Zero Movie Trailer:शाहरुख खान आज अपना 53 वां जन्मदिन मना रहे हैं। जहां फैन्स उनके इस खास को लेकर उत्साहित खासा उत्साहित हैं, तो वहीं किंग खान अपने फैन्स को एक खास सरप्राइज दिया है। दरअसल शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म ‘जीरो’ का ट्रेलर उनके जन्मदिन के मौके पर रिलीज हुआ है। ट्रेलर को देखने के बाद शाहरुख के प्रशंसकों के अलावा उनके इंडस्ट्री के दोस्त भी फिल्म को लेकर खासा उत्साहित हैं।
डायरेक्टर आनंद एल राय के निर्देशन में बनी फिल्म ‘जीरो’ में शाहरुख खान ने बौने का रोल अदा किया है। फिल्म में अनुष्का शर्मा और कैटरीना कैफ भी लीड भूमिका में हैं। फिल्म में कैटरीना कैफ एक सुपरस्टार की भूमिका निभा रही हैं वहीं अनुष्का शर्मा एक ऐसी लड़की के किरदार में हैं जिसे एक गंभीर बीमारी है और वो अपनी व्हीलचेयर से नहीं सकती है। शाहरुख एक अधेड़ उम्र के बौने इंसान के किरदार बने हैं जो अपने लिए एक अदद प्रेमिका ढूंढ रहे हैं। अनुष्का में उन्हें अपना प्यार नज़र आने लगती है लेकिन परिस्थितियां कुछ ऐसी बनती हैं कि मेरठ का ये बौना शख़्स बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत अदाकारा कैटरीना के साथ घूमने फिरने लगता है।
लेकिन एक बार फिर चीज़े पलटती हैं और अनुष्का से दूरी बना चुके शाहरुख को वास्तविकता का जल्द ही एहसास हो जाता है। फिल्म के अंत में नासा का स्पेसशिप अलग कौतूहल जगाता है। मेरठ का परिदृश्य, लोकल लहेजे में बात करते शाहरुख, कैटरीना का स्टारडम, शाहरुख-अनुष्का की प्यार भरी लव स्टोरी और अंत में गैंग्स ऑफ वासेपुर के रामाधीर सिंह की शाहरुख के साथ डायलॉग्स फिल्म के ट्रेलर को ब्लॉकबस्टर जैसा एहसास दिला रहे हैं। इस साल राजू हिरानी, रणबीर कपूर को 300 करोड़ की फिल्म देने में सफल रहे हैं। माना जा रहा है कि शाहरुख को ये ब्लॉकबस्टर सफलता आनंद एल राय दिला सकते हैं।
फिल्म का ट्रेलर दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है। यही कारण है कि ट्रेलर के रिलीज के कुछ ही मिनटों में इसे हजारों व्यूज मिल गए थे जबकि यह आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। फिल्म में सलमान खान ने भी कैमियो किया है। फिल्म 21 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
ट्रेलर को देखने के बाद करण जौहर ने अपना रिएक्शन सोशल मीडिया पर साझा किया है। करण ने ट्वीट में लिखा- फिल्म ट्रेलर का जीरो ब्लॉकबस्टर है। शाहरुख खान ने अपने करियर का सबसे शानदार कैरेक्टर अदा किया है। अनुष्का शर्मा ने भी दिल से रोल अदा किया है। कैटरीना कैफ ने प्रभावित किया है। आनंद एल राय को ढ़ेर सारी बधाई। ट्रेलर को पब्लिक और सेलेब्स का पॉजिटिव रिएक्शन मिला है। ऐसे में फिल्म के मेकर्स को उम्मीद है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर सकती है।

Highlights
फिल्म के डायरेक्टर आनंद एल राय ने एक ट्वीट में लिखा- पेश है आप सभी के लिए ट्रेलर। मिडिल क्लास फैमिली से होने के कारण सेलिब्रेट करने का कारण चाहिए होता है। जब हमारे पास शाहरुख खान हो तो सेलिब्रेट क्यों नहीं।
ट्रेलर लॉन्च के मौके पर अनुष्का शर्मा, शाहरुख खान और कैटरीना कैफ स्पॉट किए गए।
शाहरुख ने अपने फैन्स को कहा शुक्रिया। किंग खान ने अपने प्रशंसकों के लिए एक स्पेशल मैसेज भी लिखा है।
कैटरीना कैफ ने शाहरुख के जन्मदिन पर इंस्टाहैंडल पर लिखा- जन्मदिन की शुभकामनाएं शाहरुख खान। आपका जुनून और सच्चाई हमेशा एक आपके साथ काम करने के दौरान अलग अनुभव देता है। यह साल बेस्ट है और आने वाले भी साल बेस्ट होंगे।
आयुष्मान खुराना की हालिया दो फिल्में अंधाधुन और बधाई हो बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई हैं। आयुष्मान ने ट्वीट में लिखा- हैप्पी बर्थडे शाह सर। आपकी एक स्पेशल कॉल ने मेरी जिंदगी बदल दी। मैं अब सबसे बड़ा फैन हूं। जीरो के ट्रेलर को शानदार रिएक्शन मिलने के लिए बधाई।
अनिल कपूर ने एक पुरानी तस्वीर को शाहरुख खान के जन्मदिन पर साझा किया है। अनिल ने तस्वीर के संग कैप्शन लिख किंग खान को जन्मदिन की बधाई दी है।
