साल 2023 में मानसून का सीजन देशभर में आफत की बरसात लेकर आया है। पिछले दिनों दिल्ली और इससे जु़ड़े आसपास के कई इलाकों में भारी बारिश के चलते कई दिनों तक गंदा पानी भरा रहा। वहीं, अब जैसे-जैसे राजधानी के निचले इलाकों से बाढ़ का पानी उतर रहा है, वैसे-वैसे आई फ्लू के बाद अब डेंगू के एक खतरनाक स्ट्रेन के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। आलम यह है कि बीते 22 जुलाई तक 187 मामलों के साथ इस साल राजधानी में डेंगू के मामले 5 साल के उच्चतम स्तर पर पहुंच गए हैं।
डेंगू से पीड़ित मरीजों की जांच के दौरान राज्य में इस बीमारी के खतरनाक स्ट्रेन DENV-2 का पता चला है। ऐसे में इस गंभीर बीमारी के लक्षण और बचाव के तरीकों के बारे में जानना बेहद जरूरी हो जाता है। इस लेख में हम आपको इन्हीं के बारे में बताने जा रहे हैं, लेकिन उससे पहले जान लेते हैं कि आखिर डेंगू का ये नया स्ट्रेन क्यों और कितना खतरनाक है?
दिल्ली सरकार द्वारा जारी एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस साल 20 पॉजिटिव सैंपलों की जीनोम सीक्वेंसिंग की गई और 20 में से 19 मामलों में डेंगू वायरल का स्ट्रेन टाइप-2 पाया गया। रिपोर्ट में बताया गया है कि डेंगू वायरस का सीरोटाइप DENV-2 एक गंभीर स्ट्रेन है। इससे पीड़ित लोगों के लिए ये जानलेवा भी साबित हो सकता है। डेंगू का ये स्ट्रेन बुखार के अलावा सामान्य डेंगू संक्रमण के दो या उससे अधिक लक्षणों को पैदा कर सकता है। ऐसे में इसे लेकर सावधानी बर्तना बेहद जरूरी है।
क्या हैं डेंगू स्ट्रेन DENV-2 के लक्षण?
इससे चपेट में आने पर व्यक्ति को तेज बुखार, सिरदर्द, उल्टी-मल्ती, जोड़ों में तेज दर्द, आंखों के पीछे दर्द, ग्रंथियों में सूजन या शौच और उल्टी के साथ खून आने जैसे लक्षण दिखाई दे सकते हैं।
क्या है बचाव का तरीका?
- इस गंभीर बीमारी से बचाव के लिए साफ-सफाई सबसे जरूरी है।
 - डेंगू के मच्छर पानी में अधिक तेजी से पनपते हैं, ऐसे में अपने आसपास पानी को जमा ना होने दें। बर्तन, टंकी आदि को हमेशा ढककर रखें। जरूरत हो तो कीटाणु नाशक का उपयोग कर सकते हैं।
 - डेंगू के मच्छर सुबह और शाम के समय ज्यादा सक्रिय रहते हैं। ऐसे में इस समय बाहर निकलने से बचें या बाहर जाते समय पूरी बाजू के कपड़े पहनें, साथ ही बॉडी को ढककर रखें, ताकि मच्छरों के काटने की संभावना कम हो।
 - वहीं, अगर आप इस बीमारी की चपेट में आ गए हैं या आपको हल्का बुखार महसूस हो रहा है, तो अपने खानपान का भी अधिक ध्यान रखें। ऐसी स्थिति में अधिक मसालेदार खाना, नॉनवेज और कैफीन से जुड़ी चीजों जैसी कॉफी से दूरी बना लें।
 
Disclaimer: आर्टिकल में लिखी गई सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य जानकारी है। किसी भी प्रकार की समस्या या सवाल के लिए डॉक्टर से जरूर परामर्श करें।
