दिग्गज अभिनेता संजय खान की पत्नी और सुज़ैन और ज़ायद खान की माँ, ज़रीन खान का 81 साल की उम्र में निधन हो गया। वे उम्र संबंधी बीमारियों से घिरी थीं। उन्होंने अपने मुंबई स्थित आवास पर अंतिम सांस ली। ज़रीन के परिवार में उनके पति संजय खान और उनके चार बच्चे – सुज़ैन खान, सिमोन अरोड़ा, फराह अली खान और ज़ायद खान हैं।

1966 में संजय खान से शादी करने से पहले, ज़रीन ने बॉलीवुड की कुछ फिल्मों में काम किया, जिनमें- “तेरे घर के सामने” और “एक फूल दो माली” जैसी फिल्में शामिल हैं। बाद में वे फेमस इंटीरियर डिज़ाइनर बन गईं। यही प्रेरणा सुजैन खान ने भी ली और वे भी इंटीरियर डिजाइनर बन गईं।

संजीव कुमार ने ठुकराया सुलक्षणा पंडित का प्यार, पूरी जिंदगी नहीं की शादी फिर उन्हीं की पुण्यतिथि पर ली आखिरी सांस

जरीन खान ने एक कुकबुक, “फैमिली सीक्रेट” भी प्रकाशित की, जिसमें परिवार में चली आ रही रेसिपीज़ शामिल थीं।

मशहूर अभिनेत्री और गायिका सुलक्षणा पंडित का 71 साल की उम्र में निधन