हम हमेशा से कुछ फूड्स का एक साथ सेवन करते हैं। इन फूड्स का एक साथ सेवन करना आपको काफी पसंद भी होता है। पर क्या आपको पता है जिन फूड्स का सेवन आप लंबे समय से एक साथ करते आ रहे हैं वह आपके स्वास्थ्य को भी नुकसान पहुंचा सकते हैं या पहुंचा रहे होते हैं। उन फूड्स का एक साथ सेवन करना फायदेमंद होता है जो एक साथ पच भी जाएं और आपके पाचन तंत्र को प्रभावित भी ना करें। मगर आप अंजाने में ही कुछ ऐसे फूड्स का सेवन कर रहे होते हैं जो आपके स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचा रहे होते हैं और आपको पता भी नहीं होता है। तो आइए आपको उन फूड्स के बारे में बताते हैं जिनका एक साथ सेवन कभी ना करें।

भोजन और पानी:
खाने के साथ पानी पीना आपके स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होता है। पानी आपके पेट के एसिड को डायल्यूट कर देता है जिसकी वजह से भोजन से मिलने वाले प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट और फैट्स का प्रभाव कम हो जाता है इसलिए हमेशा खाने से 10 मिनट पहले पानी पी लें।

दही और फल:
दही में बहुत सारे बैक्टीरिया होते हैं जो फल में मौजूद चीनी से मिल जाते हैं। जिसके परिणामस्वरुप आपके शरीर में विषाक्त पदार्थ की मात्रा बढ़ जाती है और जुकाम और एलर्जी जैसी कई समस्याएं हो सकती हैं।

दूध और केला:
सभी को बनाना मिल्क शेक बहुत पसंद होता है। पर किसी को इससे होने वाले नुकसानों के बारे में नहीं पता होता है। केले और दूध के सेवन से शरीर में विषाक्त पदार्थ बनने लगते हैं जिसकी वजह से दिमाग की गति भी कम हो जाती है।

मीट और टमाटर:
बहुत से लोगों को मीट के साथ मैश या ग्रिल करे हुए टमाटर का सेवन पसंद होता है। मगर इन दोनों खाद्य पदार्थों का एक साथ सेवन आपके लिए पाचन संबंधी समस्याएं पैदा सकता है। इनमें कम मात्रा में फाइबर होता है जिसकी वजह से पेट से संबंधित समस्याएं होने लगती हैं।

ऑलिव ऑयल और नट्स:
ऑलिव ऑयल और नट्स का एक साथ सेवन आपको बीमार कर सकता है। क्योंकि इनमें नट्स में मौजूद प्रोटीन और ऑलिव ऑयल में मौजूद फैट मिल नहीं पाते हैं। जिसकी वजह से कई पाचन संबंधी समस्याएं हो सकती हैं।