आपने कई बार गौर किया होगा कि जब हमारी कोहनी (Elbow) जाने-अनजाने में किसी चीज जैसे कुर्सी, टेबल आदि से टकरा जाती है, तो उस समय एक अजीब सी झनझनाहट महसूस होती है। आमतौर पर शरीर के अन्य हिस्सों के टकराने पर ऐसा महसूस नहीं होता है। कोहनी से अलग अगर आपके हाथ-पैर या शरीर को कोई भी अंग किसी चीज से टकरा जाते हैं तो उस जगह पर तेज दर्द होना शुरू हो जाता है, जबकि कोहनी के टकराने पर दर्द की बजाए एक करंट जैसा महसूस होता है। बच्चे हों या बड़े, अपने जीवन में इस अनुभव को हर किसी ने महसूस किया होगा लेकिन क्या कभी आपने सोचा है कि इसके पीछे की वजह क्या है? सिर्फ कोहनी के टकराने पर ही ऐसा क्यों होता है? अगर नहीं तो आज हम आपको इसी के बारे में बताने जा रहे हैं।

क्या है वजह?

वजह जानने से पहले बता दें कि कोहनी की जिस हड्डी के टकराते ही हमें करंट जैसा महसूस होता है, उसे आम बोलचाल में ‘फनी बोन’ (Funny Bone) कहा जाता है। जबकि मेडिकल साइंस की भाषा में इसे ‘अल्नर नर्व’ (Ulnar Nerve) कहते हैं। यह नर्व हमारी गर्दन, कंधे और हाथों से गुजरती हुई कलाई तक जाती है और यहां से बटकर रिंग फिंगर से होते हुए छोटी उंगली पर खत्म हो जाती है।

क्या होता है अल्नर नर्व का काम?

बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, इंसान के शरीर में अल्नर नर्व का काम दिमाग से मिलने वाले संदेश को शरीर के बाकी अंगों तक लाना और ले जाना होता है।

शरीर के पूरे नर्वस सिस्टम की तरह ही अल्नर नर्व का भी ज्यादातर हिस्सा हड्डियों, मज्जा और जोड़ों के बीच सुरक्षित होता है, लेकिन कोहनी से गुजरने वाला हिस्सा केवल त्वचा और फैट से ढका होता है। इसी कड़ी में जब इंसान की कोहनी किसी चीज से टकराती है तो सीधा इस नर्व पर झटका लगता है और हमें करंट जैसा फील होता है। यानी जब यह दबाव अचानक से सीधा आपकी नर्व पर पड़ता है तो आपको तेज झनझनाहट, करंट, गुदगुदी और दर्द का मिलाजुला एहसास होता है।

कैसे पड़ा फनी बोन नाम?

रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि चूंकि इस बोन के टकराने से कई बार गुदगुदी जैसा महसूस होता है, इसलिए कई लोगों का मानना है कि इसे फनी बोन नाम दिया गया है। हालांकि, मेडिकल साइंस की भाषा में इसकी एक अलग वजह बताई गई है, वो ये कि अल्नर नर्व हमारी बांह की हड्डी से होकर गुजरती है जिसे मेडिकल लैंग्वेज में ‘ह्यूमर्स’ कहा जाता है। वहीं, ह्यूमर्स ‘ह्यूमरस’ (मजेदार) से मिलता-जुलता शब्द है। इसी समानता के चलते अल्नर नर्व को फनी बोन नाम दिया गया है।