Zero Movie Review, Zero Box Office Collection Day 1: शाहरुख खान की फिल्म ‘जीरो’ सिनेमाघरों में आज रिलीज चुकी है। फिल्म में शाहरुख खान के अलावा कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा भी लीड भूमिका में हैं। फिल्म को लेकर शाहरुख खान के फैन्स खासा उत्साहित हैं। वहीं कैटरीना और अनुष्का के भी प्रशंसक सिनेमाघरों के बाहर अपनी सेल्फी लेकर सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं। फिल्म में शाहरुख खान ने एक अधेड़ उम्र के बौने शख्स का रोल अदा किया है। फिल्म में कैटरीना कैफ एक सुपरस्टार का रोल अदा कर रही हैं तो वहीं अनुष्का शर्मा ने एक साइंटिस्ट का किरदार निभाया है।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शाहरुख खान की ‘जीरो’ को देखने के लिए सिनेमाघरों में फैन्स की भीड़ जुटी है। कहा जा रहा है कि फिल्म के सुबह के शोज में अच्छी बुकिंग देखने को मिली है। क्रिसमस वीक के चलते भी माना जा रहा है कि शाहरुख खान की फिल्म ‘जीरो’ को बॉक्स ऑफिस पर फायदा मिलेगा। ‘जीरो’ की कहानी की बात करें तो फिल्म में अनुष्का शर्मा, कैटरीना कैफ और शाहरुख खान के बीच के टाइंगल को दिखाया गया है। करीब 200 करोड़ रुपए के बजट से तैयार फिल्म को लेकर लोगों का कहना है कि ‘जीरो’ बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित होगी।
शाहरुख खान की पिछली फिल्म जब हैरी मेट सेजल ने बॉक्स ऑफिस पर महज 65 करोड़ का कारोबार किया था लेकिन इससे पहले आई उनकी फिल्म रईस ने बॉक्स ऑफिस पर 137 करोड़ की कमाई की थी। शाहरुख की फिल्म ज़ीरो की कमाई में जबरदस्त उछाल बहुत हद तक माउथ पब्लिसिटी पर निर्भर करेगा।
दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी भी शाहरुख की इस फिल्म में कैमियों के रूप में नज़र आईं हैं। वे इस फिल्म में महज 30 सेकेंड्स के लिए दिखाई देती हैं। इसके अलावा फिल्म में आलिया भट्ट , रानी मुखर्जी, दीपिका पादुकोण और काजोल भी दिखाई दीं।
जहां कई लोगों ने इस फिल्म को बेहद मनोरंजक और इमोशनल बताया वही कई ऐसे दर्शक भी थे जो शाहरुख की फिल्म से निराश दिखाई दिए। माना जा रहा है कि दर्शकों की मिक्स्ड प्रतिक्रिया के चलते फिल्म के कलेक्शन पर भी असर पड़ सकता है।
शाहरुख खान की फिल्म ज़ीरो को भारत भर में 4380 स्क्रीन्स पर रिलीज़ किया गया है। इसके अलावा भारत से बाहर इस फिल्म को 1585 स्क्रीन्स पर रिलीज़ किया गया है। कुछ क्रिटिक्स का मानना है कि फिल्म पहले दिन 30 से 35 करोड़ की कमाई कर सकती है। इससे पहले राजकुमार हिरानी और रणबीर कपूर की फिल्म संजू ने अपनी रिलीज के पहले दिन 34.75 करोड़ की कमाई की थी। माना जा रहा है कि जीरो, संजू का रिकॉर्ड तोड़ सकती है।
लोगों का कहना है कि जीरो एक अच्छी फिल्म है। शाहरुख खान की फिल्म के वीएफएक्स को 10 में से 10 नंबर लोगों ने दिए हैं। फिल्म की कहानी लोगों को एवरेज लगी है।
शाहरुख खान की फिल्म को देखने के बाद एक यूजर ने लिखा- अभी फिल्म खत्म हुई है। काफी लंबे समय के बाद शाहरुख खान की कोई फिल्म शानदार है। कॉमेडी, एक्शन और भावनाओं से भरपूर है।
फिल्म जीरो को रिव्यू को लेकर लोग अपना गुस्सा भी सोशल मीडिया पर जाहिर कर रहे हैं। शाहरुख खान के एक फैन ने लिखा कि निगेटिव कमेंट्स की सीमा होती है। लोगों से निवेदन है कि पहल वह फिल्म देखें उसके बाद कोई प्रतिक्रिया दें।
शाहरुख खान की जीरो देखने के लिए लोग सिनेमाघरों का रुख कर रहे हैं। ऐसे में कुछ लोग फिल्म की तारीफ कर रहे हैं तो वहीं कुछ ने फिल्म को न कर दिया है।
शाहरुख खान की फिल्म को क्रिटिक्स के ज्यादातर निगेटिव कमेंट्स ही मिले हैं। वहीं दर्शक फिल्म की तारीफ कर रहे हैं। ऐसे में लोग क्रिटिक्स का कुछ इस तरह से मजाक उड़ा रहे हैं।
फिल्म को लेकर लोगों का कहना है कि गोल्डन केला अवार्ड 2018 शाहरुख खान, आमिर खान और सलमान खान के बीच टाय होगा। क्योंकि तीनों ही खान ने इस साल बकवास फिल्में दी हैं।
