Zero box office collection day 4: शाहरुख खान की फिल्म ‘जीरो’ बॉक्स ऑफिस पर धीमी रफ्तार से कमाई कर रही है। फिल्म को लेकर फैन्स ने जितनी उम्मीदें लगाई थीं, जीरो उन उम्मीदों पर खरी नहीं उतर सकी है। जीरो में शाहरुख खान के अलावा कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा लीड भूमिका में हैं। फिल्म ने रिलीज के तीसरे दिन तक केवल 59 करोड़ रुपए की कमाई की है, जबकि किंग खान के फैन्स को उम्मीद थी कि जीरो बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़ सकती है।
तरण आदर्श ने फिल्म ‘जीरो’ के कमाई के आंकड़ों को अपने ट्विटर हैंडल से साझा किया है। तरण के ट्वीट के मुताबिक, जीरो अभी भी बॉक्स ऑफिस पर निचले स्तर की ही कमाई कर रही है। वीकेंड में भी फिल्म सामान्य तौर की ही कमाई कर पाई है। न ही कोई धमाका और न ही कोई बड़ी छलांग। ट्रेड एनालिस्ट ने ऐसे कयास लगाए हैं कि फिल्म को क्रिसमस की छुट्टी का फायदा मिल सकता है और फिल्म अच्छी कमाई कर सकती है। जबकि फिल्म का असली टेस्ट बुधवार और गुरुवार को होगा। फिल्म ने शुक्रवार को 20 करोड़ 14 लाख रुपए की कमाई की थी। शनिवार को फिल्म ने 18 करोड़ 22 लाख रुपए का कलेक्शन किया और रविवार को फिल्म ने 20 करोड़ 71 लाख रुपए की कमाई की है। इस हिसाब से फिल्म का अबतक का कुल कलेक्शन 59 करोड़ 7 लाख रुपए हो गया है।
फिलहाल अगले सप्ताह बॉक्स ऑफिस पर रणवीर सिंह स्टारर ‘सिंबा’ रिलीज होने वाली है। ऐसे में माना जा रहा है कि ‘सिंबा’ के कारण शाहरुख खान की फिल्म जीरो की कमाई में असर पड़ सकता है। 200 करोड़ रुपए के बजट से तैयार जीरो अपना बजट का आंकड़ा छू पाती है या फिर नहीं देखना बेहद खास होगा। हालांकि सोशल मीडिया पर लोग शाहरुख खान से कुछ अलग फिल्में करने की बात कह रहे हैं। ट्रेड एनालिस्ट सुमित कादेल ने ‘जीरो’ को इस साल की सबसे बड़ी डिजास्टर बताया है।
एक दर्शक ने लिखा- मेरी बहन जीरो को देखने जाने के लिए बार-बार बोल रही थी। पहले मैंने मना कर दिया था हालांकि बाद में मैं तैयार हो गया। शायद शाहरुख खान की यह आखिरी फिल्म को सकती है।
सोशल मीडिया पर लोग शाहरुख खान को टैग कर लिख रहे हैं कि आपको जीरो से जल्द ही मूव ऑन कर जाना चाहिए। मैं शायद जिंदगी भर जीरो के बारे में सोचता रहूंगा इसे क्यों देखा था।
सोमवार को भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा सकी। कहा जा रहा है कि फिल्म अपने ओपनिंग वीकेंड पर 72 करोड़ रुपए की ही कमाई कर पाई है। वहीं फिल्म ने वर्ल्डवाइड करीब 35 करोड़ रुपए का कारोबार किया है। इस हिसाब से फिल्म का वर्ल्डवाइड कुल कलेक्शन 107 करोड़ रुपए हो गया है।
शाहरुख खान के फैन्स अब रणबीर कपूर के फैन्स को ट्रोल कर रहे हैं। किंग खान के फैन ने लिखा- रणबीर कपूर के फैन सपने में जी रहे हैं। सच से दूर-दूर तक कोई वास्ता नहीं है। जीरो ब्लॉकबस्टर है।
जीरो को लेकर कहा जा रहा है कि रिलीज के चौथे दिन फिल्म 4 करोड़ रुपए की कमाई कर सकती है। शाहरुख खान के फैन्स का कहना है कि जीरो के चौथे दिन की कमाई अक्षय कुमार की फिल्म के ओपनिंग डे कलेक्शन से कहीं ज्यादा है।
जीरो में लोगों के रिव्यू और रिस्पांस तो सामने आ ही रहे हैं। अनुष्का शर्मा के पति विराट कोहली ने अपना जीरो को लेकर रिएक्शन साझा किया है। क्रिकेटर ने सोशल मीडिया पर अनुष्का शर्मा की तारीफ करते हुए लिखा कि उन्होंने शानदार एक्टिंग की है। जिसके बाद लोगों ने उन्हें जमकर ट्रोल किया।
जीरो को शाहरुख खान के फैन्स बॉक्स ऑफिस पर अच्छे नंबर दिलाने के लिए सिनेमाघरों का रुख परिवार समेत कर रहे हैं। शाहरुख खान के फैन्स का कहना है कि किंग खान के बाद अनुष्का शर्मा ने शानदार एक्टिंग की है।
ट्विटर पर एक यूजर ने लिखा कि रेस-3 बुरी तो उससे भी बुरी जीरो। अंधाधुन और बधाई हो शानदार रही हैं। केजीएफ भी बहुत बढ़िया है। सुपरस्टार की फिल्में नहीं चल रही हैं। यह बात बहुत ही फिल्मी है।
शाहरुख खान की फिल्म जीरो को देखने के बाद एक दर्शक ने लिखा- शाहरुख खान की जीरो को देखा, एक बार फिर से किंग खान ने निराश किया। फिल्म का पहला पार्ट ठीक है लेकिन दूसरा पार्ट जब हैरी मेट सेजल की तरह ही डिजास्टर है। शाहरुख खान अब सही समय है कि आप किसी और हिरोइन को चुने। खासतौर पर अनुष्का शर्मा को रिप्लेस करें।
शाहरुख खान की जीरो की कमाई में पहले दिन के बाद भारी गिरावट हुई है। लोगों का कहना है कि एक अन्य शाहरुख खान की फिल्म को लोगों ने स्क्रिप्ट के कारण नकार दिया है।
शाहरुख खान की फिल्म जीरो को क्रिटिक्स की अच्छी प्रतिक्रियाएं हासिल नहीं हुई है। लेकिन पब्लिक रिस्पांस बिल्कुल अलग है। लोग फिल्म को देखने के बाद अपने रिएक्शन सोशल मीडिया पर दे रहे हैं। एक दर्शक ने लिखा- जीरो एक अच्छी और शानदार फिल्म है। लोगों को फिल्म पसंद आ रही है। शाहरुख खान ने अच्छा काम किया है।