‘जिंदगी मेरे घर आना’ फेम ईशा कंसारा ने हाल ही में संगीतकार-गायक सिद्धार्थ अमित भावसार से सगाई कर ली है। दोनों की सगाई की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। ईसा और अमित लंबे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे थे। दोनों ने ही अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ढेर सारी तस्वीरें शेयर की हैं और उनके साथ मजेदार कैप्शन भी लिखे हैं।

एक दूसरे को अंगूठी पहनाते हुए दोनों की कुछ तस्वीरों के साथ ईशा ने लिखा, ”देखो हमने क्या किया।” एक वीडियो शेयर करते हुए उनके मंगेतर ने कैप्शन दिया है, ”लाइफ टाइम वाला कोलैब है ना?” फैमिली फोटो के साथ ईशा ने कैप्शन दिया, ”पहले परिवार से प्यार हुआ फिर सिद्धार्थ अमित भावसार से।”

ईशा ने सगाई समारोह की ही एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ”नहीं, हमने शादी नहीं की है, फिर भी हम सब थोड़े एंथु कटलेट हैं, तो सगाई भी शादी जैसी करते हैं! और क्यों नहीं? हम अपनी भारतीय संस्कृतियों और परंपराओं से प्यार करते हैं, पूर्ण अनुभव!” फैंस उनकी तस्वीरों पर खूब प्यार लुटा रहे हैं। उन्हें शुभकामनाएं देने के साथ साथ जल्दी शादी करने को कह रहे हैं।

बता दें कि ईशा कंसारा गुजराती मनोरंजन इंडस्ट्री की जानी मानी एक्ट्रेस में से एक हैं। इसके अलावा उन्होंने ‘जिंदगी मेरे घर आना’, ‘मेरी भाभी’ और ‘मुक्ति बंधन’ ‘मैडम सर’, ‘माई नेम इज लखन’, ‘एक ननद की खुशियों की चाबी जैसे टीवी सीरियल में भी काम किया है।आखिरी बार उन्हें जिंदगी मेरे घर आना में देखा गया था। उन्होंने 2010 में ‘डांस इंडिया डांस’ में भी हिस्सा लिया था।

जबकि सिद्धार्थ अमित भावसार म्यूजिक इंडस्ट्री से ताल्लुक रखते हैं। दोनों लंबे समय से एक दूसरे से प्यार करते हैं और एक दूसरे के साथ फोटो भी शेयर करते रहते हैं। दोनों एक दूसरे के साथ कितने खुश हैं ये तो उनकी सगाई की तस्वीरों को देखकर पता लगाया ही जा सकता है।