Zombie Movies On Netflix: आजकल दर्शकों के बीच हॉरर फिल्में, एडवेंचर टाइप की मूवीज देखने का क्रेज काफी बढ़ गया है। ऐसे में वह इसे ओटीटी पर कहीं भी और कभी भी आसानी से देख सकते हैं। ओटीटी एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जहां दर्शकों को हर तरह का कंटेंट देखने को मिल जाएगा। ऐसे में अगर आप इसे हटकर कुछ देखना चाहते हैं, तो अपनी लिस्ट में जॉम्बी पर बनी फिल्मों को शामिल कर सकते हैं।

जॉम्बी फिल्म देखने के बाद आपको एक बार तो जरूर डर लगेगा। इसमें इंसान न तो जिंदा रहता है और न ही मरा होता है। बस जिंदा लाश बनकर ये इंसान एक-दूसरे को खाने को उतावले रहते हैं। ऐसे में अगर आप भी जॉम्बी फिल्में देखना पसंद करते हैं, तो चलिए हम आपको 5 बेहतरीन मूवीज के बारे में बताते हैं, जिन्हें ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर आसानी से देखा जा सकता है।

इस हफ्ते ओटीटी पर मिलेगा एंटरटेनमेंट का तगड़ा डोज, ‘है जुनून’ से ‘डस्टर’ तक रिलीज होंगी ये धांसू फिल्में-सीरीज

ट्रेन टू बुसान (Train To Busan)

‘ट्रेन टू बुसान’ जॉम्बी पर बनी बेहतरीन फिल्म में से एक हैं। इसकी कहानी देखने के बाद आप इसे जरूर पसंद करेंगे। फिल्म की कहानी की बात करें, तो इसमें एक शख्स बुसान जा रही ट्रेन में चढ़ता है, जो जॉम्बी वायरस से पीड़ित होता है। इसके बाद इसमें जो ट्विस्ट एंड टर्न्स आते हैं, वह आपको हिला कर रख देंगे। इस मूवी को नेटफ्लिक्स पर आसानी से देखा जा सकता है।

कार्गो (Cargo)

‘कार्गो’ फिल्म की कहानी भी काफी बेहतरीन है। इसमें एक पिता और उसकी बेटी के बारे में दिखाया गया है, जो ऑस्ट्रेलियाई आउटबैक में जॉम्बी प्रकोप के बाद जीवित रहने के लिए संघर्ष करते हैं। अब वह बचते हैं या नहीं ये तो आपको फिल्म देखने के बाद ही पता चलेगा, जिसे डिजिटल प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर देखा जा सकता है।

आई एम लीजेंड (I Am Legend)

विल स्मिथ स्टारर फिल्म ‘आई एम लीजेंड’ साल 2007 में रिलीज हुई थी। इस मूवी में देखने को मिला था कि कैसे जॉम्बी वायरस पूरे शहर को अपनी चपेट में ले लेता है और इसके बाद विल स्मिथ इस फिल्म में लोगों को इस वायरस से बचाने का काम करते हैं। ये मूवी भी नेटफ्लिक्स पर मौजूद है। साल 2007 में आई इस मूवी को 7.2 की आईएमडीबी रेटिंग मिली हुई है।

आर्मी ऑफ द डेड (Army Of The Dead)

ये हॉलीवुड मूवी जॉम्बी पर बनी बेहतरीन फिल्मों में से एक है, जो साल 2021 में रिलीज हुई थी। इसमें देखने को मिलता है कि कैसे जॉम्बी आउटब्रेक होने के बाद न्यूक्लियर विस्फोट होता है। हर तरफ अफरा-तफरी मच जाती है। ये मूवी आपको लास्ट तक स्कीन से बाधें रखेगी, जिसे नेटफ्लिक्स पर देखा जा सकता है। आईएमडीबी पर इसे 5.8 की रेटिंग मिली हुई है।

वर्ल्ड वॉर Z (World War Z)

‘वर्ल्ड वॉर Z’ साल 2013 में रिलीज हुई थी। ब्रैड पिट स्टारर इस मूवी को उस समय भी लोगों ने काफी पसंद किया था। इसकी कहानी भी जॉम्बी वायरस से इर्द-गिई घूमती है, जिसे नेटफ्लिक्स पर देखा जा सकता है। इसके अलावा अगर आप साइक्लॉजिकल थ्रिलर फिल्में देखने के शौकीन हैं, तो इन 5 फिल्मों को अपनी लिस्ट में शामिल कर सकते हैं। इस खबर को विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।