4 Warning Signs of Liver Damage: लीवर हमारे शरीर का एक महत्वपूर्ण अंग है, जो आंतरिक रूप से शरीर की सफाई का काम करता है। यह शरीर में जमा विषैले तत्वों (टॉक्सिन्स) को छानकर मल और पेशाब के माध्यम से बाहर निकालता है। लीवर डीएनए के निर्माण में भी सहायक होता है। यह शरीर का सबसे बड़ा ठोस अंग है, जो खून को फिल्टर करके उसमें से हानिकारक तत्वों को हटाता है।

लीवर ब्लड में शुगर के स्तर को नियंत्रित करता है, ऊर्जा का भंडारण करता है और रक्त के थक्के बनने की प्रक्रिया में भी मदद करता है। इसलिए लीवर का स्वस्थ रहना पूरे शरीर के सुचारू संचालन के लिए बेहद जरूरी है। लिवर में कुछ भी परेशानी होने पर बॉडी में उसके लक्षण दिखने लगते हैं।  गैस्ट्रोएंटेरोलॉजिस्ट और लीवर विशेषज्ञ डॉ. जोसेफ सालहाब ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करके लिवर में खराबी होने पर बॉडी में दिखने वाले लक्षणों के बारे में बताया है। एक्सपर्ट ने लिवर खराब होने के 4 सबसे महत्वपूर्ण संकेत बताएं जिन पर ध्यान देना जरूरी है। एक्सपर्ट ने बताया पहला संकेत ऐसा है जिसे कभी नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। आइए जानते हैं लिवर खराब होने के लक्षण।

स्किन और आंखों का पीला रंग होना

डॉ. सालहाब ने बताया जॉन्डिस (पीलिया) और स्क्लेरल अक्तेरस यानी स्किन और आंखों का पीला पड़ना लीवर डैमेज के बहुत गंभीर संकेत हैं। आंखों और स्किन के बदलते रंग को बिल्कुल भी नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। एक्सपर्ट ने बताया अगर आपकी बॉडी में ये बदलाव दिखे तो आप तुरंत डॉक्टर को दिखाएं।

पेट में सूजन

लिवर खराब होने का सबसे अहम लक्षण है पेट में सूजन होना। गैस्ट्रोएंटेरोलॉजिस्ट के अनुसार अगर पेट में लगातार सूजन और फुलाव बना रहता है और वह आसानी से नहीं जाता तो यह साफ संकेत हो सकता है कि आपका लीवर ठीक से काम नहीं कर रहा है। एक्सपर्ट ने बताया इस स्थिति में मरीज की बॉडी में फ्लूइड जमा हो जाता है जिसे असाइटीस (Ascites) कहा जाता है। जब लीवर की काम करने की क्षमत खत्म हो जाती है तो पेट और कभी-कभी पैरों में भी तरल पदार्थ जमा होने लगता है। यह स्थिति शरीर में फ्लूइड जमा होने के कारण होती है।

लगातार मतली और उल्टी होना

लिवर में कुछ भी परेशानी होने पर लगातार उल्टी और मतली हो सकती है। एक्सपर्ट ने बताया अगर आपको लगातार मतली और उल्टी हो रही है, और कुछ भी खाने के बाद वह पच नहीं रहा तो ये लक्षण लिवर डैमेज होने के हैं। यह लक्षण शराब पीने के बाद और भी बढ़ जाते हैं।

पेट में दाईं ओर ऊपरी हिस्से में दर्द होना

अगर पेट में दाईं ओर लगातार दर्द बना रहता है तो यह भी लीवर से जुड़ी समस्या का संकेत हो सकता है। विशेषज्ञों के अनुसार, यह दर्द अक्सर हेपेटाइटिस के कारण होता है जो कि लिवर में सूजन की स्थिति होती है। यह सूजन वायरल संक्रमण या शराब के ज़हरीले प्रभावों के कारण भी हो सकती है। इस तरह के लक्षणों को नजरअंदाज करना भविष्य में गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं का कारण बन सकता है।

दही के साथ इन 5 चीजों का सेवन भूलकर भी नहीं करें, आचार्य बालकृष्ण ने बताया इन फूड कॉम्बिनेशन से बनेगा ज़हर, ये है फूड लिस्ट। पूरी जानकारी हासिल करने के लिए लिंक पर क्लिक करें।