दिग्गज अभिनेत्री जीनत अमान अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ दोनों को लेकर हमेशा चर्चा में रही हैं। उन्हें हिंदी सिनेमा की ‘ओरिजिनल ग्लैम डिवा’ के रूप में जाना जाता है। जीनत अमान ने खूब शोहरत देखी, लेकिन प्यार के मामले में उनकी किस्मत अच्छी नहीं रही,   72 साल की उम्र में भी वो सिंगल हैं। उन्होंने प्यार में धोखे से लेकर शादी टूटने तक का दुख झेला है। और य अभिनेत्री को असफल शादी और असफल रिश्तों का सामना करना पड़ा।

जीनत अमान अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर जीवन के सबक और प्रोफेशनल लाइफ के किस्से शेयर करती हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने शेयर किया कि उन्होंने मौत का करीब से अनुभव किया है। जीनत अमान ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक शानदार तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “अपनी गोलियों पर दम घुट रही एक बूढ़ी औरत की तरह लगने का खतरा, मुझे आपके साथ कल रात जो हुआ उसे साझा करने की अनुमति दें।”

हॉलीवुड के इस बड़े एक्टर को दिखता था मृत बेटे का भूत, हरिद्वार आकर कराया श्राद्ध तो मिली थी मुक्ति

जीनत अमान अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर जीवन के सबक और प्रोफेशनल लाइफ के किस्से शेयर करती हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने शेयर किया कि उन्होंने मौत का करीब से अनुभव किया है। जीनत अमान ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक शानदार तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “अपनी गोलियों पर दम घुट रही एक बूढ़ी औरत की तरह लगने का खतरा, मुझे आपके साथ कल रात जो हुआ उसे साझा करने की अनुमति दें।”

एक्ट्रेस ने बताया कि वो शूट के बाद घर लौटी थीं और सोने से पहले उन्होंने अपनी ब्लड प्रैशर की दवा ली थी। जैसे ही उन्होंने अपनी गोली मुंह में डाली और पानी का घूंट मारा तो उन्हें लगा कि उनकी गोली गले में अटक गई। ना वो गोली निगली जा रही थी और ना ही वो बाहर आ रही थी। जीनत ने खूब सारा पानी पिया लेकिन गोली अटकी रही।

एक्ट्रेस ने बताया कि उनके डॉग और पांच बिल्लियों के अलावा घर पर कोई नहीं था। डॉक्टर का नंबर भी बिजी जा रहा था फिर उन्होंने अपने बेटे को कॉल किया और जब वो आए तो उनके साथ डॉक्टर के पास गईं। जीनत अमान ने बताया कि वो बहुत डर गई थीं, लेकिन उन्होंने सब्र से काम लिया।

रिश्तों पर क्या कहती हैं जीनत अमान?

उन्होंने एक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर शेयर करते हुए लिखा L, “इस सोमवार, सार्थक रिश्तों पर एक चिंतन.. मेरे पास बहुत ज्यादा रिश्ते नहीं हैं, जब मैं छोटी थी तो मैं इस पर ध्यान नहीं देती थी, लेकिन अब मैं इस पर कुछ विचार कर रही हूं। एक कहावत है – लोनली ऑन द टॉप (शक्तिशाली और सफल लोगों के अक्सर कम दोस्त होते हैं) खैर, यहां लोनली ऑन द बॉटम भी है। मैंने दोनों का अनुभव किया है।”

जीनत अमान ने आगे लिखा, “अपने जीवन में मुझे एक कड़वे सच का एहसास हुआ है। सार्थक रिश्तों का आना मुश्किल हो गया है क्योंकि मेरा पब्लिक व्यक्तित्व हमेशा मेरे पर्सनल व्यक्तित्व पर हावी रहा है।”  उन्होंने कहा कि आदमियों का इरादा हमेशा एक सा ही रहा, क्लियर और चापलूसी से भरा। वहीं समाज ऐसा था कि महिलाओं में तुलना बहुत की जाती थी, जिससे ईर्ष्या और जलन पैदा होती थी।

उन्होंने आगे लिखा, “फिर एक सार्थक रिश्ते का पैमाना क्या है? मेरे लिए यह तब होता है जब एक-दूसरे की सफलता का जश्न मनाते हैं, बुरे समय में एक साथ रहते हैं, सच्चाइयों को बोलने और सुनने की क्षमता रखते हैं और सबसे बढ़कर, एक ऐसे प्वाइंट तक पहुंच जाते हैं, जहां आपके बाहरी मुखौटे  हटाया जा सकता है। दुख की बात है कि मुझे इस क्षेत्र में सीमित सफलता मिली है। उम्मीद की किरण यह है कि इसने मुझे अपने उन रिश्तों को और अधिक संजोने के लिए प्रेरित किया है।”

1978 में जीनत अमान का नाम संजय खान से जुड़ा था,  जो पहले से शादीशुदा थे और चार बच्चों के पिता थे। 1979 में कथित तौर संजय खान ने उनके साथ मारपीट की थी, जिसके बाद उनका रिश्ता खत्म हो गया था। साल 1985 में जीनत ने अभिनेता मजहर खान से शादी की थी लेकिन कुछ सालों बाद उनकी शादी टूट गई और 1998 में मजहर का निधन हो गया।