Wishing my dear friend, a very Happy Birthday! @iamsrk may you have an even more successful year ahead! Sending you the best wishes & vibes today and always! Looking forward to see you create magic again on screen in #Zero! ❤ pic.twitter.com/K2Fs9b4wXt— Anil Kapoor (@AnilKapoor) November 2, 2018
एक्टर श्रेयस तलपड़े ने ट्वीट में लिखा- जन्मदिन की शुभकामनाएं सबसे सिंपल सुपरस्टार्स को। ढ़ेर सारा प्यार ओमी। जीरो फिल्म के लिए शुभकामनाएं। बता दें कि श्रेयस ने शाहरुख खान के साथ फिल्म ओम शांति ओम में काम किया था।
आमिर खान ने शाहरुख खान को जन्मदिन की बधाई दी है। शाहरुख खान के संग आमिर खान ने एक तस्वीर भी शेयर की है।
शाहरुख खान ने अपने जन्मदिन के मौके पर फैन्स को खास सरप्राइज दिया है। दरअसल शाहरुख ने स्नैपचैट पर अपना अकाउंट बनाया है।
ताजा मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने 'जीरो' में एक फनी साइंटिस्ट का रोल अदा किया है।
शाहरुख खान ने अपने परिवार के संग आधी रात को अपना जन्मदिन सेलिब्रेट किया था।
करण जौहर ने ट्वीट में लिखा- फिल्म ट्रेलर का जीरो ब्लॉकबस्टर है। शाहरुख खान ने अपने करियर का सबसे शानदार कैरेक्टर अदा किया है। अनुष्का शर्मा ने भी दिल से रोल अदा किया है। कैटरीना कैफ ने प्रभावित किया है। आनंद एल राय को ढ़ेर सारी बधाई।
अनुपम ने एक ट्वीट में लिखा- मेरे प्यारे शाहरुख खान, जन्मदिन की शुभकामनाएं। भगवान आपको संसार की सभी खुशियां दे। आपकी सफलता के ग्राफ को देखने के बाद मैं आपसे बहुत प्यार और गर्व महसूस करता हूं। आपने बिना किसी गॉडफादर के यह सफलता हासिल की है।
शाहरुख खान के फैन्स फिल्म के ट्रेलर को लेकर खासा उत्साहित हैं। किंग खान की फिल्म जीरो फैन्स के बीच काफी चर्चित है। फिल्म इस साल दिसंबर के अंत में रिलीज होगी।
सचिन ने ट्वीट में लिखा- राज और राहुल इतने चार्मिंग नहीं लगते यदि वह थोड़े बहुत शाहरुख खान से नहीं मिलते। पूरा साल खुशियों से भरा हो। जन्मदिन की बधाई शाहरुख खान।
नील नितिन मुकेश ने ट्वीट में लिखा- जन्मदिन की शुभकामनाएं शाहरुख खान सर। ढेर सारा प्यार और खुशियां। आपका दिन बहुत ज्यादा खास हो।
शाहरुख खान के जन्मदिन को लेकर उनके फैन्स खासा उत्साहित हैं। किंग खान की तस्वीरों को उनके फैन क्लब शेयर कर रहे हैं।
शाहरुख खान को जन्मदिन की बधाई देते हुए अमृता खानविलकर ने लिखा- जन्मदिन की शुभकामनाएं शाहरुख खान। शुक्रिया हमें सपने, उम्मीद और कहानी दिखाने के लिए। शुक्रिया सच्चे राजा होने के लिए। लव यू।
सेक्रेड गेम्स एक्टर कुब्रा ने ट्विटर पर लिखा- सबसे सेक्सी आदमी को जन्मदिन की बधाई। मैं सबसे बहुत प्यार करती हूं।
अपने 53 वें जन्मदिन पर फैन्स को हैल्लो बोलते शाहरुख खान। (फोटो सोर्स- वीरेंद्र चावला)
जीरो के डायरेक्टर आनंद एल राय ने नया पोस्टर शेयर करते हुए लिखा- दुआओं की अगर शक्ल होती तो उसके गालं में भी क्या ही डिंपल पड़ते? उसकी हंसी के नाम जिसकी हंसी के लाखों के चहरों पर हंसी आ जाती है। जन्मदिन मुबारक खान साहब।
सिद्धार्थ मल्होत्रा ने ट्वीट में लिखा- जन्मदिन मुबारक शाहरुख खान। ढ़ेर सारा प्यार और खुशियां साथ ही सम्मान। उम्मीद करता हूं कि जीरो ब्लॉकबस्टर साबित हो। फिल्म का ट्रेलर देखने के लिए इंतजार नहीं होता।
डायरेक्टर अभिनव सिन्हा ने ट्विटर पर लिखा- मिस्टर खान, आपको ढ़ेर सारा प्यार भेज रहा हूं। हमेशा हंसते रहो।
ममता बनर्जी ने ट्विटर में लिखा- जन्मदिन की शुभकामनाएं शाहरुख खान। हमेशा सेहतमंद रहो और खुश रहो मेरे चार्मिंग भाई। मुझे गर्व है कि बंगला के ब्रान्ड एंबेसडर तुम हो। अपनी फिल्मों से इसी तरह एंटरटेन करते रहो। हम जल्द कोलकाता इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में मुलाकात करेंगे।
मीका ने एक ट्वीट में लिखा- दिलों के राजा को जन्मदिन की शुभकामनाएं। मेरे प्यारे बड़े भाई शाहरुख खान भगवान आपको ढ़ेर सारा प्यार और सफलता और अच्छी सेहत दें। आप शानदार में से एक हैं।
सुनील ने ट्वीट में लिखा- जीरो के हीरो को हैप्पी बर्थडे। भगवान करें कि शाहरुख सर आप आने कई साल इसी तरह से हमारा मनोरंजन करते रहें। आप हमेशा खुश रहें। जन्मदिन की शुभकामनाएं शाहरुख खान।