70-80 के दशक की बेहतरीन अदाकारा जीनत अमान (Zeenat Aman) ने अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के साथ कई फिल्मों में काम किया है। इसमें ‘लावारिस’, ‘महान’, ‘दोस्ताना’, ‘महान’ और ‘पुकार’ जैसी कई सुपरहिट फिल्मों के नाम शामिल हैं। इन मूवीज में उनकी जोड़ी काफी पसंद किया जाता रहा है। दोनों ने स्क्रीन पर अलग ही छाप छोड़ी है। बिग बी शुरू से ही अपनी खूबियों के लिए जाने जाते रहे हैं। इसमें सेट पर लेट से ना आना और दूसरा को-एक्टर्स के साथ अच्छे संबंध। ऐसे में अब एक्ट्रेस ने बिग बी से जुड़ा एक दिसलचस्प किस्सा शेयर किया है, जिसके चर्चे चारों ओर हो रहे हैं। ये किस्सा उनके सेट पर देर से पहुंचने वाला है।

जी हां, आपने बिल्कुल सही सुना। जीनत अमान ने अमिताभ बच्चन के सेट पर देरी से पहुंचने का किस्सा सुनाया है। इसकी वजह से एक्ट्रेस को खरी-खोटी सुनना पड़ा था और वो फिर रोने भी लगी थीं। दरअसल, अमिताभ बच्चन ने बीते दिन ही 81वां जन्मदिन मनाया। इस मौके पर सभी ने उन्हें विश किया मगर जीनत को उन्हें विश करने में जरा देर हो गई। ऐसे में बिलेटेड बर्थडे विश करते हुए उन्होंने इंस्टाग्राम पर इस किस्से को शेयर किया है।

लेट हुए बिग बी, जीनत अमान को पड़ी डांट

जीनत अमान ने किस्सा शेयर करते हुए लिखा कि वो ना ही फिल्म का नाम, ना डायरेक्टर और ना ही उसका साल बताएंगी। वो आगे किस्से के बारे में बताती हैं और लिखती हैं कि वैसे तो अमिताभ बच्चन लेट नहीं होते हैं लेकिन एक बार सुबह की शिफ्ट में वो लेट हो गए थे जबकि एक्ट्रेस सेट पर समय पर पहुंच गई थीं। करीब 45 मिनट के बाद जीनत को बताया गया कि बिग बी सेट पर पहुंच गए। फिर वो मेकअप रूम से सेट पर पहुंचीं और इस पर डायरेक्टर को लगा कि शूट उनकी ही वजह से लेट हुआ है और वो बिना कुछ सोचे समझे सबके सामने उन्हें डांटने लगे। इसके बागद क्या था जीनत अमान फूट-फूटकर रोने लगती हैं और सेट को छोड़कर ही चली जाती हैं। इस दौरान वो एक शब्द भी नहीं बोल पाती हैं।

इसके बाग अमिताभ बच्चन ने इसके लिए जीनत अमान से माफी भी मांगी। उन्होंने माना की गलती उनकी थी। बिग बी प्रोड्यूसर के साथ उन्हें मनाने के लिए आए थे हालांकि, उन्होंने जैसे-तैसे फिल्म को तो उस डायरेक्टर के साथ पूरी कर ली थी मगर इसके बाद जीनत अमान ने कभी भी उसके साथ काम नहीं किया। उन्हें क्रू के सामने डायरेक्टर द्वारा किया गया बर्ताव बिल्कुल भी पसंद नहीं आया था।