बॉलीवुड एक्ट्रेस जीनत अमान (Zeenat Aman) अपनी बेहतरीन अदायगी के लिए जानी जाती हैं। 70-80 के दशक में जीनत अमान स्क्रीन पर राज करती थीं। ना केवल एक्टिंग बल्कि अपनी खूबसूरती और बोल्डनेस को लेकर भी खूब सुर्खियों में रही हैं। प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ वो निजी जिंदगी को लेकर भी काफी चर्चा में रही हैं। ऐसे में अब 72 साल की जीनत अमान पर्दे से दूर हैं मगर वो खुद से जुड़े किस्से और कहानियां शेयर करती रहती हैं। इसी बीच उन्होंने फैंस को प्यार और रिलेशनशिप को लेकर फैंस को एडवाइस दी है। उन्होंने ये भी बताया कि अब वो किसे डेट कर रही हैं। चलिए बताते हैं एक्ट्रेस की निजी जिंदगी के बारे में…

दरअसल, जीनत अमान ने वैलेंटाइन्स डे के मौके पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इसे शेयर करने के साथ ही उन्होंने लिखा, ‘मेरे जैसा अकेला पंछी प्यार के बारे में क्या ही जान सकता है। सच कहा जाए तो मैं फैसला ही नहीं कर पा रही हूं कि ये शानदार है या बेवकूफी कि आपने मुझसे ये कैप्शन लिखने के लिए कहा। मैं इसे खुद के लिए शानदार बात समझती हूं। मैं केवल यही कहना चाहती हूं कि विफलता और सफलता से बेहतर शिक्षक होती है। इसलिए मैं केवल एक या दो सलाह ही शेयर करने की स्थिति में हूं।’

इसके साथ ही उन्होंने पोस्ट में आगे लिखा कि अगर फैमिली जाति, वर्ग, धर्म, लिंग या ऐसे किसी अन्य चीजों को लेकर रिश्ते का विरोध करती है तो उन्हें चुनौती दें। साथ ही एक्ट्रेस उनकी बातों को भी सुनने के लिए कहती हैं। वो कहती हैं कि अक्सर परिवार उस चीज को अलग नजरिए से देखती है। जीनत अमान पछतावा जताते हुए लिखती हैं कि उनकी जिंदगी में कई ऐसे मौके आए जब उन्हें लगा कि काश कि एक्ट्रेस ने अपनी मां की बात सुनी होती। वहीं, एक्ट्रेस किसी को डेट करने को लेकर सलाह देते हुए लिखती हैं कि शुरुआती दिनों में रिश्ते थोड़े मुश्किल होते हैं और ये आपकी समझ से दूर रखते हैं। उनका मानना है कि रिश्ते आमतौर पर मोह और वासना के तौर पर होते हैं। इसे उन्होंने प्यार समझने की गलती ना करने की बात कही है।

इसके अलावा जीनत अमान ने अपनी निजी जिंदगी में डेट करने की बात को लेकर कहा कि वो अब खुद को डेट कर रही हैं। वो बताती हैं कि एक्ट्रेस खुद के लिए वो सारी चीजें करती हैं, जो एक प्यार करने वाला और लॉन्ग टर्म पार्टनर करता है। जीनत ने आगे कहा कि अगर किसी को प्यार करने वाला इंसान ना मिले तो आप खुद से प्यार कर सकते हैं, जिसके आप हकदार हैं। ये किसी के लिए भी काफी होगा। इस पर लोग जमकर कमेंट्स कर रहे हैं और उनकी पोस्ट को खूब लाइक भी कर रहे हैं।

दो शादी के बाद भी झेली तन्हाई

आपको बता दें कि जीनत अमान को लेकर कहा जाता है कि उन्होंने दो शादियां की फिर भी हमेशा तन्हा रहीं। उन्हें हमेशा ही सच्चे प्यार की तलाश रही है। एक्ट्रेस 1971 में फिल्म ‘हरे रामा हरे कृष्णा’ से सेंसेशन बन गई थीं। एक्टिंग ही नहीं बल्कि उनकी खूबसूरती के भी लोग दीवाने हो गए थे। ऐसे में उनके अफेयर के चर्चे भी खूब रहे हैं। उनके और संजय कान के प्यार के चर्चे खूब रहे हैं। कहा जाता है कि दोनों ने 1978 में शादी भी कर ली थी। लेकिन, समय के बाद ही इनके झगड़े शुरू हो गए थे। जबकि, संजय खान पहले से ही शादीशुदा और चार बच्चों के पिता थे। हालांकि, इनका रिश्ता कुछ समय के बाद ही टूट गया था।

संजय खान से अलग होने के बाद बताया जाता है कि एक्ट्रेस ने मजहर खान से शादी की थी। उनसे 1985 में शादी की थी और इनसे उनके दो बच्चे भी हुए। मगर एक समय के बाद रिश्ते में खटास आ गई थी। झगड़े शुरू हो गए। एक बार फिर से उन्होंने पति से अलग होने का फैसला किया मगर किस्मत को कुछ और ही मंजूर था और मजहर खान का निधन हो गया। इस तरह एक्ट्रेस दो शादियों के भी अकेली रहीं।