मेडिकल साइंस में लगातार कोई न कोई नई खोज और प्रगति देखने को मिल रही है। लंबे समय से कैंसर की बीमारी को लाइलाज माना जाता रहा है; लेकिन हाल ही में शोधकर्ताओं को इस बीमारी के खिलाफ काम करने वाली कारगर दवा का पता लग गया है। 6 जून को न्यू इंग्लैंड जर्नल ऑफ मेडिसिन में प्रकाशित एक शोध के मुताबिक क्लीनिकल ट्रायल में शोधकर्ताओं को रेक्टल कैंसर (rectal cancer) के खिलाफ लड़ाई में एक बड़ी उपलब्धि मिली है।
शोध के मुताबिक रेक्टल कैंसर से जूझ रहे मरीजों द्वारा इस दावा के 6 माह सेवन करने से कैंसर 100 फीसदी ठीक हो जाता है। प्रारंभिक परीक्षणों में यह दवा 100 फीसदी काम कर रही है और फिलहाल इस दवा पर परीक्षण जारी है। न्यू यार्क टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, एक क्लीनिकल ट्रायल में करीब 6 महीने तक डोस्टरलिमैब (Dostarlimab) नाम की दवा का 18 मरीजों पर ट्रायल किया गया और जब ये ट्रायल समाप्त हुआ तो ये पाया गया कि सभी में ट्यूमर लगभग-लगभग खत्म हो गया।
कैसे काम करती है दवा
डोस्टरलिमैब दवाई एक मोनोक्लोनल एंटीबॉडी है। इस एंटीबॉडी को लैबोरेटरी में बनाया गया है। ये एंटीबॉडी विशिष्ट रोग से लड़ने का काम करती है। शोधकर्ताओं के मुताबिक डोस्टरलिमैब एंटीबॉडी कैंसर कोशिकाओं के ऊपर जाकर चिपक जाती है। इससे छिपी हुई कैंसर कोशिकाएं शरीर के प्रतिरक्षा तंत्र को नजर आने लगती हैं और ये इन्हें खत्म कर देता है। आपको जानकारी के लिए बता दें कि डोस्टरलिमैब को विशेष रूप से PD-1 नामक कैंसर कोशिकाओं में शामिल एक विशेष प्रोटीन को ब्लॉक करने के लिए बनाया गया है।
शोधकर्ताओं के मुताबिक अध्ययन में शामिल सभी कैंसर मरीजों को मिसमैच रिपेयर डिफिसेंसी थी। इस स्थिति में मरीजों के शरीर में कई नई कोशिकाएं तेजी से बनने लगती हैं जिसके कारण शरीर इन्हें ठीक नहीं कर पाता, बाद में यही कोशिकाएं ये कैंसर का रूप ले लेती हैं। मलाशय के कैंसर के 10 फीसदी मरीजों में मिसमैच रिपेयर डिफिसेंसी होती है। ऐसे में देखा जा रहा है कि इस बीमारी में ये दवाई चमत्कार से कम नहीं है।
ड्रग ट्रायल कैसा रहा
शोधकर्ताओं के मुताबिक छह महीने तक हर तीन सप्ताह में मरीजों को डोस्टरलिमैब दी गई थी। शोध के दौरान डॉक्टर्स ने मरीजों की शारीरिक जांच, एमआरआई स्कैन और पीईटी स्कैन सहित ढेर सारे फॉलो अप टेस्ट भी किए। शोधकर्ताओं ने पाया कि 6 महीने बाद सभी मरीज में कैंसर पूरी तरह से खत्म हो गया।
एंडोस्कोपी टेस्ट में भी कैंसर के कोई लक्षण नहीं दिखाई दिए। वहीं शोधकर्ताओं के मुताबिक इन 18 मरीजों को अब अगले कदम के लिए एक दूसरे ट्रायल से गुजरना पड़ सकता है। हालांकि अब इन्हें किसी विशेष उपचार की जरूरत नहीं है।
डोस्टरलिमैब दवाई की कीमत
इस दवाई की कीमत की बात करें तो अमेरिका में डोस्टरलिमैब 500 MG की कीमत 11,000 डॉलर करीब 8,54,859 रुपए हैं। हालांकि इस सफल शोध के बाद इसे डिस्काउंट पर उपलब्ध कराने की बात कही जा रही है।