बॉलीवुड में एक न्यू फैशन का ट्रेंड बनाने वाली अभिनेत्री जीनत अमान का भले उम्र 63 हो लेकिन वह आज भी जवान हैं।

अपने 63वें जन्मदिन पर जीनत ने सबको यह कहकर चौंका दिया कि वह फिर से शादी करना चाहती हैं।

 

इस उम्र में जीनत की एक बार फिर से घर बसाने की चाह है।

सूत्रों की मानें तो जीनत ने खुद कहा है कि ‘हां, मैं एक बार फिर किसी व्यक्ति शादी करना चाहती हूं, क्यों मैं ऐसा नहीं कर सकती?’

जीनत के दो बेटे हैं अजान और जहान। दोनों ही बेटे अब काफी बड़े और समझदार हो गए हैं, ऐसे में जीनत अपनी ज़िंदगी में फिर से रोमांस चाह रही हैं और तीसरी शादी के लिए खुद को तैयार कर रही हैं।