Zombie Movies On OTT : बॉलीवुड हो या साउथ के मेकर्स सभी में इस समय हॉरर और साइंस फिक्शन फिल्में बनाने की होड़ लगी हुई है। हाल ही में स्त्री 2 रिलीज हुई, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया और अब 6 साल पुरानी हॉरर फिल्म ‘तुम्बाड’ को सिनेमाघरों में फिर से रिलीज किया गया है, जिसने पहले दिन ही अच्छी कमाई कर हर किसी को चौंका दिया है।
इस समय दर्शकों को इस जॉनर की मूवीज काफी पसंद आ रही हैं, लेकिन अब आप अगर इस तरह की फिल्में देख कर बोर हो गए हैं, तो हम आपको जॉम्बी पर बनी मूवीज के बारे में बताते हैं, जिनमें इंसान न ही तो जिंदा है और न ही मरा होता है। ओटीटी पर इस तरह की कई फिल्में मौजूद हैं, जिन्हें देख कर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे।
झोंबिवली
साल 2022 में आई इस मूवी में वैदेही परशुरामी और अमेय वाघ समेत कई स्टार्स दिखाई दिए थे। ‘मुंज्या’ और ‘काकुडा’ जैसी हॉरर फिल्में बनाने वाले डायरेक्टर आदित्य सरपोतदार के ही ‘झोंबिवली’ का भी निर्देशन किया है। इस फिल्म को दर्शक ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर देख सकते हैं।
ट्रेन टू बुसान
‘ट्रेन टू बुसान’ ये एक साउथ कोरियन फिल्म है, जिसमें देखने को मिलता है कि कैसे एक शख्स ट्रेन में चढ़ जाता है और वह जॉम्बी वायरस से पीड़ित होता है। इसके बाद वह ट्रेन में मौजूद दूसरे लोगों में वह वायरस फैलाने में लग जाता है। इस फिल्म को देखने के बाद आपकी भी रूह कांप जाएगी। इस फिल्म को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।
गो गोवा गॉन
हॉलीवुड और साउथ में ही नहीं, बल्कि जॉम्बी फिल्में बॉलीवुड में भी काफी बनी हैं और इसी में से एक है ‘गो गोवा गॉन’। इस मूवी में सैफ अली खान, कुणाल खेमू समेत कई स्टार्स नजर आए हैं। साल 2013 में रिलीज हुई इस फिल्म को जी5 पर देखा जा सकता है।
आई एम लीजेंड
साल 2007 में रिलीज हुई विल स्मिथ की ‘आई एम लीजेंड’ एक्शन-हॉरर फिल्म को देख कर लोगों के रोंगटे खड़े हो गए थे। फिल्म में देखने को मिलता है कि कैसे एक्टर के शहर के सभी लोगों को यह खतरनाक वायरस लग जाता है। इसके बाद विल उनकी मदद करते हैं। इस मूवी को आप नेटफ्लिक्स पर आसानी से देख सकते हैं।
रेजिडेंट इविल
‘रेजिडेंट इविल’ इस फिल्म के अभी तक 7 पार्ट आ चुके हैं और सभी को लोगों ने काफी पसंद किया। इस मूवी में लीड रोल मिला जोवोविच ने प्ले किया है और इसे भी ओटीटी पर देखा जा सकता है।