कपिल शर्मा इन दिनों अपनी फिल्म ‘ज्विगाटो’ को लेकर लगातार सुर्खियां बटोर रहे हैं। फिल्म 17 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म ने रिलीज के बाद से ही सोशल मीडिया पर धमाल मचा दिया है। कपिल ने फिल्म के लिए कड़ी मेहनत की है। अपनी कॉमेडी से हंसाने वाले कपिल फिल्म में एक गंभीर और गरीब किरदार में हैं।
कपिल फिल्म का प्रमोशन भी कर रहे हैं। इसी दौरान कपिल ने एक इंटरव्यू में कृष्णा अभिषेक, भारती सिंह, सुनील ग्रोवर,अली असगर और उपासना सिंह संग अनबन की खबरों को लेकर सफाई भी दी है। कपिल ने बताया है कि कलाकारों और उनके बीच आपसी कोई दुश्मनी नहीं थी, बल्कि कुछ अन्य कारणों से उन्होंने शो छोड़ा है। कपिल ने कहा कि वह कभी भी अपने साथियों को लेकर इनसिक्योर नहीं रहे हैं।
शो छोड़ने वाले कलाकारों से नहीं है दुश्मनी
हाल ही में एक इंटरव्यू में कपिल शर्मा ने को-स्टार्स के शो छोड़ जाने की वजह के बारे में खुलकर बात की है। कॉमेडियन ने कहा कि ‘मैं कभी भी अपने साथियों को लेकर इंसेक्योर नहीं होता। जो लोग मुझसे प्यार करते हैं, वो हमेशा मेरे साथ हैं, मेरे लिए रुक जाते हैं। पहले मुझे हर छोटी बात पर तेज गुस्सा आता था, लेकिन अब मैंने अपने गुस्से पर काफी कंट्रोल किया है।’
कपिल ने आगे कहा कि ‘मैं तो अपनी ही जगह पर हूं। यह सवाल उनसे पूछा जाना चाहिए की वो लोग क्यों गए। हां, मैं मानता हूं की सुनील से मेरी लड़ाई हुई थी और शायद इसलिए उन्होंने शो भी छोड़ दिया। भारती की बात करें तो उन्होंने अपना प्रोडक्शन हाउस खोला है, जिसे लेकर वह बहुत बिजी चल रही हैं।’
सुनील के अलावा कोई रूठकर नहीं गया
उपासना सिंह फिल्मों में काफी बेहतरीन काम कर रही हैं, जिसे वह आगे भी करना चाहती हैं। कृष्णा एक अच्छे दोस्त हैं। इसलिए सुनील के अलावा ऐसा कोई नहीं है, जो मुझसे रूठकर गया हो। आप ये ना समझें कि लोगों से मेरी लड़ाई या अन-बन थी इस वजह से उन्होंने शो छोड़ दिया। साथ ही, अब मैं प्रोडूसर भी नहीं हूं तो अगर कोई कॉन्ट्रैक्ट इशू की वजह से शो से जाता है तो मैं इसे सेटल नहीं कर सकता। अब मैं इन आर्टिस्ट्स को कम पैसों में काम करने के लिए तो नहीं कह सकता।