बीते कुछ समय से कार्डियक अरेस्ट और हार्ट अटैक से हुई मौत के मामलों में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिली है। इनमें भी खासकर कम उम्र के युवा हार्ट अटैक का शिकार ज्यादा हुए हैं। कारण है आज का बेहद खराब लाइफस्टाइल और अनहेल्दी खानपान। इसके चलते समय के साथ दिल की नसों में ब्लॉकेज बढ़ने लगता है, जिसे एट्रियोवेंट्रिकुलर ब्लॉक या कंडक्शन डिसऑर्डर के नाम से भी जाता है। इस तरह की समस्या होने पर हार्ट के इलेक्ट्रिकल सिस्टम में खराबी आने लगती है। इसका असर व्यक्ति के हार्ट की नसों में ब्लड सर्कुलेशन पर पड़ता है, हृदय रक्त को सही तरीके से पंप नहीं कर पाता है, जो जानलेवा साबित होता है।
हालांकि, राहत की बात यह है कि इस तरह की स्थिति में शरीर में कुछ लक्षण नजर आने लगते हैं, जिन्हें समय रहते पहचानकर, सही इलाज के साथ इस खतरे को टाला जा सकता है। वहीं, हार्ट अटैक के लक्षण सिर्फ सीने के आसपास नहीं बल्कि शरीर के किसी भी हिस्से में हो सकते हैं और इसमें आपके पैर भी शामिल हैं। इस लेख में हम आपको पैरों और उनके आसपास महसूस होने वाले कुछ ऐसे ही लक्षणों के बारे में बता रहे हैं, जो आमतौर पर हार्ट अटैक का संकेत भी हो सकते हैं।
इन लक्षणों को पहचानकर तुरंत करा लें जांच
हर समय सूजन रहना
अगर आपको बिना किसी वजह पैरों और उनके आसपास के हिस्सों में हर समय सूजन रहती है, साथ ही ऐसा लंबे समय से हो रहा है, तो ये हार्ट से जुड़ी परेशानी की ओर इशारा हो सकता है। दरअसल, हार्ट में किसी तरह की परेशानी होने पर ये शरीर में ब्लड को प्रभावी रूप से पंप करना बंद कर देता है। इसके चलते ब्लड शरीर के निचले हिस्से में जमा होने लगता है और क्योंकि हार्ट की पंप करने की क्षमता कमजोर पड़ जाती है, ऐसे में रक्त वापस हार्ट तक पहुंच नहीं पाता है। ऐसी स्थिति में पैरों में सूजन बढ़ जाती है।
पैर नीले पड़ जाना
कई बार सूजन से अलग पैर या उसके आसपास के हिस्सों का अचानक नीले पड़ जाना भी भविष्य में आने वाले हार्ट अटैक का संकेत हो सकता है। हृदय के ठीक तरह से काम न कर पाने की स्थिति में शरीर के निचले हिस्सों तक पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन युक्त रक्त नहीं पहुंच पाता है, जिससे उस हिस्से की त्वचा नीली पड़ने लगती है। ऐसा महसूस होने पर तुरंत डॉक्टर से सलाह लें, इस स्थिति में लापरवाही जान पर भारी पड़ सकती है।
पैरों में कमजोरी
अगर आप हार्ट पेशेंट हैं या आपके परिवार में हार्ट से जुड़ी किसी भी तरह की परेशानी की कोई हिस्ट्री रही है, तो खासकर पैंरों में नजर आने वाली कमजोरी को नजरअंदाज न करें। अगर आपको बिना किसी शारीरिक गतिविधि के हर समय पैरों में दर्द रहता है, लंबे समय के लिए पैर सुन्न पड़ जाते हैं, चलते समय पैर लड़खड़ा रहे हैं या अधिक कमजोर महसूस हो रहे हैं, तो ये तमाम हार्ट से जुड़े खतरे के लक्षण हो सकते हैं। इस स्थिति में भी अधिक देरी किए बिना जांच कराना जरूरी हो जाता है।
Disclaimer: आर्टिकल में लिखी गई सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य जानकारी है। किसी भी प्रकार की समस्या या सवाल के लिए डॉक्टर से जरूर परामर्श करें।