लीवर हमारी बॉडी का अहम हिस्सा है जो ब्लड में मौजूद टॉक्सिन को बॉडी से बाहर निकालता है। लीवर हमारी बॉडी का पावर हाउस है जो भोजन में मौजूद सभी पोषक तत्वों जैसे विटामिन्स, मिनरल्स, एंटीऑक्सीडेंट्स आदि को अलग करता है। इन पोषक तत्वों को बॉडी की जरूरत के मुताबिक अलग-अलग अंगों तक पहुंचाने का काम लीवर का ही है। बॉडी के 500 से अधिक काम करने वाले लीवर की सेहत का दुरुस्त होना बेहद जरूरी है।

लीवर की बीमारियों में फैटी लीवर की बीमारी एक सामान्य स्थिति है, जिसमें लीवर में अधिक मात्रा में फैट जमा हो जाता है। हेल्दी लीवर में वसा का एक निश्चित स्तर होता है, लेकिन अगर यह मात्रा लीवर के वजन के 5-10% से अधिक हो जाती है, तो यह एक समस्या बन सकती है।

आंकड़े बताते हैं कि 7 से 30 फीसदी लोगों में समय के साथ फैटी लीवर के लक्षण और भी गंभीर होते जाते हैं। इन लक्षणों में लीवर पर सूजन, अक्सर उलटी जैसा महसूस होना, भूख बिल्कुल न लगना, खाना अच्छी तरह से नहीं पचना, अक्सर थकान महसूस होना, एकदम से कमजोरी महसूस होना, वजन घटना, पेट के ऊपरी भाग में सूजन होना शामिल है। आप जानते हैं कि फैटी लीवर होने के कुछ लक्षण हाथ और पैरों पर भी दिखते हैं। आइए जानते हैं कि कैसे फैटी लीवर के लक्षणों हाथ और पैरों पर भी दिखते हैं।

फैटी लीवर होने के हाथ-पैरों पर लक्षण:

नॉन एल्कोहलिक फैटी लीवर डिजीज का संबंध है उन लोगों से है जो बहुत कम या बिल्कुल भी शराब का सेवन नहीं करते। इन नॉन एल्कोहलिक लोगों के लीवर पर भी अधिक फैट जमा होने लगता है। इसमें बहुत ज्यादा मात्रा में लिवर की कोशिकाओं में फैट इकट्ठा हो जाता है। ज्यादातर मामलों में इस बीमारी के लक्षण स्थिति गंभीर होने तक नहीं दिखते।

क्लीवलैंड क्लिनिक के विशेषज्ञों का मानना ​​​​है कि इस बीमारी के बढ़ने से स्किन पर भी कुछ लक्षण दिखना शुरू हो जाते हैं। हाथ-पैरों पर होने वाली खुजली फैटी लीवर के संकेत हो सकते हैं। खुजली की ये परेशानी शाम को और रात को ज्यादा रहती है। हाथों और पैरों के तलवों पर खुजली फैटी लीवर की बीमारी का संकेत हो सकते हैं।

हाथों और पैरों में खुजली क्यों होती है?

हालांकि वैज्ञानिकों ने अभी तक लीवर की बीमारी से जुड़ी खुजली के कारण की पहचान नहीं की है। लेकिन कुछ विशेषज्ञों का मानना ​​है कि यह कई कारकों का परिणाम हो सकती है। उदाहरण के लिए लीवर की बीमारी वाले लोगों की स्किन के नीचे बाइल साल्ट के अधिक निर्माण के कारण होता है, जो हाथ-पैरों में खुजली होने के कारणों में से एक हो सकता है।

लीवर की बीमारी वाले लोगों को खुजली का अनुभव क्यों होता है, इसके पीछे एक और कारण है। ब्लड में सीरम एल्कालाइन फॉस्फाटेस एंजाइम की मौजूदगी की वजह से भी फैटी लीवर के मरीजों के हाथ-पैरों में खुजली की शिकायत रहती है। ये एंजाइम प्रोटीन को तोड़ने में मदद करता है।

  • इस बीमारी से बचाव के लिए वजन को कंट्रोल करें।
  • डाइट में कार्बोहाइड्रेट से परहेज करें।
  • डाइट में फलों और सब्जियों का जूस पीने से परहेज करें।
  • शराब से परहेज करें और नमक का सेवन कम करें।