Zero Box Office Collection Day 2, Zero Movie 2nd Day Box Office Collection: अनुष्का शर्मा, कैटरीना कैफ और शाहरुख खान स्टारर फिल्म zero ने सिनेमाघरों में एंट्री मार ली है। फिल्म ने ओपनिंग डे पर अच्छी खासी कमाई कर ली है। कयास लगाए गए थे कि पहले दिन में फिल्म 25 से 27 करोड़ रुपए कमा सकती है, हालांकि फिल्म ने उम्मीद से कम कमाई की। बता दें, शुक्रवार को शाहरख खान की फिल्म जीरो ने 20 करोड़ 14 लाख रुपए कमाए हैं।

ट्रेंड एनेलिस्ट तरण आदर्श ने इस बाबत खुद एक ट्वीट कर कलेक्शन की जानकारी दी। तरण ने साथ ही पोस्ट कर लिखा- ‘फिल्म ने पहले दिन 20.14 करोड़ रुपए की कमाई की।’ साथ ही तरण ने बताया कि फिल्म 4380 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है। क्रिसमस विकेशन हैं ऐसे में शनिवार और रविवार को भी फिल्म अच्छा बिजनेस कर सकती है।

 

Live Blog

19:53 (IST)23 Dec 2018
मलाला यूसुफजई ने की तारीफ

नोबेल पुरस्कार विजेता मलाला यूसुफजई ने बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान की फिल्म 'जीरो' में उनके अभिनय की प्रशंसा की है। मलाना ने फिल्म देखने के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो संदेश साझा कर कहा, 'हैलो शाहरुख खान, आपकी फिल्म देखने का अनुभव अच्छा रहा। यह बहुत मनोरंजक था और मेरे पूरे परिवार ने इसे पसंद किया।'

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A message from @Malala for King Khan @iamsrk after watching #ZERO⁠ ⁠ 😍🔥

A post shared by SRK Universe (@srkuniverse) on

18:41 (IST)23 Dec 2018
दूसरे दिन 16-17 करोड़ का बिजनेस

शनिवार को कलेक्शन में 15 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई। दूसरे दिन जीरो ने 16-17 करोड़ का बिजनेस किया। इस तरह फिल्म ने अभी तक 37-38 करोड़ रुपये जुटा लिए हैं।

18:05 (IST)23 Dec 2018
जीरो को नहीं मिल सके अच्छे रिव्यू

फिल्म जीरो के साथ साउथ के सुपरस्टार यश की फिल्म 'KGF' रिलीज हुई। शाहरुख खान की 'Zero' से रिकॉर्ड तोड़ ओपनिंग की उम्मीद लगाई जा रही थी, लेकिन फिल्म को बहुत अच्छे रिव्यू नहीं मिल पाए।

17:43 (IST)23 Dec 2018
पहले दिन की कमाई ने किया निराश

पहले दिन की कमाई के मामले में शाहरुख खान की 'Zero' रजनीकांत की '2.0' को भी पीछे नहीं छोड़ सकी है।

17:07 (IST)23 Dec 2018
तीसरे दिन बेहतर होगा जीरो का कलेक्शन...

ऐसे में अब तीसरे दिन को लेकर सब आशा जता रहे हैं कि 'जीरो' का कलेक्शन बेहतर होगा। 

17:06 (IST)23 Dec 2018
लगाए गए थे कयास दूसरे-तीसरे दिन अच्छा बिजनेस करेगी फिल्म...

आनंद एल राय के निर्देशन में बनी फिल्म ‘जीरो’ को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं कि वीकेंड के चलते दूसरे, तीसरे दिन इसके कलेक्‍शन में और इजाफा होगा।

16:30 (IST)23 Dec 2018
शाहरुख खान की ये फिल्म भी सितारों से है सराबोर, श्रीदेवी भी हैं जीरो में!

फिल्म में आपको कई सारे सितारे भी स्पेशल अपीयरेंस में नजर आएंगे। फिल्म में एक गाने पर सलमान खान नजर आ रहे हैं, यह तो जगजाहिर है। वहीं फिल्म में कुछ और एक्ट्रेस भी दिखाई दे रही हैं। इनमें से एक हैं श्रीदेवी। बता दें, इस फिल्म के एक हिस्से में आखिरी बार श्रीदेवी दिखाई दे रही हैं।

16:23 (IST)23 Dec 2018
बॉक्स ऑफिस पर स्ट्रगल कर रही 'जीरो'

जीरो फिल्म के आंकड़े ट्रेड एनेलिस्ट तरण आदर्श ने अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किए हैं। तरण ने साथ ही फिल्म जीरो को लेकर कहा कि दूसरे दिन सॉलिड ग्रोथ देखने को नहीं मिली। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर स्ट्रगल कर रही है।

15:50 (IST)23 Dec 2018
इससे पहले सोशल मीडिया पर भी लीक हुई थी ZERO!

