हिंदी सिनेमा की महान अभिनेत्री जीनत अमान ने अपनी आंखों में हुई एक रेयर बीमारी के बारे में बताया है। इस बीमारी का नाम पीटोसिस है और हाल ही में उन्होंने इसकी सर्जरी कराई है। जीनत पीटोसिस नाम की इस बीमारी से पिछले 40 सालों से जूझ रही थीं। इतने साल बीत जाने के बाद आखिरकार उन्होंने इसका इलाज करवाया है। सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली जीनत अमान ने इंस्टाग्राम पर अपने फैंस को इसके बारे में जानकारी दी है।

जीनत ने अस्पताल की दो तस्वीरें शेयर करते हुए बताया कि पीटोसिस नाम की बीमारी के कारण उनकी दाहिनी आंख की सर्जरी की गई है। सर्जरी के बाद उन्हें साफ दिखाई देने लगा है। जीनत ने बताया यह एक ऐसा सच था जिस पर पिछले 40 वर्षों से ध्यान नहीं दिया गया। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, “18 मई 2023 को मैंने Vogue India के लिए शूट किया था। 19 मई 2023 को मैं जल्दी उठ गई, छोटा सूटकेस पैक किया और मैंने लिली को किस किया। इसके बाद जहान और कारा मुझे खार के हिंदुजा अस्पताल ले गए।”

40 सालों तक मैं एक परेशानी के साथ रह रही थी, जिसे अब अलविदा कहने का समय आ गया है। मुझे एक दिक्कत थी जिसे पीटोसिस कहते हैं। ये दशकों पहले मेरी दाहिनी आंख पर लगी एक चोट के कारण हुआ, जिसमें मसल्स को डैमेज कर दिया था। इसके कारण  इन सालों में मेरी पलकें और भी ज्यादा झुक गईं। और कुछ साल पहले यह इतना बढ़ गया कि इसका असर मेरी आंखों की रोशनी पर पड़ने लगा।”

जीनत ने आगे लिखा, “जब किसी का करियर उसकी शक्ल-सूरत पर निर्भर करता है, तो उसमें ऐसे बदलाव आ जाना काफी मुश्किल हो होता है। मैं जानती हूं कि इस पीटोसिस के कारण मुझे मिलने वाले मौके काफी लिमिटेड हो गए और इसने मुझे अनवॉन्टेड अटेंशन का विषय बना दिया।  लेकिन गपशप, टिप्पणियों और सवालों के बावजूद, मुझे कभी भी इससे कम महसूस नहीं हुआ। निःसंदेह इससे मदद मिली कि कुछ दिग्गज हमेशा मेरे साथ खड़े रहे और उन्होंने अब भी मेरे साथ काम करना चुना।”

जीनत ने आगे लिखा, “दशकों तक मिले उपचार मेरे लिए असफल रहे। फिर इस साल अप्रैल में, एक लीडिंग नेत्र रोग विशेषज्ञ ने मुझे बताया कि कि चीजें आगे बढ़ गई हैं, और पलक को ऊपर उठाने और मेरी रोशनी को ठीक करने के लिए सर्जरी की जा सकती है। मैं लंबे समय तक दुविधा में रही, फिर कई जांच और उसके बाद आखिरकार प्रक्रिया से गुजरी। अस्पताल में उस सुबह मैं घबराई हुई थी।

मैं लंबे समय तक दुविधा में रहा, फिर कई परीक्षणों से गुजरा और आखिरकार इस प्रक्रिया के लिए प्रतिबद्ध हो गया। उस सुबह अस्पताल में मैं बहुत डरा हुआ था। मेरे हाथ-पैर बर्फीले हो गए और मेरे शरीर में अनायास ही कंपकंपी दौड़ गई। मेरे हाथ पैर बर्फ की तरह ठंडे थे और शरीर कांप रहा था। जहान ने मेरे माथे को चूमा, मुझे विश्वास दिलाया और ऑपरेशन थिएटर ले गया। जहां मुझे मेडिकल टीम के हवाले कर दिया गया। मैं एक घंटे बाद वहां से निकली – जीवित, स्वस्थ और आंखों पर पट्टी बांधे समुद्री डाकू जैसा दिख रही थी। रिकवरी धीमी, स्थिर और जारी है। लेकिन मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि मेरी दृष्टि अब बहुत स्पष्ट है।”

इसके साथ ही जीनत अमान ने उनका साथ देने के लिए परिवार का और सफलतापूर्वक सर्जरी करने के लिए हिंदुजा अस्पताल के डॉक्टर का धन्यवाद किया। जीनत के फैंस उनकी पोस्ट पर कमेंट्स कर उनकी हिम्मत की तारीफ कर रहे हैं। काजोल ने भी जीनत की पोस्ट पर कमेंट किया है।