हिंदी सिनेमा की ‘ओरिजिनल ग्लैम दिवा’ कहलाने वाली जीनत अमान Zeenat Aman ने फिल्मों में बेशक अलग पहचान बनाई हो, लेकिन उनकी पर्सनल लाइफ काफी खराब रही है। ‘सत्यम शिवम सुंदरम’ और द ग्रेट गैम्बलर जैसी फिल्मों में अपनी खूबसूरती से जान फूंकने वाली जीनत अमान अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ शादीशुदा जिंदगी को लेकर भी चर्चा में रही हैं।

जीनत अमान ने एक्टर मजहर खान के साथ शादी की थी। मजहर एक एक्टर तो थे लेकिन उन्हे जीनत जितनी सफलता नहीं मिली। दोनों ने साल 1985 में एक दूसरे से शादी की थी। जो ज्यादा दिन नहीं चल पाई और दोनों अलग हो गए। दोनों का एक बेटा भी है।

बच्चे के लिए कर ली थी शादी

सिमी ग्रेवाल के शो में जीनत अमान ने अपनी शादी को लेकर बात की थी। उन्होंने बताया कि क्यों उन्होंने शादी की और क्यों उनका रिश्ता ज्यादा दिनों तक नहीं चल पाया। जीनत ने कहा,”उस वक्त मैं किसी भी हाल में मां बनना चाहती थी। मुझे लगा कि मेरी बायोलॉजिकल क्लॉक टिक-टिक कर रही है और मैं वास्तव में बच्चा पैदा करना चाहती थी। और सच में ये शादी करने का सबसे बड़ा कारण था। मैं वास्तव में मानती हूं कि शादी करने का एकमात्र कारण परिवार बनाना है। और मैं उस समय उसके लिए तैयार महसूस कर रही था। और इसलिए मैंने शादी की।”

पति के अंतिम संस्कार में नहीं जाने दिया था
जीनत अमान ने अपने पति मजहर की साल 1998 में हुए निधन के बारे में भी बात की। उन्होंने कहा कि मजहर को दवाईयां खाने की आदत पड़ गई थी। उनका निधन गुर्दे की बीमारी के कारण हुआ था। जीनत ने सिमी से कहा कि उन्हें अपने पति के अंतिम संस्कार में शामिल होने की अनुमति नहीं दी गई थी।

जीनत ने कहा,”सिमी में उनकी मौत के लिए तैयार नहीं थी। मैंने उन्हें बचाने की बहुत कोशिश की। मुझे यकीन था उन्हें किडनी मिल जाएगी। मुझे यकीन था वो जिएंगे। तो उनकी मौत… और सबसे बड़ा झटका ये था कि उन्होंने मुझे अंतिम दर्शन नहीं करने दिए। उनकी मां और बहन मुझे उन्हें छोड़ने की सजा दे रहे थे। के लिए दंडित करने की कोशिश कर रहे थे। ये बहुत ही खराब था। क्योंकि वो इंसान जिसे मैंने अपने जीवन के इतने साल दिए थे। वो मेरे बच्चों के पिता थे। मैंने कहा क्या मैं आ सकती हूं, मुझे कहा गया नहीं। तुम नही आ सकती। तुम उसके अंतिम दर्शन के लिए नहीं आ सकती। इतना गुस्सा,कड़वाहट और नफरत थी।