शाहरुख की फिल्म को तमिलरॉकर्स ने लीक कर दिया था। बता दें कि तमिलरॉकर्स (Tamilrockers) से पहले फिल्म को सोशल मीडिया साइट ट्विटर पर लीक किया जा चुका है। दरअसल फिल्म के कुछ सीन को फेक ट्विटर अकाउंट्स से साझा किया गया था। जिसमें शाहरुख खान की एंट्री लेकर क्लाइमेक्स तक के सीन शामिल थे।

14:56 (IST)23 Dec 2018
फैन्स से जीरो को मिल रहे इतने नंबर, देखें ऑडियंस की मिली जुली प्रतिक्रिया

फैन्स से जीरो को मिल रहे इतने नंबर, देखें ऑडियंस की मिली जुली प्रतिक्रिया

14:53 (IST)23 Dec 2018
क्या रईस के कलेक्शन को पछाड़ पाएगी zero ?

शाहरुख खान की पिछली फिल्म जब हैरी मेट सेजल ने बॉक्स ऑफिस पर महज 65 करोड़ का कारोबार किया था लेकिन इससे पहले आई उनकी फिल्म रईस ने बॉक्स ऑफिस पर 137 करोड़ की कमाई की थी। शाहरुख की फिल्म ज़ीरो की कमाई में जबरदस्त उछाल बहुत हद तक माउथ पब्लिसिटी पर निर्भर करेगा।

14:09 (IST)23 Dec 2018
दाव पर शाहरुख खान की साख!

जहां शाहरुख के फैन्स को जीरो पसंद आ रहीहै वहीं कुछ लोग इस फिल्म को बकवास बता रहे हैं। फिल्म को लेकर लोगों का कहना है कि गोल्डन केला अवार्ड 2018 शाहरुख खान, आमिर खान और सलमान खान के बीच टाय होगा। क्योंकि तीनों ही खान ने इस साल बकवास फिल्में दी हैं।

13:27 (IST)23 Dec 2018
सपोर्ट कर रहे शाहरुख के फैन्स, कर रहे सराहना, 'जीरो' लंबी रेस का घोड़ा

शाहरुख खान के एक फैन ने लिखा- जीरो एक शानदार फिल्म है। फिल्म को लेकर सभी पॉजिटिव रिस्पांस दे रहे हैं। लंबी रेस का घोड़ा है यह। जैसे कि स्त्री और बधाई हो ने लोगों ने लंबे समय तक दर्शकों का मनोरंजन किया था।

12:59 (IST)23 Dec 2018
200 करोड़ में बनी फिल्म ने दूसरे दिन की इतनी कमाई...

200 करोड़ के बजट में बनी शाहरुख की ये फिल्म करीब 3500 स्क्रीन्स पर रिलीज की गई है। जीरो ने शनिवार को 18.22 करोड़ रुपए ही कमाए हैं। बता दें, शुक्रवार को फिल्म ने 20.14 करोड़ रुपए की कमाई की थी। फिल्म ने दसरे दिन कामई के मामले में कोई ग्रोथ नहीं दिखाई है।

12:49 (IST)23 Dec 2018
शाहरुख खान ने अपने फैन्स को ऐसा कहा थैंक्स...

फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिलने से शाहरुख खान गदगद हैं। ऐसे में ट्विटर से शाहरुख खान ने अपने फैन्स और फ्रेंड्स के लिए ट्वीट किया। साथ ही कविता की कुछ लाइनें भी लिखीं...

12:18 (IST)23 Dec 2018
शाहरुख खान की फिल्म जीरो पर ली जा रही चुटकी...

शाहरुख खान की फिल्म जीरो पर ली जा रही चुटकी...

11:48 (IST)23 Dec 2018
दूसरे दिन फिसली ZERO, पहले दिन से हुई कम कमाई...

दूसरे दिन फिसली ZERO, पहले दिन से हुई कम कमाई...

