बच्चों में एलर्जी की समस्या आम होती जा रही है, लेकिन अक्सर माता-पिता इसे सही समय पर पहचान नहीं पाते। एलर्जी की परेशानी न्यू बॉर्न बेबी से लेकर किसी भी उम्र तक के बच्चे को हो सकती है। एलर्जी एक ऐसी स्थिति है जिसमें बच्चे का शरीर किसी पदार्थ जैसे धूल, परागकण, भोजन और दवा के प्रति अत्यधिक प्रतिक्रिया करता है। यह प्रतिक्रिया स्किन, नाक, आंख और सांस की नली तक प्रभावित कर सकती है। शुरुआती पहचान और सही इलाज बहुत जरूरी है।

सर गंगा राम हॉस्पिटल नई दिल्ली में  बाल रोग विशेषज्ञ (pediatrician) ने बताया बच्चों में एलर्जी को पहचानने का तरीका बच्चे की बॉडी में दिखने वाले लक्षण हैं। बच्चों में कॉमन एलर्जी सांस की एलर्जी होना, स्किन की एलर्जी होना और आंतों में एलर्जी है। किसी को सांस की एलर्जी है तो उसका सांस फूलता है, बार बार छींके आती है तो किसी की नाक बहती है। मौसम में बदलाव के साथ एलर्जी की समस्या ज्यादा होती है। ये परेशानी अक्टूबर में और फरवरी और मार्च के महीने में ज्यादा होती है। एलर्जी की वजह से घर में दिक्कत होती है और घर के बाहर भी दिक्कत होती है। बच्चे के किसी एक खास माहौल में दिक्कत होती है तो साफ जाहिर है कि उसे एलर्जी है।

बच्चे में एलर्जी के लक्षण

स्किन की समस्या (Skin Issues) होना

बच्चों में एलर्जी के कारण स्किन पर लाल चकत्ते, खुजली या रैश दिखाई दे सकते हैं। कभी-कभी ये लक्षण एक्जिमा में बदल जाते हैं, जिसमें स्किन सूख जाती है और फटने लगती है।

सांस लेने में दिक्कत (Breathing Problems) होना

एलर्जी के कारण बच्चों की सांस फूल सकती है, खांसी आ सकती है या सीटी जैसी आवाज़ आ सकती है। ये अक्सर अस्थमा की शुरुआत का संकेत हो सकता है। कई बार एलर्जी की वजह से सांस की नली में सूजन आ सकती है।

नाक और आंखों में लक्षण (Nasal & Eye Symptoms) दिखना

लगातार छींक आना, नाक बहना, आंखों में पानी या जलन एलर्जी का संकेत हो सकते हैं। आंखें लाल या सूजी हुई दिखाई दे सकती हैं।

खाने से संबंधित लक्षण (Food Allergies) दिखना

कुछ खाने की चीज़ों के सेवन के बाद बच्चों में उल्टी, दस्त, पेट दर्द या होंठ, जीभ में सूजन दिखाई दे सकती है। गंभीर मामलों में यह एनाफिलेक्सिस जैसी स्थिति भी पैदा कर सकता है।

सामान्य अस्वस्थता और थकान (General Discomfort) महसूस होना

एलर्जी बच्चों में अक्सर थकान, चिड़चिड़ापन और नींद की कमी के रूप में भी दिखती है। लगातार अस्वस्थ महसूस करना भी एलर्जी का संकेत हो सकता है।

बच्चों में कौन सी एलर्जी है कॉमन

डॉक्टर ने बताया 3 साल से छोटे बच्चों में फूड एलर्जी होना सबसे कॉमन है जिसमें गेहूं, दूध, अंडा और पीनट जैसे फूड्स से एलर्जी ज्यादा होती है।

3 साल से बड़े बच्चों में कौन सी एलर्जी करती है परेशान

डॉक्टर ने बताया तीन साल से ज्यादा उम्र के बच्चे को सांस की एलर्जी ज्यादा परेशान करती है जिसके लिए धूल जिम्मेदार है। ये धूल हवा में मौजूद है, घर की चादर और बिस्तरों में मौजूद है। घर के बाहर जाने पर पेड़-पौधों और पराग कण की वजह से एलर्जी हो सकती है। इसके अलावा दवाओं और इंसेक्ट से भी बच्चों को एलर्जी हो सकती है।  

एलर्जी से बचाव का तरीका

  • अगर लक्षण लगातार दिखाई दें तो पीडियाट्रिक एलर्जी विशेषज्ञ से सलाह लें।
  • यह पता लगाने के लिए कि कौन सा पदार्थ एलर्जी कर रहा है तो उसके लिए एलर्जी टेस्ट कराएं।
  • डॉक्टर की सलाह पर एंटीहिस्टामिन, इनहेलर या अन्य उपचार करें। दवा और इम्यूनोथेरेपी ही एलर्जी से बचाव का तरीका है।  
  • धूल, पराग कण और पालतू जानवरों से बचाव।
  • संतुलित आहार और हाइजीन का ध्यान रखें। नियमित सफाई से एलर्जी कम हो सकती है।

हेल्दी गट की कुंजी है सेब, रोज इन 4 तरह से करें सेवन, पेट से लेकर आंत की सूजन होगी कंट्रोल। पूरी जानकारी के लिए लिंक पर क्लिक करें।