FIFA World Cup Qatar 2022: फ्रांस को हराकर अर्जेंटीना ने फुटबॉल के सबसे बड़े खिताब पर कब्जा जमा लिया है। कतर (Qatar) में 18 दिसंबर को फुटबॉल विश्वकप का फाइनल मुकाबला हुआ।

हर चार साल में एक बार आयोजित होने वाले फीफा विश्व कप में कुल 32 टीमों ने हिस्सा लिया था। विजेता टीम को सुनहरे रंग के फीफा वर्ल्ड कप ट्रॉफी (FIFA Trophy) से सम्मानित किया गया।

लेकिन क्या आप जानते हैं कि विजेता खिलाड़ियों को दिया जाने वाला फुटबॉल (Football) का यह सबसे प्रतिष्ठित खिताब असली नहीं होता? आइए जानते हैं फीफा वर्ल्ड कप की ट्रॉफी से जुड़ी रोचक जानकारी:

ट्रॉफी का इतिहास (History of FIFA World Cup Trophy)

1930-1970 तक फुटबॉल वर्ल्ड कप (World Cup) की विजेता टीम को दी जाने वाली ट्रॉफी तो ‘जूल्स रिमेट ट्रॉफी’ कहा जाता था। वर्तमान में प्रत्येक चार साल पर होने वाले फीफा वर्ल्ड कप की विजेता टीम को, जो ट्रॉफी दी जाती है उसका चलन 1974 से हुआ था।

फीफा वर्ल्ड कप की ट्रॉफी के डिजाइन को लेकर कई तरह प्रस्ताव आए थे। 53 मॉडल में से इटली के कलाकार सिल्वियो गाजानिगा का डिजाइन पसंद आया था। उन्हें ही ट्रॉफी बनाने की जिम्मेदारी दी गई थी।

ट्रॉपी का आकार-प्रकार

फीफा वर्ल्ड कप ट्रॉफी की लंबाई 36.5 सेमी होती है। ट्रॉफी को बनाने में 6.175 किलोग्राम 18 कैरेट गोल्ड का इस्तेमाल हुआ था। ट्रॉफी के गोलाकार बेस का व्यास 13 सेमी होता है, उसी बेस पर ‘FIFA World Cup‘ उकेरा गया है। ट्रॉफी अंदर से खोखली होती है।

फीफा वर्ल्ड कप की ट्रॉफी अंतरराष्ट्रीय खेलों की सबसे महंगी ट्रॉफी मानी जाती है। यूएसए टुडे ने साल 2018 में अनुमान लगाया था कि ट्रॉफी की कीमत 20 मिलियन डॉलर होगी।

विजेता टीम को नहीं मिलती असली ट्रॉफी

1930-1970 तक फुटबॉल वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम को जूल्स रिमेट ट्रॉफी दिया जाता था, लेकिन नई ट्रॉफी के लिए नियम अलग है। कोई भी टीम असली ट्रॉफी को नहीं जीत सकती। विजेता टीम को असली ट्रॉफी की जगह फीफा वर्ल्ड कप ट्रॉफी की Replica यानी उसी के जैसी दिखने वाली गोल्ड प्लेटेड कांस्य की ट्रॉफी दी जाती है।

असली ट्रॉफी को लेकर क्या है नियम?

फीफा का मुख्यालय स्विट्ज़रलैंड की राजधानी ज्यूरिख में है। कुछ-एक मौकों को छोड़कर फीफा वर्ल्ड कप ट्रॉफी ज्यूरिख स्थित मुख्यालय में कड़ी सुरक्षा के बीच रखा रहता है। असल ट्रॉफी कुछ औपचारिक मौकों पर ही देखने को मिलती है, जैसे- ट्रॉफी टूर, वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला आदि। असली ट्रॉफी को कुछ खास लोग ही छू सकते हैं, उन खास लोगों में राष्ट्र प्रमुख और पूर्व वर्ल्ड कप विजेता शामिल हैं।