पेशाब में जलन होना, पेशाब रुक-रुक कर आना, पेशाब के रास्ते में खुजली होना आमतौर पर संक्रमण के लक्षण हो सकते हैं। यूरिन में होने वाली इन परेशानियों को अक्सर लोग दूसरों के साथ शेयर नहीं करते और इलाज कराते में भी हिचकिचाते हैं। आप जानते हैं कि यूरिन की ये सारी परेशानियां यूरिनरी ट्रैक्ट इन्फेक्शन (UTI) के कारण, डिहाइड्रेशन के कारण, सेक्सुअली ट्रांसमिटेड डिजीज की वजह से, फंगल या यीस्ट इन्फेक्शन की वजह से, साबुन या केमिकल का ज्यादा इस्तेमाल करने से, किडनी स्टोन की वजह से और डायबिटीज की वजह से होते हैं। इनमें से किसी भी परेशानी के होने पर यूरिन के रास्ते में खुजली, जलन,पेशाब बार-बार आने की समस्या और पेशाब रुक-रुक कर आने की दिक्कत हो सकती है।

यूरिन में होने वाली इस दिक्कत को दूर करने के लिए सबसे पहले आपको अपनी डाइट में कुछ बदलाव करना होगा। आप पानी का ज्यादा सेवन करें। दिन भर में कम से कम 8-10 गिलास पानी का सेवन करें। रोजाना नारियल पानी पिएं, दही और प्रोबायोटिक फूड का सेवन करें। धनिया के बीज को पानी में भिगोकर पीने से पेशाब की जलन कम हो सकती है। एलोवेरा जूस और नींबू पानी का सेवन करें आपको फायदा होगा। कुछ आयुर्वेदिक जड़ी बूटियां इस परेशानी का रामबाण इलाज करती है।

आयुर्वेदिक एक्सपर्ट आचार्य बालकृष्ण ने बताया अगर आप यूरिन में जलन, यूरिन डिस्चार्ज में होने वाली परेशानियों का इलाज करना चाहते हैं तो आयुर्वेदिक जड़ी बूटी सहदेवी का सेवन करें। सहदेवी के कुछ पत्तों को उबालकर उसका सेवन करें तो यूरिन से जुड़ी सारी परेशानियां का इलाज होगा। आइए जानते हैं कि सहदेवी का सेवन करने से कैसे यूरिन की परेशानियां दूर होती है और इसका सेवन कैसे करें।

सहदेवी के पत्ते कैसे यूरिन की परेशानी का करते हैं इलाज

सहदेवी (Vernonia cinerea) एक आयुर्वेदिक औषधीय जड़ी-बूटी है जिसका सेवन यूरिन से जुड़ी समस्याओं का इलाज करने के लिए किया जाता है। यह मूत्रवर्धक (Diuretic) गुणों से भरपूर होती है और बॉडी से टॉक्सिन को बाहर निकालती है। सहदेवी में एंटी-इंफ्लेमेटरी और कूलिंग गुण होते हैं जो जलन को कंट्रोल करते हैं। सहदेवी में एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल गुण मौजूद होते हैं जो बैक्टीरिया और फंगल इन्फेक्शन को दूर करते हैं। इनका सेवन करने से यूरिन में खुजली, जलन और दर्द जैसी परेशानी दूर होती है।

अगर छोटे बच्चे को पेशाब बार-बार आता है उसे पेशाब में जलन होती है तो आप 1 ग्राम सहदेवी को एक गिलास पानी में उबाल लें और एक चौथाई बचने पर छानकर बच्चे को पिलाएं। ये पानी यूरिन की सारी परेशानियों को दूर करेगा। ये पानी ब्लड की गंदगी को दूर करेगा और यूरिन की परेशानी का इलाज करेगा।

सहदेवी का इस्तेमाल कैसे करें

  • 1 चम्मच सूखी सहदेवी जड़ी-बूटी को 2 कप पानी में उबालें और इसका सेवन दिन में एक से दो बार करें आपको फायदा होगा।
  • सहदेवी का सेवन उसका पाउडर बनाकर भी कर सकते हैं। 1 चम्मच सहदेवी पाउडर को शहद या गुनगुने पानी के साथ मिक्स करके लें पेशाब की जलन और इन्फेक्शन का इलाज होगा।
  • सहदेवी का सेवन उसका रस निकाल कर करें आपको फायदा होगा। ताजी सहदेवी की पत्तियों का रस 1-2 चम्मच पी सकते हैं।
    यह यूरिन से जुड़ी समस्याओं को ठीक करने का रामबाण इलाज है।

सुबह उठते ही हल्दी और नीम की 2 गोली को खा लें, बॉडी में जमा सारे कीटाणु हो जाएंगे खत्म, गट हेल्थ रहेगी दुरुस्त। इन दोनों हर्ब की पूरी जानकारी हासिल करने के लिए आप लिंक में क्लिक करें।