दिल का धड़कना हमारे जिंदा रहने का सबूत है। दिल की धड़कन के थम जाने का मतलब है जिंदगी का थम जाना। हार्ट अटैक तब पड़ता है जब दिल में ब्लड का प्रवाह गंभीर रूप से कम हो जाता है या अवरुद्ध हो जाता है। यह रुकावट आमतौर पर दिल की धमनियों में वसा, कोलेस्ट्रॉल और अन्य पदार्थों के जमा होने के कारण होती है। जब नसों में चिपचिपा कोलेस्ट्रोल जमा होने लगता है तो उसकी वजह से ब्लड फ्लो अवरुद्ध होता है। ब्लड फ्लो की कमी दिल की मांसपेशियों के हिस्से को नुकसान पहुंचा सकती है या नष्ट कर सकती है।
पिछले एक से डेढ़ सालों में हार्ट अटैक के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हुई है। कम उम्र के युवा हार्ट अटैक के शिकार हो रहे हैं। हार्ट अटैक से रोजाना लगभग 18 मिलियन लोगों की मौत होती है और विशेषज्ञों के अनुसार यदि मरीजों को समय पर मेडिकल हेल्प मिल जाए तो इनमें से कई मौतों को रोका जा सकता था।
वेबएमडी के मुताबिक हार्ट अटैक के लक्षणों को पहचानना जरूरी है। अगर समय पर लक्षणों को पहचान लिया जाए तो समय पर सावधानी बरत के इस बीमारी के जोखिम से बचा जा सकता है। आइए जानते हैं कि हार्ट अटैक आने से पहले बॉडी में कौन-कौन से लक्षण दिखते हैं।
सीने के बीच में या उल्टी तरफ बहुत तेज दर्द
हार्ट अटैक आने से पहले सीने में ये सीने के बीच में बहुत तेज दर्द होता है। ये दर्द इतना तेज होता है कि ऐसा महसूस होता है जैसे किसी ने छाती को जकड़ लिया है। ये असहनीय दर्द इसलिए होता है क्योंकि हृदय की मांसपेशियों को ऑक्सीजन युक्त ब्लड की लगातार आपूर्ति की जरूरत होती है। जब यह आपूर्ति कम या अवरुद्ध हो जाती है तो इससे सीने में दर्द हो सकता है। इस दर्द की वजह से आपको ऐसा महसूस हो सकता है कि आप अपनी सांस नहीं ले पा रहे हैं। ऐसी स्थिति में आप तुरंत डॉक्टर को दिखाएं।
उल्टे हाथ में दर्द जो मुंह तक जाता है
हार्ट अटैक आने से पहले बॉडी में जो लक्षण दिखता है वो है उल्टे हाथ में दर्द होना। ये दर्द इतना ज्यादा होता है कि पीठ, गर्दन, जबड़े या पेट तक फैल सकता है। इसमें दर्द, भारीपन या दबाव जैसा महसूस हो सकता है। असामान्य पैटर्न पर नज़र रखें जैसे ये दर्द एक क्षेत्र से शुरू होकर दूसरे क्षेत्र में चला जाना। अगर सीने में दर्द या सांस लेने में तकलीफ हो रही है तो तुरंत आप डॉक्टर को दिखाएं।
सांस लेने में दिक्कत होना
अगर सीने में दर्द की वजह से सांस लेने में दिक्कत हो रही है तो ये हार्ट अटैक के लक्षण हो सकते हैं। सीने में दर्द या सांस लेने में तकलीफ होने पर तुरंत आप डॉक्टर को दिखाएं।
मितली और चक्कर आना
हार्ट अटैक आने से पहले मरीज को मितली हो सकती है और चक्कर आ सकते है। हालांकि मितली और चक्कर आना और भी कई बीमारियों की वजह हो सकता है। यदि आपको मितली आ रही है या चक्कर आ रहा है और आप हार्ट अटैक के बाकी लक्षणों को भी महसूस कर रहे हैं तो तुरंत आपको हार्ट स्पेशलिस्ट को दिखाने की जरूरत है।
बहुत अधिक पसीना आना
हार्ट अटैक आने से पहले मरीज को सीने में दर्द के साथ ही बहुत ज्यादा पसीना भी आता है। ये पसीना एक्सरसाइज और गर्मी की वजह से आने वाले पसीने से अलग होता है। यह पसीना ठंडा और चिपचिपा हो सकता है। अगर आपको अत्यधिक पसीना अन्य लक्षणों के साथ होता है, तो तुरंत डॉक्टर को दिखाएं।