11:38 (IST)23 Dec 2018
जानें 'जीरो' को लेकर क्या बोलीं हिना खान

टीवी एक्ट्रेस हिना खान ने भी शाहरुख खान की फिल्म को देख कर ट्विटर पर अपनी प्रतिक्रिया दी।

11:37 (IST)23 Dec 2018
सेलेब्स रिव्यू आए सामने, हो रही तारे गिराने की बातें....

शाहरुख की फिल्म देखने केबाद राज खेशर ने कहा मैं भी तारे गिराउंगा...

11:35 (IST)23 Dec 2018
करण जौहर ने की अपील, फैन्स फिल्म जीरो जरूर देेखें....

शाहरुख खान की फिल्म को सेलेब्स रिव्यू भी शानदार मिले हैं। करण जौहर ने तो फैन्स से अपील की है कि इस फिल्म को जरूर देखें

11:32 (IST)23 Dec 2018
फिल्म जीरो को ऑडियन्स कर रही पसंद, दर्शकों से भरा है सिनेमाघर!

फिल्म जीरो को ऑडियन्स कर रही पसंद, दर्शकों से भरा है सिनेमाघर!

11:18 (IST)23 Dec 2018
फैन्स कर रहे दरख्वास्त- न करें मजा खराब, सिनेमाघरों में देखने जाएं 'जीरो'

शाहरुख खान के फैन्स लोगों ने पाइरेटेड लिंक को ब्लॉक करने और रिपोर्ट करने की बात कह रहे हैं। शाहरुख के फैन्स ने सोशल मीडिया पर लोगों ने अपील की है कि वह थियेटर में ही जाकर फिल्म का मजा उठाए।

10:46 (IST)23 Dec 2018
तमिलरॉकर्स ने शाहरुख की ‘जीरो’ (Zero) को एचडी में दिखाने का किया दावा

पाइरेसी वेबसाइट तमिलरॉकर्स (Tamilrockers) ने शाहरुख की ‘जीरो’ (Zero) को एचडी में देखने और फ्री में डाउनलोड करने का दावा कर रही है। वहीं कुछ अन्य पाइरेटेड वेबसाइट्स ने भी फिल्म के फुल प्रिंट को लीक कर दिया है।

10:39 (IST)23 Dec 2018
जीरो की कमाई पर पड़ सकता है असर!

फिल्म के लीक होने के बाद माना जा रहा था कि फिल्म की कमाई में काफी असर पड़ने की संभावना है। फिल्म के लीक होने के बाद फिल्म ‘जीरो’ (Zero) के मेकर्स को गहरा झटका लगा है।

10:31 (IST)23 Dec 2018
तमिलरॉकर्स ने 'जीरो' को बनाया निशाना, लीक हो गई शाहरुख की फिल्म

आनंद एल राय के निर्देशन में बनी फिल्म ‘जीरो’ (Zero) भी पाइरेसी से नहीं बच सकी। दरअसल फिल्म की रिलीज के कुछ ही समय बाद तमिलरॉकर्स (Tamilrockers) ने इसे ऑनलाइन लीक कर दिया है।

10:30 (IST)23 Dec 2018
तमिलरॉकर्स ने 'जीरो' को बनाया निशाना, लीक हो गई शाहरुख की फिल्म

आनंद एल राय के निर्देशन में बनी फिल्म ‘जीरो’ (Zero) भी पाइरेसी से नहीं बच सकी। दरअसल फिल्म की रिलीज के कुछ ही समय बाद तमिलरॉकर्स (Tamilrockers) ने इसे ऑनलाइन लीक कर दिया है।

10:30 (IST)23 Dec 2018
तमिलरॉकर्स ने 'जीरो' को बनाया निशाना, लीक हो गई शाहरुख की फिल्म

आनंद एल राय के निर्देशन में बनी फिल्म ‘जीरो’ (Zero) भी पाइरेसी से नहीं बच सकी। दरअसल फिल्म की रिलीज के कुछ ही समय बाद तमिलरॉकर्स (Tamilrockers) ने इसे ऑनलाइन लीक कर दिया है।

10:25 (IST)23 Dec 2018
जीरो तोड़ सकती है रणबीर कपूर की फिल्म संजू का रिकॉर्ड?

शाहरुख खान की फिल्म ज़ीरो को भारत भर में 4380 स्क्रीन्स पर रिलीज़ किया गया है। इसके अलावा भारत से बाहर इस फिल्म को 1585 स्क्रीन्स पर रिलीज़ किया गया है। कुछ क्रिटिक्स का मानना है कि फिल्म पहले दिन 30 से 35 करोड़ की कमाई कर सकती है। इससे पहले राजकुमार हिरानी और रणबीर कपूर की फिल्म संजू ने अपनी रिलीज के पहले दिन 34.75 करोड़ की कमाई की थी। माना जा रहा है कि जीरो, संजू का रिकॉर्ड तोड़ सकती है।

10:02 (IST)23 Dec 2018
जीरो का वर्ल्डवाइड हुआ है इतना कलेक्शन...

