Janhvi Kapoor: अगर बॉलीवुड में ऐसा कोई स्टार है जो अपने वर्कआउट सेशन को कभी नहीं छोड़ता, तो वह कोई और नहीं बल्कि जान्हवी कपूर हैं। धड़क स्टार एक शौकीन फिटनेस प्रेमी है और जब भी वह मुंबई में होती हैं, वह कभी भी अपने पिलेट्स सेशन को नहीं छोड़ती हैं। कभी-कभी जान्हवी जिम भी जाती हैं और वर्कआउट के दौरान पसीना भी बहाती हैं। PinkVilla ने बताया कि जान्हवी न्यूयॉर्क में बहन ख़ुशी और बोनी कपूर के साथ छुट्टियां मना रही हैं, ऐसे में भी वह अपने वर्कआउट को मिस नहीं कर रही हैं और वह इस बात का ध्यान रख रही हैं कि कैसे वह कैलोरी बर्न कर सकें।

हाल ही में जाह्नवी ने न्यूयॉर्क में जिम में वर्कआउट करते हुए अपनी एक वीडियो शेयर कि। वर्कआउट के दौरान उन्होंने एक काले रंग की स्पोर्ट्स ब्रालेट और जॉगर्स शॉर्ट्स पहने हुए हैं। जान्हवी ने अपनी पुल-अप करते हुए वीडियो शेयर की। उन्होंने अपनी इस वीडियो के जरिए अपने फैन्स को मोटिवेट करने में कोई कसर नहीं छोड़ी।

इस वीडियो के जरिए जाह्नवी ने लोगों को इस बात को बताया कि अगर आप फिट और हेल्दी रहना चाहते हैं तो आप किसी भी जगह वर्कआउट कर सकते हैं। इसके लिए आपको जिम जाने कि या फिर हेवी वर्कआउट करने की जरूरत नहीं होती है। आप कही भी पुलअप और पुश-अप्स कर सकते हैं। इससे आपका शरीर ना सिर्फ टोन्ड रहता है बल्कि हेल्दी भी रहता है।

इस बीच, काम की बात करें तो, जाह्नवी कार्तिक आर्यन और लक्ष्य के साथ दोस्ताना 2 की शूटिंग को खत्म करने में व्यस्त हैं। इसके अलावा, जाह्नवी गुंजन सक्सेना-द कारगिल गर्ल में दिखाई देंगी, जो 1999 के कारगिल युद्ध के दौरान युद्ध क्षेत्र में जाने वाली पहली महिला वायु सेना पायलट के जीवन पर आधारित है। फिल्म के कुछ पोस्टर जारी किए गए हैं। इसमें जान्हवी के पिता और भाई के रूप में पंकज त्रिपाठी और अंगद बेदी भी हैं। शरण शर्मा द्वारा निर्देशित और करण जौहर द्वारा निर्मित यह फिल्म 13 मार्च, 2020 को रिलीज़ होने की उम्मीद है।

(और Health News पढ़ें)