शाहरुख खान स्टारर फिल्म Zero का प्रमोशन जोरों पर चल रहा है। ऐसे में कैटरीना कैफ अपनी अपकमिंग फिल्म के प्रमोशन के लिए जगह-जगह जा रही हैं। एक प्रमोशनल एक्टिविटी के दौरान कैटरीना के सामने एक सवाल आ खड़ा हुआ जिसमें पूछा गया कि वह अपने आप को कितना लकी मानती हैं क्योंकि शाहरुख खान ने उन्हें फिल्म जीरो और पहले आई फिल्म ‘जब तक है जान’ के एक सीन में किस किया है। ऐसे में कैटरीना कैफ इस सवाल को सुनकर हैरान रह जाती हैं। इसके बाद कैटरीना कैफ करारा जवाब देते हुए कहती हैं ‘किसने बोला मैं लकी हूं, ..वो लकी हैं’।
बता दें, कैटरीना कैफ और शाहरुख खान फिल्म जीरो (ट्रेलर) के एक सीन में किस करते दिखाई देते हैं। इसके अलावा शाहरुख खान और कैटरीना पहले भी फिल्म ‘जब तक है जान’ में किस कर चुके हैं। शाहरुख खान ने ऑनस्क्रीन पहली बार कैटरीना कैफ के साथ ‘जब तक है जान’ में ही लिप-टू-लिप किस किया था।
हाल ही में कैटरीना की फिल्म जीरो से उनका पहला गाना ‘हुस्न परचम’ सामने आया। ये गाना दर्शकों को काफी पसंद आया है। फिल्म का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। गाने में कैटरीना के लुक और उनके डांस से नजरें हटती ही नहीं हैं।
कैटरीना इस गाने में अलग अंदाज और डिफरेंट हेयरस्टाइल के साथ दिखाई दे रही हैं। कैटरीना इस लुक में पहले कभी नजर नहीं आईं। ऐसे में फैन्स कैट का ये नया लुक देख कर काफी एक्सइटेड हैंशाहरुख खान की इस फिल्म के नए गाने का वीडियो कुछ ऐसे शुरू होता है जिसमें बउआ को हल्दी लग रही होती है। तभी बउआ का एक दोस्त उसके पास आता है और उसे बताता है कि उनके शहर में सुपरस्टार आई है।
zero के सॉन्ग ‘हुस्न परचम’ में कैटरीना कैफगाने में कैटरीना का परफॉर्मेंस देखने लायक है। कैटरीना डांस के मामले में अपने हर गाने में कुछ नया करती हैं। वही नयापन कैटरीना के इस गाने में भी देखने को मिला है। यहां देखें गाना..
