जी टीवी अपने व्यूअर्स के लिए जी रिश्ते अवॉर्ड 2020 ला रहा है। 27 दिसंबर को ग्रैड सेलिब्रेशन होगा जिसमें कुंडली भाग्य और कुमकुम भाग्य के अलावा और भी शोज के सितारे साथ में झूमते नजर आएंगे। पॉपुलर शो Kundali Bhagya की प्रीता यानी श्रद्धा आर्या भी इस दौरान अवॉर्ड फंक्शन में धाकेदार परफॉर्मेंस देती दिखेंगी। तो वहीं Kumkum Bhagya के अभि प्रज्ञा यानी शब्बीर अहलूवालिया और सृति झा भी बेहद रोमांटिक डांस परफॉर्मेंस करेंगे।
इतना ही नहीं शब्बीर तो जी की सारी खूबसूरत एक्ट्रेस के साथ स्पेशल परफॉर्मेंस करते दिखने वाले हैं। जी के ऑफीशियल इंस्टाग्राम से इस शो की खास झलकियां पेश की गई हैं। जिसमें टीवी एक्टर्स वीडियोज के जरिए अपने एक्सपीरियंस, अवॉर्ड फंक्शन को लेकर एक्साइटमेंट और परफॉर्मेंस के जोश को लेकर बात करते दिख रहे हैं। इतना ही नहीं इस बार अपने फैंस के लिए सितारे कुछ कास मौके लाए हैं। सृति झा का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह कहती हैं- ‘जी रिश्ते इस बार आपके ला रहा है जश्नलाइव। शो के दौरान की एक्टिविटीज को रिकॉर्ड कीजिए। उसे अपलोड कीजिए और टैग कीजिए जीटीवी को।
एक वीडियो और सामने आया है जिसमें अभि और प्रज्ञा की स्टेज पर एंट्री होते हुए दिखाया जाता है। अभि प्रज्ञा यानी शब्बीर और सृति इस बीच शाहरुख खान की फिल्म जीरो के गाने ‘मेरे नाम तू’ गाने पर परफॉर्म करते दिखेंगे:-
View this post on Instagram
कुमकुम भाग्य के एक्टर शब्बीर अहलूवालिया एक साथ एक मंच पर 5 खूबसूरत हसीनाओं के साथ डांस करते दिखे, आप भी देखें:-
View this post on Instagram
शब्बीर एक एक कर टीवी की एक्ट्रेसेस को अपने इशारे पर डांस करते हैं। इस वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है- अभि के इस चार्मिंग अदा पर हो गए सब फिदा। वीडियो में शब्बीर के साथ सृति, श्रद्धा, मेघा, मुग्धा, रीम भी नजर आ रही हैं।
View this post on Instagram
अगले वीडियो में श्रद्धा आर्या का धमाकेदार सुपर मूव्स वाला डांस नंबर है। श्रद्धा के इस बोल्ड अवतार को फैंस काफी रिएक्शन दे रहे हैं। श्रद्धा का डांस देख कर फैंस उनकी तारीफें करते नहीं थक रहे हैं।