खूबसूरत और जवान दिखने की होड़ में हर कोई एक दूसरे से आगे जाना चाहत है। चेहरे की खूबसूरती,कसावट,चमक और स्किन को जवान बनाए रखने की चाहत में लोग जान को जोखिम में डालने से भी गुरेज नहीं करते हैं। खूबसूरती बढ़ाने के लिए लोग तरह-तरह के मेडिकल ट्रीटमेंट कराते हैं। आजकल सैलून में कई तरह के स्किन केयर ट्रीटमेंट मौजूद हैं जो खूबसूरती और जवानी बरकरार रखने का दावा करते हैं। हालांकि, इनमें से कुछ ट्रीटमेंट लाइफ थ्रेटनिंग जोखिमों को बढ़ा देते हैं। ऐसा ही एक फेशियल है वैम्पायर फेशियल है। इस फेशियल में आपका कुछ ब्लड निकाला जाता है,ब्लड से प्लाज्मा को अलग किया जाता है और एक माइक्रोनीडल का उपयोग करके प्लाज्मा को वापस आपकी स्किन में इंजेक्ट किया जाता है। ये रिस्की ट्रीटमेंट स्किन पर जवानी जैसी खूबसूरती को बनाए रखने के लिए किया जाता है।

माना जाता है कि प्लाज्मा स्किन को हेल्दी बनाता है। इसे स्किन में इस खास विधि से इंजेक्ट करने से हेल्दी स्किन कोशिकाओं के विकास को बढ़ावा मिलता है, जिससे स्किन जवान और खूबसूरत दिखने लगती है। बताया गया है कि यह प्रक्रिया रोमछिद्रों के आकार को कम करती है और स्किन को जवान रखने में मदद करती है।

लेकिन आप जानते हैं कि ये खास तरह का फेशियल जो आपकी स्किन को जवान और खूबसूरत बनाता है वो HIV से संक्रमित होने का खतरा भी बढ़ाता है। न्यू मैक्सिको स्पा में एचआईवी का एक नया मामला सामने आया है जो “वैम्पायर फेशियल” से जुड़ा हुआ है। आइए जानते हैं कि वैम्पायर फेशियल से सैलून में एचआईवी कैसे फैलता है।

क्या वैम्पायर फेशियल से एचआईवी फैलता है?

2018 में अल्बुकर्क,न्यू मैक्सिको,अमेरिका में 2 ग्राहकों से एचआईवी से संक्रमित होने की सूचना मिलने के बाद स्वास्थ्य नियामकों ने अल्बुकर्क स्पा को बंद करा दिया था। हाल ही में दो क्लाइंट ने HIV से संक्रमित होने की रिपोर्ट दर्ज कराई है तो इस मामलों को फिर से शुरू किया गया है।

केआरक्यूई समाचार की रिपोर्ट के अनुसार, डीओएच के उप सचिव डॉ. लॉरा पैराजोन ने बताया है कि हाल ही में एक इंसान का HIV टेस्ट पॉजिटिव आया है। पैराजोन ने बताया है कि रिपोर्ट कराने वाले इंसान की ना सिर्फ रिपोर्ट पॉजिटिव आई है बल्कि उसे एड्स भी था। डीओएच (DOH) ने कहा कि मार्च में स्पा से जुड़े पांच संक्रमण के मामले सामने आए हैं। अब सवाल ये उठता है कि क्या ये फेशियल सेफ हैं? आइए जानते हैं कि खूबसूरीत बढ़ाने वाला ये फेशियल कितना सुरक्षित है।

क्या वैम्पायर फेशियल सुरक्षित हैं?

वैम्पायर फेशियल को लेकर सेफ्टी कंसर्न समझ में आता हैं। इसे कराने वाले हर शख्स के मन में ये सवाल जरूर उठता होगा क्या ये हमारे लिए सुरक्षित है। 2018 में न्यू मैक्सिको स्वास्थ्य विभाग ने एक स्थानीय स्पा को बंद कर दिया क्योंकि एचआईवी संचरण (HIV transmission) के दो मामले वैम्पायर फेशियल से जुड़े थे। इस स्किन ट्रीटमेंट में इस्तेमाल होने वाले उपकरणों को अगर कीटाणुरहित नहीं किया जाए तो रक्तजनित रोग (bloodborne disease) का संचरण संभव है।

2018 में इंजेक्शन से जुड़ी सेवाओं के लिए स्पा में आने वाले बाकी लोगों से एचआईवी और हेपेटाइटिस की जांच कराने का आग्रह किया गया था जिसमें HIV के दो मामले सामने आए हैं। हेल्थलाइन के मुताबिक वैम्पायर फेशियल के जोखिमों के बावजूद,आम तौर पर ये फेशियल सुरक्षित होते हैं। हालांकि ये फेशियल खाद्य एवं औषधि प्रशासन (Food and Drug Administration)अप्रूव नहीं करता हैं।