ह्यूमन बॉडी में मौजूद हर एक अंग बेहद महत्वपूर्ण है। वहीं, शरीर के इन्हीं जरूरी अंगों में से एक लिवर कई कार्यों में अहम भूमिका निभाता है। ऐसे में लिवर का स्वस्थ रहना बेहद जरूरी हो जाता है। हालांकि, आज के समय में खराब खानपान और अनहेल्दी लाइफस्टाइल के चलते कम उम्र में ही लोगों को लिवर से जुड़ी समस्याएं हो रही हैं। चिंता की बात यह है कि कई बार संकेत मिलने पर भी हम लिवर से जुड़ी परेशानियों का पता लगाने में चूक जाते हैं, जिससे समय के साथ ये परेशानियां और अधिक बढ़ती चली जाती हैं।
आपको बता दें कि लिवर में दिक्कत होने पर हमारा शरीर कई तरह के संकेत देता है। खासकर हमारे पैरों में लिवर डिजीज के लक्षण पहले नजर आने लगते हैं। इसी कड़ी में इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे ही लक्षणों के बारे में बता रहे हैं।
पैरों में नजर आने वाले इन लक्षणों को ना करें नजरअंदाज
हर समय तलवों पर खुजली रहना
हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक, अगर आपको समय-समय पर पैरों के तलवों में खुजली का अहसास होता है, तो ये हेपेटाइटिस की ओर इशारा हो सकता है। बता दें कि हेपेटाइटिस लिवर से जुड़ी ऐसी बीमारी है, जो वायरल इन्फेक्शन के कारण होती है। इस बीमारी में लिवर में सूजन आ जाती है। वहीं, समय के साथ ये समस्या गंभीर रूप लेकर आपको अस्पताल तक का रुख करने को मजबूर भी कर सकती है।
तलवों में दर्द रहना
खुजली से अलग पैर के तलवों में दर्द भी लिवर से जुड़ी परेशानियों की ओर इशारा करता है। दरअसल, लिवर की मदद से बॉडी में मौजूद विषाक्त पदार्थ बाहर निकलते हैं लेकिन जब लिवर सही ढंग से काम नहीं कर पाता है तो, बॉडी के निचले भाग में इन विषाक्त पदार्थों का निर्माण होने लगता है, जिससे पेरिफेरल एडिमा की समस्या व्यक्ति को घेरना शुरू कर देती है। इसके चलते तलवों में दर्द रहना आम बात है। इसके अलावा लिवर सिरोसिस में भी पैरों में वैरिकाज़ नसों का निर्माण होने लगता है, जिससे भी दर्द की समस्या हो सकती है। ऐसे में अगर आपको भी हर वक्त इस तरह की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, तो एक बार लिवर की जांच जरूर करा लें।
तलवों में सुन्नपन और झनझनाहट महसूस होना
इन सब के अलावा अगर आपको बार-बार तलवों में सुन्नपन और झनझनाहट महसूस होती है, तो इसे भी नजरअंदाज करना सेहत पर भारी पड़ सकता है। एक्सपर्ट्स के मुताबिक, हेपेटाइटिस सी इन्फेक्शन के कारण आपको पैरों में सुन्नता, झुनझुनी जैसी परेशानियां हो सकती है। इस समस्या को पेरेस्टेसिया के नाम से भी जाना जाता है।
Disclaimer: आर्टिकल में लिखी गई सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य जानकारी है। किसी भी प्रकार की समस्या या सवाल के लिए डॉक्टर से जरूर परामर्श करें।