Home Remedies for Toothache: जीवन में कभी न कभी लोगों को दांत में दर्द की परेशानी से जरूर जूझना पड़ता है। इसके अलावा, कभी कुछ ठंडा-गर्म खा लेने से तो कभी किसी इंफेक्शन की वजह से लोग दांत दर्द की समस्या से जूझते हैं। ओरल हाइजीन का पालन नहीं करने से भी दांतों में दर्द होने लगता है। कई बार ये दर्द असहनीय हो जाता है जिसे नजरअंदाज करना संभव नहीं है। कई बार तो दर्द इतना बढ़ जाता है कि बात करने तक में दिक्कत हो जाती है। इसके कारण बोलने और खाने-पीने में भी परेशानी हो जाती है। र्फ इतना ही नहीं, दांत दर्द कई बार सिर व कान में दर्द का भी कारण बनता है। ऐसे में इससे निजात पाने के लिए लोग तमाम तरीके अपनाते हैं। होम्योपैथिक उपायों का इस्तेमाल करके भी दांत दर्द से छुटकारा पाया जा सकता है। आइए जानते हैं –

अर्निका: जो लोग होम्योपैथिक दवाइयों का सेवन करते हैं, वो इस बात से परिचित हैं कि अर्निका खाने की सलाह स्वास्थ्य विशेषज्ञ दर्द से राहत दिलाने में देते हैं। माना जाता है कि मसूड़ों में होने वाला दर्द (जो कई बार दांत निकलवाने और दांतों की फिलिंग की वजह से होती है) से आराम दिलाने में अर्निका को बेहद कारगर माना जाता है। होम्योपैथिक इलाज में अर्निका को पेन किलर के तौर पर इस्तेमाल किया जाता है।

प्लांटैगो: ये एक झाड़ीनुमा पौधा होता है जो दांत दर्द और कमजोर दात-मसूड़ों को ताकत देता है। कई बार दांतों में अत्यधिक दर्द होने पर गालों में सूजन आ जाती है। उसे कम करने और दर्द को दूर करने में प्लांटैगो कारगर साबित होता है। यदि कोई दांत खोखले हो गए हों तो उस प्रभावित जगह पर इसके इस्तेमाल से लाभ होगा। साथ ही, जिन लोगों को मुंह में अधिक लार आने की शिकायत है, उन्हें भी इसे यूज करना चाहिए।

मर्क सोल: सांस से बदबू आने या फिर मुंह से ज्यादा लार आने के कारण भी दांत में दर्द की परेशानी हो सकती है। इस दिक्कत को दूर करने में मर्क सोल का इस्तेमाल कारगर साबित हो सकता है। इस दवा की मदद से मसूड़ों में ब्लीडिंग और दांतों में सेंसिटिविटी की परेशानी भी दूर हो जाती है।