Zero Box Office Collection Day 5: ‘जीरो’ की रिलीज से पहले शाहरुख खान को आखिरी बार साल 2017 में रिलीज हुई फिल्म ‘जब हैरी मेट सेजल’ में देखा गया था। करीब एक साल के बाद शाहरुख खान ने फिल्म जीरो से बॉलीवुड में एक बार फिर से कमबैक किया है। किंग खान के फैन्स को फिल्म को लेकर खासा उम्मीदें थी, लेकिन फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स की मिली-जुली प्रतिक्रियाएं हासिल हुई हैं। कुछ लोगों को शाहरुख खान की फिल्म ‘जीरो’ पसंद आ रही है तो वहीं कुछ लोगों ने इसे सिरे से नकार दिया है।
‘जीरो’ ने ओपनिंग डे पर 20 करोड़ 14 लाख रुपए की कमाई की थी। दूसरे दिन फिल्म की कमाई में गिरावट देखने को मिली और फिल्म ने 18 करोड़ 22 लाख रुपए कमाए। रविवार को फिल्म ने 20 लाख 71 हजार रुपए का बिजनेस किया। सोमवार को भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा सकी। कहा जा रहा है कि फिल्म अपने ओपनिंग वीकेंड पर 72 करोड़ रुपए की ही कमाई कर पाई है। वहीं फिल्म ने वर्ल्डवाइड करीब 35 करोड़ रुपए का कारोबार किया है। इस हिसाब से फिल्म का वर्ल्डवाइड कुल कलेक्शन 107 करोड़ रुपए हो गया है। जीरो ने मंगलवार को 12.75 करोड़ रुपए की कमाई की है। इस हिसाब से फिल्म का भारत में कुल कलेक्शन 81 करोड़ 32 लाख रुपए हो गया है।
KGF Movie Box Office Collection Day 5: यश की KGF का बॉक्स ऑफिस पर जलवा बरकरार, इतने करोड़ हुई कमाई
बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा अच्छा प्रदर्शन न करने के बाद भी ‘जीरो’ इस साल की छठवीं ऐसी फिल्म है जिसने वर्ल्डवाइड 100 करोड़ के क्लब में एंट्री मारी है। इसके पहले ‘बागी-2’, ‘पद्मावत’, ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’, ‘रेस-3’ और ‘संजू’ ने बॉक्स ऑफिस पर शतक जड़ा था। ‘संजू’ इस साल की एकमात्र ऐसी फिल्म है जिसने बॉक्स ऑफिस पर दोहरा शतक बनाया है। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के ट्वीट कर फिल्म के कमाई के आंकड़ों को साझा किया है।


शाहरुख खान की जीरो के कई शोज को सिनेमाघरों में रद्द कर दिया गया है। ताजा मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दर्शक न मिलने के कारण जीरो के शोज को कैंसिल कर दिया गया है।
फिल्म जीरो को लेकर कुछ लोगों का कहना है कि शाहरुख खान की फिल्म इस वजह से भी कमाई कर रही है क्योंकि कई लोग तो श्रीदेवी की आखिरी झलक देखने के लिए जीरो देख रहे हैं।
'जीरो' ने अपने पहले वीकेंड में 59 करोड़ 7 लाख रुपए की कमाई की थी। पहले दिन की कमाई 20 करोड़ 14 लाख के बाद फिल्म की कमाई में जबरदस्त असर देखने को मिला। जिसके पीछे कारण निगेटिव कमेंट्स और माउथ पब्लिसिटी बताया जा रहा है।
जीरो' को लेकर कहा जा रहा था कि फिल्म को क्रिसमस वीक की छुट्टी का फायदा मिल सकता है और फिल्म अच्छी कमाई कर सकती है। लेकिन सोमवार को फिल्म ने 9 करोड़ 50 लाख रुपए और मंगलवार को 12 करोड़ 75 लाख रुपए की कमाई की।
शाहरुख खान की जीरो का साथ सेलेब्स भी दे रहे हैं। तोशी सबरी ने लिखा, जीरो एक अच्छी फिल्म है और सभी जगह अच्छी जा रही है। किसी के कहने पर न आएं और फिल्म को देखने के लिए जाएं।
शाहरुख खान की जीरो 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने के लिए तैयार है। फिल्म ने 81 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है। यदि फिल्म 100 करोड़ के क्लब में एंट्री मारती है तो यह 87 वीं हिंदी फिल्म बन जाएगी। जिसने 100 करोड़ के क्लब में एंट्री मारी है।
शाहरुख खान की फिल्म जीरो को देखने के बाद लोग पॉजिटिव रिस्पांस दे रहे हैं। हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई करने में सफल नहीं हुई है। लेकिन धीमी रफ्तार से फिल्म 100 करोड़ के क्लब की ओर बढ़ रही है।
शाहरुख खान की जीरो बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों ने नकार दी है। एक दर्शक ने लिखा- जीरो इस साल की सबसे खराब फिल्म है। नेपाल में भी फिल्म के डिस्ट्रीब्यूटर्स कोमा में चले गए हैं। जीरो की जहां एक शोज ही खाली जा रहा है तो वहीं केजीएफ के पांचों शो हाउसफुल जा रहे हैं।
बॉलीवुड बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट के मुताबिक, जीरो सिनेमाघरों में ठीक-ठाक प्रदर्शन कर रही है। फिल्म के मंगलवार के शोज में 40-50 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई थी।
शाहरुख खान के एक फैन ने लिखा- मुझे पता है कि कुछ फिल्म समीक्षक पैसे वाले होते हैं। लोगों का कहना है कि ब्लू टिक से पहले ट्विटर उस शख्सियत के बारे में पता कर लीजिए कि वह किस तरह का व्यक्ति है। लोगों का कहना है कि ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श और सुमित कादेल सिर्फ आमिर खान की फिल्मों को अच्छा बताते हैं।
शाहरुख खान की फिल्म जीरो को क्रिटिक्स के निगेटिव कमेंट्स मिले हैं। किंग खान के फैन्स का कहना है कि तरण आदर्श एक पेड क्रिटिक्स हैं तो इनकी बात न सुनें। खुद फिल्म को देखने के लिए सिनेमाघरों में जाए और फिर रिव्यू करें।
केआरके बॉक्स ऑफिस ट्विटर हैंडल ने लिखा- जीरो बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है। मंगलवार को फिल्म ने अच्छा प्रदर्शन किया। यह साबित कर दिया कि शाहरुख खान एक बड़े सुपरस्टार हैं। शाहरुख के फैन्स का कहना है कि फिल्म 400 करोड़ रुपए का बिजनेस कर सकती है।