20 महीने बाद 8 सितंबर से इंडिया गेट और उसके आस-पास का इलाका आम जनता के लिए खुलने वाला है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार (8 सितंबर) की शाम विजय चौक से इंडिया गेट तक के खंड का उद्घाटन करेंगे, इस खंड को सेंट्रल विस्टा एवेन्यू (Central Vista Avenue) नाम दिया गया है।

उद्घाटन के दिन जनता को इंडिया गेट से मान सिंह रोड तक जाने की इजाजत नहीं होगी, लेकिन बाकी इलाका खुला रहेगा। वहां कई सारी नई सुविधाएं विकसित की गई हैं। साथ ही नए प्रतिबंध भी लगाए गए हैं। आइए जानते हैं नए दिशानिर्देश:

पिकनिक पर रोक

पहले इंडिया गेट के पास घास पर बैठकर लोग पिकनिक मनाया करते थे। अब इस तरह की गतिविधियों की अनुमति नहीं होगी। यानी अब लोग इंडिया गेट के पास घास पर बैठकर पिकनिक नहीं मना सकते।

इंडियन एक्सप्रेस ने आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय के एक अधिकारी के हवाले से लिखा है कि ”नई सुविधाओं को नुकसान से बचाने और चोरी जैसी घटनाओं को रोकने के लिए वहां करीब लगभग 80 सुरक्षा गार्ड मौजूद रहेंगे।” द हिंदू के अनुसार, आगंतुकों को इंडिया गेट से मान सिंह रोड तक फैले लॉन में पिकनिक की अनुमति नहीं होगी।

आइसक्रीम खाने की जगह तय

आइसक्रीम खाने और बेचने की जगह भी तय कर दी गई है। सेंट्रल विस्टा एवेन्यू में आठ वेंडिंग प्लाजा बनाए गए हैं जहां आइसक्रीम विक्रेता और दूसरे वेंडर अपना सामान बेच सकेंगे। इससे पहले शाम के समय पूरे राजपथ पर आइसक्रीम की बिक्री होती थी। एक वरिष्ठ अधिकारी ने पीटीआई को बताया है कि ”आइसक्रीम गाड़ियों को केवल वेंडिंग जोन में ही अनुमति होगी। हम यह सुनिश्चित करेंगे कि आइसक्रीम ट्रॉलियां सड़कों पर न जाए पाएं।

बोटिंग केवल दो नहरों में

पीटीआई के अनुसार, बोटिंग की अनुमति केवल दो नहरों में होगी- एक कृषि भवन के पीछे और दूसरी वांजिया भवन के पास। सेंट्रल विस्टा एवेन्यू में पार्किंग की खास व्यवस्था की गई है। यहां पर करीब 1200 गाड़ियां खड़ी हो सकेंगी। 40 बसों के लिए 6 नए पार्किंग स्थान बनाए गए हैं। पहले 1-2 महीनों के लिए पार्किंग मुफ्त होगी।

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय के एक अधिकारी के अनुसार, चोरी या तोड़फोड़ से बचने के लिए पुलिसकर्मियों और सुरक्षा गार्डों की भारी तैनाती होगी। इसके अलावा 24×7 निगरानी के लिए 300 सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं।