गायक जायन मलिक ने अपनी पूर्व प्रेमिका पेरी एडवर्ड्स का टैटू हटवा दिया है। वेबसाइट ‘फीमेल फर्स्ट डॉट को डॉट यूके’ की रिपोर्ट के मुताबिक, मलिक और पेरी जिन दिनों डेटिंग कर रहे थे, तब उन्होंने अपनी बांह पर पेरी का कार्टून चित्र बनावाया था, लेकिन पिछले साल दोनों ने अपना रिश्ता समाप्त कर दिया था। मलिक ने अब पेरी के टैटू पर कोई अन्य चित्र बनवा लिया है।
मलिक की वर्तमान प्रेमिका गिगी हदीद (21) के स्नैपचैट पर हाल ही में साझा की गई एक तस्वीर में टैटू नदारद है। बताया जाता है कि मलिक ने पेरी के साथ चार साल के रिश्ते के बाद एक ‘टेक्स्ट मैसेज’ भेजकर उनसे रिश्ता समाप्त कर लिया।