हार्ट अटैक एक ऐसी बीमारी है जिससे प्रभावित 95 फीसदी लोग अस्पताल जाने में बहुत देर कर देते हैं। उनके अस्पताल में देर से जाने का कारण हार्ट अटैक के लक्षणों को पहचानने में देरी करना है। दिल की बीमारी न सिर्फ देश में तेजी से पनपने वाली बीमारी है बल्कि दुनिया भर में दिल से जुड़े मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। भारत में सबसे ज्यादा दिल के रोगी है। भारत में हर दस सेकंड में 1 दिल के मरीज की मौत होती है। हार्ट की बीमारी में अगर समय रहते लक्षणों को पहचान लिया जाए तो एक बड़े हादसे से बचा जा सकता है। हार्ट की बीमारी में सिर्फ दिल में ही दर्द नहीं होता बल्कि बॉडी में और भी कई बदलाव होते हैं, इस साइंस को समझना बेहद जरूरी है।

एम्स के पूर्व कंसल्टेंट और साओल हार्ट सेंटर के फाउंडर एंड डायरेक्टर और प्रसिद्ध कार्डियोलॉजिस्ट  डॉ बिमल झांजर ने बताया हार्ट अटैक जब आता है जब दिल का एक हिस्सा मरने लगता है, क्योंकि उस समय 100 फीसदी ब्लॉकेज हो जाती है। जब आर्टिरीज में 100 फीसदी ब्लॉकेज होती है तो बॉडी में तकलीफ होना शुरू हो जाती है।

जब किसी एक कोरोनरी आर्टरी जो दिल को खून पहुंचाती है में 100% ब्लॉकेज होती है, तो वहां से ब्लड फ्लो पूरी तरह रुक जाता है। अगर उस हिस्से को सपोर्ट करने वाली कोई कोलैटरल आर्टरी (बाईपास रास्ता) नहीं है तो उस एरिया के हार्ट टिश्यू को ऑक्सीजन नहीं मिलती और वो डैमेज होना शुरू हो जाते है,  यही हार्ट अटैक कहलाता है। हार्ट अटैक आया है इसकी पहचान बॉडी में दिखने वाले कुछ लक्षणों से की जाती है। आइए एक्सपर्ट से जानते हैं कि हार्ट अटैक आने पर बॉडी में कौन-कौन से लक्षण दिखते हैं।

चेस्ट पेन और बेचैनी होना

हार्ट अटैक आने पर चेस्ट में बीचो बीच दर्द होने लगता है। ये दर्द दिल के पास होता है। ज्यादातर मामलों में दर्द सीने के बीचों बीच या साइड में होता है। ये दर्द एक दो मिनट के लिए होता है और फिर चला जाता है। जैसे ही ये दर्द होने लगे तुरंत डॉक्टर को दिखाएं।

कमजोरी और सिर दर्द होता है

जैसी हार्ट अटैक आता है वैसे ही शरीर में बेहद कमजोरी महसूस होती है और सिर दर्द की परेशानी होती है। कई मरीजों को बेहोशी भी हो सकती है।

ठंडा पसीना आना

कई मरीजों को हार्ट अटैक आने पर ठंडा पसीना आने लगता है। पसीना पानी की तरह बॉडी से बहने लगता है। इस तरह की घबराहट और बेचैनी को तुरंत समझना जरूरी है।

जबड़े में होता है दर्द

हार्ट अटैक आने पर जबड़े के पास बेहद दर्द होता है। ये दर्द गर्दन से लेकर कमर तक में हो सकता है। कई बार ये दर्द दोनों हाथों और कंधों में भी हो सकता है।

सांस फूलना

चेस्ट डिसकंफर्ट यानी चेस्ट में अजीब सी बेचैनी होना भी हार्ट अटैक के लक्षण होते हैं। इस बेचैनी के साथ सांस फूलता है, सांस लेने में तकलीफ होती है।

शरीर में होती है ताकत की कमी

हार्ट अटैक आने पर बॉडी में पावर महसूस नही होती, महिलाओं में ये परेशानी ज्यादा देखने को मिलती है।

वोमिटिंग होना

हार्ट अटैक होने से पहले सिर चकराने लगता है और वोमिटिंग जैसी फीलिंग आती है। इस समय पेट में गढ़बढ़ जैसी परेशानी होती है।

कैसे पता लगाएं हार्ट अटैक के हैं ये लक्षण

हार्ट अटैक का पता लगाने के लिए आप अस्पताल में जाकर दो टेस्ट करा सकते हैं। troponin I or troponin T टेस्ट करा सकते हैं। ये टेस्ट हार्ट अटैक की पुष्टि करते हैं। ECG की मदद से भी हार्ट अटैक का पता लगाया जा सकता है। हार्ट अटैक के लक्षणों को जल्दी पहचान कर दिल को बचाया जा सकता है।

जो भी आप खाते हैं वो पेट में भरा रहता है तो इन 2 चीजों से बढ़ाएं हाज़मा, ब्लोटिंग और गैस से मिलेगा छुटकारा, एक्सपर्ट से जानिए कैसे। पूरी जानकारी के लिए आप लिंक पर क्लिक करें।