Winter Car Driving Tips and Tricks: ठंड के मौसम में धुंध (Smog) के कारण हर साल भारी संख्या में सड़क दुर्घटनाएं (Road Accident) होती हैं। ओस के कारण गीली हुई सड़कें और कम विजिबिलिटी अधिकतर दुर्घटनाओं के लिए जिम्मेदार होती हैं। आइए समझते हैं किन बातों का ध्यान रखकर एक्सीडेंट से बचा जा सकता है:

  1. कोहरे में हेडलाइट्स को हमेशा लो बीम पर रखें। ऐसा करने से दूसरी गाड़ी को देखने में आसानी होगी तथा गाड़ी की सही दिशा का भी पता चलता रहेगा।
  2. कोहरे में दूसरी गाड़ी साफ दिखे इस बात का ध्यान अवश्य रखें। केवल फॉग लाइट्स का इस्तेमाल न करें। फॉग लाइट्स दूर से आने वाली गाड़ियों को नजर नहीं आती है। हेडलाइट्स को भी लो बीम पर रखें, जिससे दूसरे ड्राइवर्स भी आसानी से देख सकें।
  3. दूसरी गाड़ियों को ओवरटेक करने की गलती न करें क्योंकि सड़के शीत से गीली रहती हैं, ऐसे में अचनाक ब्रेक लगाने से गाड़ी के फिसलने के आंशका ज्यादा होती है।
  4. कोहरे में गाड़ी को अपनी लेन में ही चलाएं। लेन को तोड़ते हुए न चलें। सड़क किनारे बनी सफेद पट्टियों का ध्यान रखें।
  5. अगर किसी कारणवश गाड़ी को रास्ते में रोकने की जरुरत पड़े, तो गाड़ी को सड़क के किनारे लगाएं। क्योंकि भले ही आपकी पार्किंग लाइट्स जल रही हो लेकिन कोहरे में उसके नज़र आने की संभावना कम होती है या नज़र आते-आते देर हो गई होती है।
  6. कोहरे में गाड़ी सामान्य से कम रफ्तार में चलाएं क्योंकि किसी भी आपतकालीन स्तिथि में उसे आसानी से रोका जा सकें। कोहरे के कारण विजिबिलिटी कम होती है, जिससे एक्सिडेंट्स होने की आशंका ज्यादा होती है।
  7. कोहरे में फॉग लैंप का इस्तेमाल करें। फॉग लैंप की मदद से आप ज्यादा अच्छी तरह तथा दूर तक देख सकते हैं। फॉग लैंप की रोशनी ज्यादा दूर तक नहीं जाती हैं, लेकिन वाइड एरिया ज्यादा कवर करती हैं।
  8. आप अपनी गाड़ी और दूसरी गाड़ियों के बीच निश्चित दूरी बनाए रखें। इससे किसी भी आपतकालीन स्थिति में ब्रेक लगाने के लिए समय मिल जाता है।
  9. तालाब या नदी के आसपास से गुजरते वक्त गाड़ी धीमी गति से चलाएं, अधिक कोहरे की स्थिति में गाड़ी के चारों इंटिकेंटर जला कर चलें।
  10. लंबी यात्रा के दौरान अगर गाड़ी को हाईवे किनारे स्थित किसी दुकान पर खड़ी करनी पड़े तो, उसकी सभी लाइट्स को जला दें।