आज के समय में यूरिक एसिड का बढ़ना एक आम समस्या बन गई है। अमूमन हर उम्र का व्यक्ति आज हाई यूरिक एसिड की परेशानी से जूझ रहा है। इसके चलते धीरे-धीरे लोगों की हड्डियां अंदर से कमजोर होने लगी हैं, साथ ही इसका सीधा असर हमारी किड़नी पर भी पड़ता है। हाई यूरिक एसिड की समस्या से जूझ रहे व्यक्ति के लिए हिलना-डुलना तक दूभर हो जाता है। हर एक कदम जमीन पर रखने के बाद उनके मुंह से दर्द भरी आह निकल जाती है। ऐसे में समय रहते अगर इस समस्या को कंट्रोल में नहीं किया जाए, तो ये और भी गंभीर हो सकती है। इसी कड़ी में इस आर्टिकल में हम आपको बॉडी में यूरिक एसिड बढ़ने के कुछ शुरुआती लक्षणों के बारे में बताने जा रहे हैं। इन लक्षणों को पहचानकर ठीक समय पर सही इलाज की मदद से हाई यूरिक एसिड से निजात पाई जा सकती है।
क्या होता है यूरिक एसिड?
यूरिक एसिड हमारे खून में पाया जाने वाला एक अपशिष्ट उत्पाद है, जो प्यूरीन नामक रसायन के टूटने पर बनता है। आमतौर यूरिक एसिड किडनी द्वारा फिल्टर होकर यूरिन के जरिए शरीर से बाहर निकल जाता है। हालांकि, ज्यादा मात्रा में होने पर ये हड्डियों में क्रिस्टल के रूप में जमा होने लगता है। इसके चलते हड्डियों के बीच में गैप हो जाता है, हड्डियां बेहद कमजोर हो जाती हैं और व्यक्ति को चलने फिरने में भी परेशानी का सामना करना पड़ता है। ऐसे में कई बार व्यक्ति को अस्पताल तक का रुख करना पड़ता है।
क्या है शुरुआती लक्षण?
बता दें कि शरीर में हाई यूरिक एसिड होने पर कुछ शुरुआती लक्षण दिखाई देते हैं। जैसे-
- शरीर में सामान्य से अधिक यूरिक एसिड होने पर किडनी इसे फिल्टर नहीं कर पाती है। ऐसे में ये हड्डियों के पास जमा होने लगता है। इससे जोड़ों में रेडनेस आ जाती है। यानी अगर आपको बिना वजह अपने घुटनों, जोड़ों या कोहनी के आसपास लालिमा दिख रही है, तो बिना देरी किए डॉक्टर से जांच कराएं। ये हाई यूरिक एसिड की ओर संकेत है।
- इसके अलावा अगर आपको बिना किसी चोट के एड़ियों, उंगलियों या घुटनों में तेज दर्द का अहसास हो, तो ये भी हाई यूरिक एसिड के लक्षण हो सकते हैं।
- यूरिक एसिड के क्रिस्टल जोड़ों में जमा होने पर जोड़ों में बेवजह सूजन महसूस होती है। इसे गाउट कहा जाता है।
- हाई यूरिक एसिड में किडनी के काम ना करने पर पेशाब से जुड़ी समस्याएं हो सकती हैं। इससे किडनी में पथरी भी हो सकती है।
- अगर आपको कम उम्र में भी थोड़ी दूर चलने या कई बार हिलने-डुलने में भी परेशानी की सामना करना पड़ रहा है, तो ये भी हाई यूरिक एसिड के चलते हो सकता है।
- इन सब के अलावा हई यूरिक एसिड के मरीजों को हाथ-पैरों में जलन, उंगलियों में असहनीय दर्द, अकड़न और पेशाब करते वक्त यूरिनरी ट्रैक्ट में जलन की परेशानी भी हो सकती है।
अगर आपको ये लक्षण दिखें, तो सतर्क हो जाएं और डॉक्टर से सलाह जरूर लें।
क्यों बढ़ जाता है यूरिक एसिड?
जैसा की ऊपर बताया गया है, जब किडनी की फिल्टर करने की क्षमता कमजोर हो जाती है, तो इससे टॉक्सिक पदार्थ फ्लश आउट नहीं हो पाते हैं। इस कारण खून में यूरिक एसिड लेवल बढ़ जाता है। इसके अलावा खराब जीवनशैली, धूम्रपान, शराब का अधिक सेवन, मोटापा, जंक फूड, प्यूरीन फूड्स की अधिकता और कुछ खास तरह की दवाइयों का सेवन भी यूरिक एसिड के बढ़ने के लिए जिम्मेदार हो सकता है।
Disclaimer: आर्टिकल में लिखी गई सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य जानकारी है। किसी भी प्रकार की समस्या या सवाल के लिए डॉक्टर से जरूर परामर्श करें।