Zero Box Office Collection Prediction: इस साल की बहुप्रतीक्षित शाहरुख खान की फिल्म ‘जीरो’ सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म में शाहरुख खान के अलावा कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा भी लीड भूमिका में हैं। आनंद एल राय के निर्देशन में बनी फिल्म ‘जीरो’ को लेकर पब्लिक और क्रिटिक्स का पॉजिटिव रिस्पांस सामने आया है। यही कारण है कि मेकर्स की फिल्म को लेकर उम्मीदें बढ़ गई हैं। माना जा रहा है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई कर सकती है।
इंडियन एक्सप्रेस.कॉम से बातचीत में ट्रेड एनालिस्ट गिरिश जौहर ने कहा, ”जीरो ने लोगों के बीच गजब का उत्साह बनाया है। फिल्म को लोगों को बेसब्री से इंतजार भी था। फिल्म के ट्रेलर रिलीज और गानों के अलावा फिल्म का बखूबी प्रचार किया गया है।” जौहर ने आगे कहा, ”शुक्रवार नॉन हॉली-डे होने के बावजूद फिल्म ‘जीरो’ को लेकर ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि फिल्म ओपनिंग डे पर 25-27 करोड़ रुपए की कमाई कर सकती है। फिल्म को करीब 3500 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है। शाहरुख खान की फिल्म शानदार प्रदर्शन करेगी क्योंकि फिल्म के किरदार बउआ ने घर-घर अपनी पहुंच बना ली है।” बता दें कि शाहरुख खान की फिल्म ‘जीरो’ का कुल बजट 200 करोड़ रुपए का बताया जाता है।
हालांकि बीते कुछ सालों से शाहरुख खान की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी हैं। शाहरुख खान की साल 2017 में आखिरी रिलीज ‘जब हेरी मेट सेजल’ को बॉक्स ऑफिस पर काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था। फिल्म की कुल कमाई भारत में केवल 64 करोड़ 33 लाख रुपए हुई थी। शाहरुख खान की फिल्म ‘रईस’ भी 100 करोड़ के क्लब में एंट्री मारी थी। फिल्म ने कुल 137 करोड़ 51 लाख का बिजनेस किया था, लेकिन शाहरुख खान पहले रिलीज हुई फिल्मों की तरह सफल नहीं हुई थी।


