भारतीय मूल की एक अमेरिकी प्रोफेसर और उनकी टीम ने एक ‘सुपर कंडोम’ विकसित किया है जो खतरनाक एचआईवी वायरस के संक्रमण को रोकने में मददगार साबित हो सकता है और यौन सुख बढ़ा सकता है। अमेरिका के ‘टेक्सास ए एंड एम यूनिवर्सिटी’ में महुआ चटर्जी और उनकी टीम ने ऐसा नॉन-लेटेक्स कंडोम विकसित किया है जो न सिर्फ अनचाहे गर्भ को रोक सकता है बल्कि एचआईवी के खिलाफ वैश्विक लड़ाई में मददगार साबित हो सकता है।
इस विश्वविद्यालय में प्रोफेसर महुआ ने कहा, ‘‘हम एचआईवी के संक्रमण को रोकने के लिए न सिर्फ बेहतरीन सामाग्री बना रहे हैं बल्कि इसका मकसद यह भी है कि संक्रमण से निजात दिलाई जाए।’’ महुआ उन 54 लोगों में शामिल हैं जिनको बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन ने ‘वैश्विक स्वास्थ्य में बड़ी चुनौतियां’ नामक अनुदान दिया है।