें स्किन डिंपलिंग एक प्रमुख संकेत है। इस स्थिति में ब्रेस्ट में कोमलता महसूस होती है और ब्रेस्ट में तेज दर्द भी महसूस होता है।
निप्पल से डिस्चार्ज होना:
निप्पल से निकलने वाला डिस्चार्ज खूनी तरल पदार्थ हो सकता है या फिर जब आप स्तनपान नहीं करा रही हों तब भी निप्पल से दूध जैसा लिक्विड निकल रहा हो तो ये कैंसर के लक्षण हो सकते हैं। निप्पल डिस्चार्ज अन्य कारणों से भी हो सकता है लेकिन अगर यह अधिक समय तक बना रहता है तो इसका टेस्ट जरूर करवाएं।
ये जानना भी है जरूरी:
ब्रेस्ट में गांठ होना स्तन कैंसर के प्रमुख संकेतों में से एक है। हालांकि ब्रेस्ट में गांठ बनने के कई कारण होते हैं और इनमें से कई ऐसे कारण है जिसमें कैंसर शामिल नहीं हैं। स्तन कैंसर शरीर के अन्य भागों में फैल सकता है। पहली साइट जहां स्तन कैंसर फैलता है, वह है बांह के नीचे लिम्फ नोड्स। समय के साथ यह फेफड़े,लीवर, मस्तिष्क और हड्डियों में फैल सकता है।