एक्टर ऋतिक रोशन और सुजैन खान की लव स्टोरी की लोग मिसाल देते थे। ये रिश्ता चला तो खूब लंबा मगर बीच में ही खत्म हो गया। साल 2014 में ऋतिक और सुजैन ने तलाक ले लिया। अब 10 साल बाद सुजैन खान के भाई जायद खान ने सुभोजित घोष को दिए इंटरव्यू में इस तलाक पर बात की है। जायद का कहना है कि मुंबई बहुत कठिन जगह है, यहां काफी भटकाव है।

इस इंटरव्यू में जायद ने आगे कहा कि हमारा परिवार बहुत मॉर्डन है और अगर दो लोग साथ नहीं रहना चाहते तो ये बात सभी को समझनी चाहिए और एक दूसरे का सपोर्ट करना चाहिए। जायद ने कहा कि उन दोनों के बीच जो भी हुआ हमने कभी भी एक दूसरे के परिवार के ऊपर कीचड़ नहीं उछाला। जायद ने कहा कि वो अभी भी ऋतिक से क्लोज हैं और वो एक अच्छे इंसान हैं। तलाक के बाद जहां सुजैन को अर्सलान मिल गए और वहीं ऋतिक को भी सबा मिल गईं। जो कुछ भी हुआ, हमारे परिवारों ने कभी एक-दूसरे पर कीचड़ नहीं उछाला और न ही कभी किसी के बारे में बुरा कहा। मैं ऋतिक के अब भी काफी क्लोज हूं। वो बहुत अच्छे इंसान हैं। तलाक के बाद सुजैन को अर्सलान और ऋतिक को सबा मिलीं। जायद ने कहा कि ऋतिक और सुजैन दोनों के नए पार्टनर्स अच्छे हैं और जिंदगी ऐसे ही चलती है और आगे बढ़ती है।

वहीं जब सुजैन को मिली ट्रोलिंग पर सवाल किया गया तो जायद ने कहा कि आपको अपनी चमड़ी मोटी रखनी पड़ती है। ये बात बहुत अहम हो जाती है कि आपका परिवार किस तरह से आपके साथ खड़ा है। हमारा परिवार उस वक्त चट्टान की तरह साथ था।

ऋतिक रोशन और सुजैन खान ने साल 2000 में शादी की थी। दोनों साल 2014 में अलग हो गए, 14 साल की शादी और उससे पहले का रिलेशनशिप सब खत्म करके ऋतिक और सुजैन अपनी अपनी जिंदगी में आगे बढ़ गए हैं। ऋतिक और सुजैन के दो बेटे हैं। एक बेटे का नाम ऋहान और दूसरे बेटे का नाम ऋदान​​​​​ है। बच्चों के साथ समय बिताने के लिए अक्सर सुजैन और ऋतिक साथ आते हैं। कई बार दोनों वेकेशन पर भी साथ दिख चुके हैं।