भारत भर में फिल्म जीरो ने 20.14 कोरड़ रुपए कमाए हैं। वहीं कहा जा रहा है कि फिल्म ने वर्ल्डवाइड 56 करोड़ पहले दिन में कमाए हैं।

09:57 (IST)23 Dec 2018
42380 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई जीरो ने पहले दिन किया ऐसा प्रदर्शन

ट्रेडएनेलिस्ट श्रीधर पिलई ने भी ट्वीट कर बताया कि 4380 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई जीरो ने ओपनिंग डे पर पूरे भारत में 21.14 करोड़ रुपए की कमाई की। 

09:50 (IST)23 Dec 2018
दूसरे दिन ZERO के दर्शक घटे!

पहले दिन फिल्म ने ठीक-ठाक कमाई कर ली है। फर्स्ट डे में सिनेमाघर भरे दिखाई दिए थे। लेकिन दूसरे दिन फर्स्टडे के मुकाबले सिनेमाघरों में दर्शक कम नजर आ रहे हैं। ऐसे में कहा जा रहा है कि वर्ड ऑफ माउथ का खेल शरू हो गया है।

09:45 (IST)23 Dec 2018
फैन्स का फेवरेट- शाहरुख का बौना अवतार

फिल्म को करीब 3500 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है। अंदाजे लगाए गए कि शाहरुख खान की फिल्म शानदार प्रदर्शन करेगी क्योंकि फिल्म के किरदार 'बउआ' ने घर-घर अपनी पहुंच बना ली है। हालांकि शाहरुख का ये बौना अवतार एसआरके फैन्स को खूब पसंद आया।

09:41 (IST)23 Dec 2018
SRK की फिल्म को बताया गया DISAPPOINTING, रिव्यू में मिले डेढ़ स्टार

बता दें, शाहरुख खान के फैन्स को तो फिल्म पसंद आई है। लेकिन तरण आदर्श के रिव्यू में ये बात नहीं छलकी। ट्रेड एनेलिस्ट तरण ने फिल्म को डेढ़ स्टार्स दिए। साथ ही वन वर्ड रिव्यू में फिल्म को FIASCO यानी असफल बताया....

09:38 (IST)23 Dec 2018
शाहरुख खान की जीरो ने पहले दिन कमाए 20 करोड़ रुपए

फिल्म जीरो ने अपने ओपनिंग डे पर कितना कलेक्शन किया है, इस बारे में ट्रेड एनेलिस्ट तरण आदर्श ने एक पोस्ट किया है. दूसरे दिन का कलेक्शन आना अभी बाकी है। 

09:35 (IST)23 Dec 2018
फिल्म ने पहले दिन की अच्छी खासी कमाई, लेकिन उम्मीद से कम रहा कलेक्शन!

इंडियन एक्सप्रेस.कॉम से बातचीत में ट्रेड एनालिस्ट गिरिश जौहर ने पहले ही कहा था, ”जीरो ने लोगों के बीच गजब का उत्साह बनाया है। फिल्म को लोगों को बेसब्री से इंतजार भी था। फिल्म के ट्रेलर रिलीज और गानों के अलावा फिल्म का बखूबी प्रचार किया गया है।

09:30 (IST)23 Dec 2018
शाहरुख खान स्टारर ZERO को मिल रहा फैन्स का प्यार, फिल्म में ये है शाहरुख का किरदार

फिल्म के प्रति शाहरुख खान के फैन्स का जबरदस्त रिएक्शन देखने को मिल रहा है। शाहरुख फिल्म में एक बौने व्यक्ति के किरदार में हैं। वहीं अनुष्का एक सुपरस्टार लेडी और अनुष्का एक नासा साइंटेस्ट की भूमिका में हैं।

09:25 (IST)23 Dec 2018
SRK का जादू कायम, शाहरुख की फिल्म देखने पहुंच रहे फैन्स

21 दिसंबर को रिलीज हुई जीरो में शाहरुख खान, कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा मेन लीड में हैं। शाहरुख के नाम का जलवा कायम है। ऐसे में दर्शक फिल्म देखने सिनेमाघरों की तरफ रुख कर रहे हैं।