Actor Dipika Kakar diagnosed with a liver tumor: अभिनेता शोएब इब्राहिम ने प्रशंसकों से अपनी पत्नी दीपिका कक्कड़ की अच्छी सेहत के लिए दुआ करने का अनुरोध किया है। एक्टर ने बताया है कि दीपिका के लिवर में ट्यूमर है और उनकी सर्जरी होगी। शोएब ने बताया दीपिका ठीक नहीं है उनको पेट में परेशानी है। दीपिका को पेट में दर्द की शिकायत थी जिसे एसिडिटी से संबंधित समस्या समझ कर इलाज कराया। सीटी स्कैन कराने पर पता चला कि दीपिका के लीवर के बाएं हिस्से में ट्यूमर है।
यह आकार में टेनिस बॉल जितना बड़ा है। शोएब ने साझा किया कि ट्यूमर के बारे में सुनने पर उनकी पहली चिंता यह थी कि क्या यह कैंसर हो सकता है। अब सवाल ये उठता है कि क्या लिवर में ट्यूमर कैंसर भी हो सकता है। लिवर में होने वाले इस ट्यूमर में बॉडी में कौन-कौन से लक्षण दिखते हैं।
लिवर में ट्यूमर कैंसर भी हो सकता है क्या?
रूबन मेमोरियल हॉस्पिटल में कंसल्टेंट ऑन्कोलॉजिस्ट डॉक्टर प्रिंस कुमार ने बताया लिवर कैंसर और लिवर ट्यूमर दोनों अलग-अलग स्थिति है। लिवर कैंसर एक ऐसा कैंसर है जिसके बारे में काफी देर से पता चलता है। जब तक मरीज डॉक्टर के पास आता है तब तक ये कैंसर आखिरी स्टेज में होता है। लिवर से जुड़े कैंसर और लिवर ट्यूमर के बारे में जानना बेहद जरूरी है। अगर सही जानकारी सही समय पर मिल जाए तो इस बीमारी से जान को बचाया जा सकता है। आइए जानते हैं कि लिवर में ट्यूमर होने पर बॉडी में कौन-कौन से लक्षण दिखते हैं और इससे कैसे बचा जा सकता है।
लिवर में ट्यूमर क्या है?
लिवर में ट्यूमर होना एक ऐसी परेशानी है जिससे लिवर में कोशिकाओं की असामान्य वृद्धि होती है जो गांठ का रूप ले लेती है। ये ट्यूमर(Benign Tumor) मामूली और घातक (Hemangioma) हो सकता हैं। Benign Tumor आमतौर पर कैंसर नहीं होता जो बढ़ता नहीं है। इस ट्यूमर के बॉडी के दूसरे हिस्सों में फैलने का डर नहीं होता। दूसरा घातक (Malignant Tumor) होता है जो लिवर कैंसर होता है। ये बढ़ सकता है और शरीर के अन्य भागों में फैल सकता है।
लिवर में ट्यूमर होने पर बॉडी में दिखते हैं ये शुरुआती लक्षण (Symptoms)
लिवर में ट्यूमर होने पर शुरुआती स्टेज में लक्षणों का पता नहीं चलता, लेकिन कुछ परेशानियां होती है जिन्हें समझकर बीमारी के लक्षणों को पहचाना जा सकता है। लिवर में ट्यूमर होने पर
- पेट के दाईं ओर ऊपरी हिस्से में दर्द या सूजन
- वजन कम होना
- भूख कम लगना
- थकान होना, मतली और उल्टी होना शामिल है।
- पीलिया भी इस बीमारी के लक्षण हैं।
बॉडी में किसी भी तरह का लक्षण दिखने पर आप तुरंत डॉक्टर को दिखाएं। लिवर ट्यूमर की आशंका है तो तुरंत गैस्ट्रोएन्टेरोलॉजिस्ट या ऑन्कोलॉजिस्ट से संपर्क करें। समय पर जांच और इलाज बहुत जरूरी है।
लिवर कैंसर और ट्यूमर से कैसे करें बचाव
लिवर कैंसर और लिवर से जुड़ी बीमारियों से बचाव करने के लिए आप हेपेटाइटिस बी का टीका लगवाएं। वैक्सीन लगाकर इस बीमारी से बचाव किया जा सकता है। अगर शुरुआती दौर में बीमारी का पता लग जाए तो ऑपरेशन कराकर इस बीमारी से बचा जा सकता है।
Vitamin Deficiencies and Cracked Heels: बॉडी में इन 3 विटामिन की कमी से फटने लगती हैं एड़िया, स्किन सूखकर बन जाती है पापड़, डॉक्टर ने बताया रिकवरी का तरीका। आप भी फटी एड़ियों का इलाज करना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करें और तरीका पढ़ लें।