Deepika Padukone fitness, workout, diet, diet plan, yoga, exercise, running: दीपिका पादुकोण के ना सिर्फ एक्टिंग के फैन्स हैं बल्कि उनकी फिटनेस के भी फैन हैं। बॉलीवुड की बाकी एक्ट्रेस की तरह दीपिका पादुकोण भी काफी फिटनेस फ्रीक हैं। डाइट से लेकर वर्कआउट तक दीपिका स्लिम रहने के लिए हर एक बात का ध्यान रखती हैं। हालही में सेलिब्रिटी फिटनेस ट्रेनर यासमिन कराचीवाला ने बताया कि किस प्रकार दीपिका अपनी फिटनेस का ध्यान रखती हैं। साथ ही वह फिट रहने के लिए क्या खाती हैं और उनका डाइट प्लान क्या है। कई महिलाएं दीपिका जैसी फिगर की चाह रखती हैं। ऐसे में उनके द्वारा फॉलो की जानी वाली डाइट का आप भी पालन करें ताकि खुद को स्लिम फिट रख सकें।
आइए जानते हैं दीपिका के डाइट प्लान के बारे में जिनको फॉलो कर के वह इतनी फिट और स्लिम दिखती हैं-
ब्रेकफास्ट: लो-फैट मिल्क, दो अंडे का सफेद हिस्सा और डोसा, रवा उपमा
लंच: रोटी, ताजी सब्जियां और ग्रील्ड फिश
शाम का नाश्ता: फिल्टर कॉफी, नट्स और ड्राई फ्रूट्स
रात का खाना: सब्जियां, रोटी, ग्रीन सलाद और सीजनल फ्रूट्स। इसके अलावा साथ में नारियल पानी और ताजे फलों के जूस। मीठे में डार्क चॉकलेट
यास्मिन ने इस बात को बताते हुए कोट किया कि कैसे दीपिका पादुकोण का यह डाइट प्लान उनके लिए वर्क करता है। यास्मिन ने बताया कि, “उन्हें बहुत अच्छी तरह पता है कि कैसे खुद को शेप में रखा जाता है। उन्हें इस बात की भी अच्छी तरह जानकारी है कि फिट और स्लिम रहने के लिए क्या खाना चाहिए और क्या नहीं। इसके अलावा यदि दीपिका चीट डे कर लेती हैं तो अगले दिन उसे बहुत अच्छी तरह बैलेंस भी करती हैं।” यास्मिन ने यह भी बताया कि, “अगर दीपिका को बहुत अधिक भूख भी लगती है तो भी वह हल्का खाना ही पसंद करती हैं।”
(और Health News पढ़ें)