नंदिता दास के डायरेक्शन में बनी कपिल शर्मा स्टारर फिल्म ‘ज्विगाटो’ 17 मार्च यानी आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इस फिल्म में कपिल शर्मा डिलीवरी बॉय का किरदार निभा रहे हैं। आधे दिन में ही फिल्म को दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। वहीं एक्टर और फिल्म क्रिटिक कमाल राशिद खान उर्फ केआरके ने कॉमेडियन की एक्टिंग पर सवाल खड़े कर दिए हैं। इतना ही नहीं उन्होंने कपिल को जोकर तक कह दिया।

रिलीज वाले दिन की सुबह सबसे पहले केआरके ने ट्विटर पर लिखा,”कल, प्रोड्यूसर्स ने मीडिया वालों को फिल्म Zwigato के प्रेस शो के लिए बुलाया था। फिल्म इतनी अच्छी थी 50% जर्नलिस्ट इंटरवल में ही समोसा खाकर उठकर भाग गए। जर्नलिस्ट (जिन्हें पैसा नहीं खिलाया गया) उनके मुताबिक कपिल शर्मा टॉर्चर हैं, जिन्हें एक्टिंग का ए भी नहीं पता।

इसके बाद केआरके ने एक और ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने लिखा,”कपिल शर्मा स्टारर फिल्म #शर्मकरो को धरती हिला देने वाली ओपनिंग मिली है जो है 1-3%। जबकि 90% शोज को दर्शक न होने के कारण कैंसिल किया गया। फिल्म के प्रोड्यूसर ये ही डिजर्व करते हैं, जिन्होंने एक जोकर को फिल्म स्टार बनाने की कोशिश की।”

केआरके पर भड़के यूजर्स
केआरके के इन ट्वीट्स पर यूजर्स ने जमकर कमेंट्स किए। कुछ ने केआरके की फिल्म ‘देशद्रोही’ का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा,”इस जोकर से तो अच्छे ही हैं।” तो किसी ने फिल्म को Deshdrohi से बेहतर कहा। विक्रम नाम के यूजर ने लिखा,”भाई तुम तो मुंह न ही खोल तो अच्छा होगा।” ऋचांग गंगवार नाम के यूजर ने लिखा,”उसकी फिल्म देखने तो 50% गए इनके में तो कोई आता ही नहीं, न कोई पूछता।”

क्या है इस फिल्म की कहानी?
ज्विगेटो एक गिग वर्कर मानस सिंह महतो की कहानी है, जो भुवनेश्वर में अपने परिवार के साथ रहता है। यह एक ऐसे भारत की कहानी भी है जो हिंदी सिनेमा में गायब हो गया है। ये चमकते भारत के उस अंधेरे की कहानी है, जिसके बारे में कोई बात नहीं करना चाहता।

नंदिता दास की ये तीसरी डायरेक्टोरियल फिल्म है, जो भारत के एक तब्के की मजबूरी को दर्शाती है। 5 करोड़ से अधिक भारतीय आज बेरोजगार हैं, मानस भी उन्हीं में से एक है। इस फिल्म को फिल्म क्रिटिक्स से 3 स्टार से अधिक मिल रहे हैं।