शरीर में यूरिक एसिड का हाई होना एक खतरनाक स्थिति है। यूरिक एसिड हाई होने पर सबसे आम समस्या जोड़ों के दर्द की होती है। अगर शुरुआती दौर में इस परेशानी पर काबू नहीं पाया जाए तो समय के साथ समस्या बढ़ती जाती है। यूरिक एसिड बढ़ने से जोड़ों का दर्द, हड्डियों में दर्द की परेशानी ज्यादा होती है जो गठिया का कारण बनती है। हाई यूरिक एसिड के कारण ऑस्टियोपोरोसिस की परेशानी भी होती है। लम्बे समय तक अगर हाई यूरिक एसिड को कंट्रोल नहीं किया जाए तो किडनी को नुकसान पहुंच सकता है।

यूरिक एसिड एक तरह का केमिकल है जो हमारे शरीर में प्यूरिन नाम के पदार्थ के टूटने से बनता है। प्यूरीन हमारे शरीर की कुछ कोशिकाओं और जो प्यूरीन से भरपूर कुछ चीज़ें जैसे मीट, दालें, मटर में पाया जाता है। जब प्यूरीन टूटता है, तो यूरिक एसिड बनता है। यह यूरिक एसिड खून में घुल जाता है और फिर किडनी के ज़रिए पेशाब के साथ बाहर निकल जाता है।

जब शरीर बहुत ज़्यादा यूरिक एसिड बनाने लगता है तो किडनी उसे सही से बाहर नहीं निकाल पाती, तो यूरिक एसिड खून में जमा होने लगता है। ब्लड में यूरिक एसिड बढ़ने के लिए कई कारण जिम्मेदार हो सकते हैं जैसे रेड मीट, सी-फूड, दालें, बीयर, शराब का सेवन,पानी कम पीना,मोटापा,ज्यादा शराब या मीठे ड्रिंक्स पीना,किडनी की कमजोरी और कुछ दवाओं का सेवन करने से यूरिक एसिड तेजी से बढ़ने लगता है।

एशियन हॉस्पिटल में डायरेक्टर एंड हेड नेफ्रोलॉजी एंड किडनी ट्रांसप्लांट मेडिसिन में डॉ. रीतेश शर्मा ने बताया मरीज को गाउट ही नहीं बल्कि यूरिक एसिड के स्टोन भी बनते हैं। अगर ये स्टोन यूरिन का हिस्सा ब्लॉक करते हैं तो यूरिन के साथ दर्द होता है। ये किडनी के फंक्शन को भी डैमेज करते हैं। ब्लड में यूरिक एसिड हाई होने से बॉडी में कुछ परेशानियां जोर पकड़ लेती हैं अगर समय रहते उन्हें पकड़ लिया जाए तो किडनी पर दबाव पड़ने से रोका जा सकता है। आइए जानते हैं कि यूरिक एसिड हाई होने से बॉडी में कौन-कौन से लक्षण दिखते हैं जिन्हें कंट्रोल करके किडनी को सेफ रखा जा सकता है।  

जोड़ों में अकड़न या असुविधा होना

यूरिक एसिड हाई होने से जोड़ों में उसके क्रिस्टल जमा होने लगते हैं जिससे सूजन हो सकती है। शुरुआत में इन क्रिस्टल से हल्के लक्षण दिखते हैं। जोड़ों में सूजन हो सकती है। यूरिक एसिड हाई होने पर बड़े पैर के अंगूठे या दूसरे जोड़ों में दर्द होता है। ये लक्षण आमतौर पर शुरुआत में हल्के होते हैं जिन्हें अक्सर अनदेखा किया जाता है, लेकिन जल्दी ही ये गाउट में विकसित हो सकते हैं, जिससे गंभीर दर्द और जोड़ों को नुकसान हो सकता है। इस परेशानी से बचने के लिए आप यूरिक एसिड का टेस्ट कराएं और दर्द को दूर करने वाली दवाओं का सेवन करें। 

बार-बार पेशाब आना

यूरिक एसिड की मात्रा ज़्यादा होने से बार-बार यूरिन आने की परेशानी हो सकती है। हाई यूरिक एसिड किडनी को प्रभावित करता है, जिससे आपको अधिक बार यूरिन डिस्चार्ज होता है। जिन लोगों का यूरिक एसिड हाई होता है उनके यूरिन में अजीब सी गंध आती है। यूरिन बदबू के साथ बार-बार आना साफ संकेत हैं कि यूरिक एसिड आपकी किडनी में क्रिस्टल बना रहा है,जिससे किडनी स्टोन बन रहा है। आप तुरंत यूरिन का टेस्ट कराएं और परेशानी का इलाज करें। 

पीठ में दर्द

आपकी पीठ के निचले हिस्से या साइड में दर्द यूरिक एसिड से संबंधित किडनी की समस्याओं का संकेत हो सकता है। यह एक काफी सामान्य लक्षण है, और आमतौर पर इसे अनदेखा किया जाता है। पीठ दर्द होने पर तुरंत डाइट को कंट्रोल करें और दर्द का इलाज करें।

थकान होना

हाई यूरिक एसिड किडनी फ़ंक्शन को प्रभावित करता है जिससे किडनी बॉडी में जमा टॉक्सिन को बाहर नहीं निकाल पाती। बॉडी में टॉक्सिन जमा होने से  थकान, कमजोरी पैदा होती है। बॉडी में दिखने वाले ये लक्षण बताते हैं कि किडनी पर दबाव बढ़ रहा है।

जोड़ों के आस-पास की स्किन में बदलाव

यूरिक एसिड हाई होने से जोड़ों के आस-पास की स्किन में भी बदलाव आने लगता है। जोड़ों के पास की स्किन चमकदार, लाल या बेरंग हो जाती है। ऐसा यूरिक एसिड क्रिस्टल से सूजन के कारण होता है। स्किन में होने वाला ये बदलाव पहले सूक्ष्म और दर्द रहित हो सकता हैं।

Belly Fate: पेट की चर्बी कम करने का आचार्य बालकृष्ण ने बताया नुस्खा, बड़ा हुआ पेट हो जाएगा कम, टाइट कपड़े हो जाएंगे लूज। पूरी जानकारी हासिल करने के लिए लिंक पर क्लिक करें।