कोरोना के इस दौर में कोई भी व्यक्ति खांसता है तो सबसे पहले कोरोना वायरस का लक्षण ही सबके दिमाग में आता है। बता दें कि सूखी खांसी सीडीसी द्वारा बताए गए कोरोना वायरस के लक्षणों में से एक है। हालांकि, जरूरी नहीं है कि अगर आप खांसते हैं तो ये इस घातक वायरस का ही सिंप्टम हो। खांसी होने के पीछे कई कारण हो सकते हैं। आमतौर पर लोगों को खांसी इसलिए होती है ताकि बलगम या फिर कोई एलर्जिक एलिमेंट शरीर से बाहर निकल सके। हालांकि, कई बार खांसी किसी इंफेक्शन या फिर संक्रमण का संकेत भी देता है। ऐसे में बार-बार होने वाली खांसी को हल्के में लेने की भूल नहीं करनी चाहिए। आइए जानते हैं क्यों होती है बार-बार खांसी-

बलगम के साथ वाली खांसी: कफ के साथ होने वाली खांसी को गीली खांसी कहा जाता है। इस स्थिति में नाक बहना व थकान भी आम है। इस तरह की खांसी उन लोगों को हो सकती है जिन्हें चेस्ट इंफेक्शन की शिकायत हो सकती है। इसके अलावा, अस्थमा, ब्रोंकाइटिस और क्रॉनिक ऑब्सट्रक्टिव पल्मनरी डिजीज के मरीजों को भी गीली खांसी की परेशानी हो सकती है।

सूखी खांसी: सांस की नली में सूजन होने पर अक्सर लोगों को सूखी खांसी होने लगती है। ऐसे में लोगों के गले में खराश महसूस होती है जिसकी वजह से खांसी होने लगती है। आमतौर पर इस तरह की खांसी सर्दी या फ्लू के ठीक होने के कुछ समय बाद खुद ही नॉर्मल हो जाती है। हालांकि, अगर लोगों की सूखी खांसी ठीक नहीं हो रही है तो इसके पीछे कई कारण हो सकते हैं। अगर किसी व्यक्ति का टॉन्सिल बढ़ा हुआ रहे तो भी उसे बार-बार सूखी खांसी हो सकती है। इसके अलावा, सूखी खांसी कोरोना वायरस का भी एक अहम लक्षण है। वहीं, किसी एलर्जी या साइनस के मरीजों में भी सूखी खांसी पाई जाती है।

डॉक्टर को कब दिखाएं: अगर आपकी खांसी खुद ठीक न हो रही हो तो आप डॉक्टर से परामर्श जरूर करें। 8 सप्ताह से अधिक समय तक अगर आप खांसी से पीड़ित हैं तो डॉक्टर से जरूर दिखाएं। अगर खांसी में बलगम के साथ खून आता हो तो भी डॉक्टर से मिलने की सलाह दी जाती है। इसके अलावा, खांसी के साथ अगर शरीर का तापमान भी बढ़ा हुआ महसूस हो तो डॉक्टर को बताएं। वहीं बच्चों में अगर 3 सप्ताह से अधिक दिनों तक खांसी रहे तो चिकित्सक की सलाह लें। यदि खांसी के साथ बच्चों की त्वचा का रंग बदल रहा हो तो भी तुरंत बाल विशेषज्ञ को दिखाएं। इसके अलावा, खाना निगलने और चलने या बात करने में दिक्कत होने पर भी बच्चों को  डॉक्टर से दिखाना चाहिए।