Cancer Free Rishi Kapoor: बॉलीवुड स्टार ऋषि कपूर के फैन्स के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। लंबे समय से न्यूयॉर्क में कैंसर का इलाज करवा रहे ऋषि अब कैंसर फ्री हो गए हैं। इस बात की जानकारी उनके दोस्त और मशहूर फिल्ममेकर राहुल रवैल ने सोशल मीडिया के जरिए दी है।  मंगलवार 30 अप्रैल को उन्होंने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा- ऋषि कपूर अब बिल्कुल ठीक हैं और कैंसर के खतरे से बाहर निकल चुकें हैं। उन्होंने यह भी बताया कि ऋषि जल्दी भारत वापस लौटने वाले हैं।

बता दें कि ऋषि कपूर लंबे समय से न्यूयॉर्क में अपना इलाज करवा रहे थे। हालांकि ऋषि कपूर या उनके परिवार के किसी सदस्य ने इस बात का खुलासा नहीं किया था कि उन्हें कौन सी बीमारी है। लेकिन पिछले ही साल ऋषि कपूर की मां कृष्णा राजकपूर का निधन हुआ था तब भी वह भारत लौट कर आए नहीं थे। इसके बाद से ही मीडिया और सोशल मीडिया में ये बातें चल रही थीं कि एक्टर को कैंसर जैसी कोई गंभीर बीमारी है।

जब से ऋषि कपूर अमेरिका में अपना ट्रीटमेंट करवा रहे थे नीतू कपूर उनके साथ ही थीं। उनके बच्चे रणबीर कपूर और ऋद्दिमा कपूर भी अक्सर अपने पापा से मिलने जाते रहते हैं। नीतू कपूर ने ऋषि कपूर के साथ एक फोटो भी शेयर किया था जिसमें वह काफी पतले और कमजोर दिख रहे थे।

ऋषि कपूर के अलावा और भी फिल्म स्टार्स कैंसर की चपेट में आ चुके हैं। इनमें सोनाली बेंद्रे, इरफान खान का नाम है जो हाल ही में अपने इलाज को लेकर काफी चर्चा में थे। फिलहाल ऋषि से पहले सोनाली बेंद्रे भी पूरी तरह से ठीक हो चुकी हैं। इरफान ने पूरी तरह से ठीक होने की बात तो नहीं बताई है लेकिन वह लंदन से भारत लौटकर फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं।

(और Health News पढ़ें)