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म जीरो को 1.5 रेटिंग्स दी हैं। जिसके बाद शाहरुख खान के फैन्स अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। एक फैन ने लिखा- तुम जैसे को 2.0 ही अच्छी लगेगी। उसे 5 स्टार्स दिए थे। क्या हुआ फुस्स हो गई न वो। अब यह फिल्म मुंह बंद कर देगी।
शाहरुख खान की साख इस फिल्म के साथ दाव पर लगी हुई है। इस बात को खुद शाहरुख भी कई दफे कबूल चुके हैं। अब फिल्म रिलीज के बाद दर्शकों की तरफ से मिलेजुले रिस्पॉन्स आ रहे हैं। कुछ को फिल्म बेहद अच्छी लग रही है तो कुछ इसे औसत बता रहे हैं।
आमिर खान के फैन्स सोशल मीडिया पर शाहरुख खान की फिल्म जीरो का मजाक उड़ा रहे हैं। आमिर खान के फैन्स का कहना है कि यह फिल्म इस साल की सबसे बड़ी फ्लॉप है। शाहरुख खान के फैन्स आने वाले समय में इस साल की आसानी से नहीं भूल पाएंगे। आमिर के फैन्स का कहना है कि अब शाहरुख खान का वर्चस्व खत्म होने को है।
फिल्म को लेकर लोग अपना रिएक्शन जाहिर कर रहे हैं। जीरो को क्रिटिक्स की मिली-जुली प्रतिकियाएं हासिल हुई हैं। शाहरुख के फैन्स ट्रेड पंडितों को खराब रिव्यू के कारण सोशल मीडिया पर ट्रोल कर रहे हैं।
शाहरुख खान की जीरो की सिनेमाघरों में टक्कर कन्नड़ फिल्म KGF से हो रही है। लोग जीरो को शानदार बता रहे हैं और यही कारण है कि सुबह से ही फिल्म के शोज अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।
200 करोड़ रुपए के बजट से तैयार फिल्म को लेकर ट्रेड एनालिस्ट ऐसी उम्मीद जताई है कि फिल्म 20-27 करोड़ रुपए की कमाई कर सकती है। आनंद एल राय के निर्देशन में बनी फिल्म 'जीरो' को लेकर पब्लिक और क्रिटिक्स का पॉजिटिव रिस्पांस सामने आया है।
आनंद एल राय के निर्देशन में बनी फिल्म जीरो के कुछ सीन को फेक ट्विटर अकांउट से शेयर किए गए हैं। वहीं पाइरेसी वेबसाइट तमिलरॉकर्स या टोरेंट फ्री डाउनलोड साइट्स ने अभी तक फिल्मों को लीक करती आ रही हैं। लेकिन किसी फेक ट्विटर हैंडल से फिल्म को सीन को लीक करना फैन्स को लिए चौंकाने वाला है।
शाहरुख खान की फिल्म जीरो को लेकर लोग बहुत उत्साहित हैं। एक यूजर ने लिखा- जीरो की कहानी इंटरवेल तक शानदार है और फिल्म में अनुष्का शर्मा और कैटरीना कैफ ने शानदार अभिनय किया है। शाहरुख खान की जबरदस्त वापसी हुई है।
शाहरुख खान के एक फैन ने लिखा- जीरो एक शानदार फिल्म है। फिल्म को लेकर सभी पॉजिटिव रिस्पांस दे रहे हैं। लंबी रेस का घोड़ा है यह। जैसे कि स्त्री और बधाई हो ने लोगों ने लंबे समय तक दर्शकों का मनोरंजन किया था।
शाहरुख खान की फिल्म जीरो पब्लिक और क्रिटिक्स की ओर से अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। जीरो कॉमेडी, इमोशनल से भरपूर एक फैमिली फिल्म है। फिल्म में शाहरुख खान, अनुष्का शर्मा और कैटरीना कैफ की एक्टिंग शानदार है।
शाहरुख खान की फिल्म को देखने के बाद लोगों की प्रतिक्रियाएं सामने आने लगी हैं। दर्शकों ने शाहरुख खान, कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा के अभिनय की तारीफ की है। लेकिन लोगों का कहना है कि स्टोरी लाइन प्रभावित नहीं करने वाली है।
फिल्म को देखने के बाद लोग अपनी प्रतिक्रियाएं सोशल मीडिया पर जाहिर कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि फिल्म का पहला हाफ शानदार है। मेरठ वाला पार्ट भी फिल्म में बखूबी दिखाया गया है।
रवि शास्त्री नाम के एक ट्विटर हैंडल ने लिखा- जीरो फिल्म में बउआ ने शानदार काम किया है। शानदार फिल्म ने सिनेमाघरों में दस्तक दी है। शाहरुख खान ने सिनेमाघरों के 28 साल के अनुभव को ऊपर पहुंचा दिया है। शाहरुख खान फिल्म में पूरी तरह से कमाल दिखाया है।
ट्रेड एनालिस्ट गिरिश जौहर ने एक ट्वीट में लिखा- जीरो को लेकर मीडिया रिपोर्ट्स शानदार हैं। शाहरुख खान की फिल्म के लिए तैयार हो जाएं। आनंद एल राय ने मास्ट पीस तैयार किया है। कुछ क्रिटिक्स ने फिल्म को देखा है और इसे इस साल की सबसे शानदार फिल्म करार दिया है।