बॉलीवुड एक्ट्रेस जरीन खान ने हाल ही में रेडिट पर ‘आस्क मी एनीथिंग’ चैट सेशन किया, इस दौरान एक्ट्रेस ने सलमान खान के साथ काम करने का अपना एक्सपीरियंस शेयर किया। एक्ट्रेस ने बताया फिल्मों में उनके शुरुआती दिनों में उनकी तुलना कैटरीना कैफ से कैसे की जाती थी, लेकिन इसका उन पर और उनके करियर पर बुरा असर पड़ा।

रेडिट एएमए सेशन के दौरान एक यूजर ने जरीन से सलमान के साथ काम करने के बारे में अपना ऑनेस्ट रिव्यू देने के लिए कहा। एक्ट्रेस ने साल 2010 की फिल्म वीर में सलमान के साथ बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की थी और बाद में फिल्म रेडी के लिए एक्टर के साथ एक स्पेशल डांस नंबर ‘कैरेक्टर ढीला’ किया था। एक्ट्रेस ने सवाल के जवाब में लिखा, “डराने वाला”।

एक्ट्रेस से कैटरीना कैफ से उनके कंपैरिजन के बारे में भी पूछा गया क्योंकि जब उन्होंने फिल्मों में अपनी शुरुआत की थी तो कई लोगों ने उन्हें कैटरीना की हमशक्ल करार दिया था। एक्ट्रेस ने इस सवाल का ईमानदारी से जवाब दिया और खुलासा किया कि उन्हें कभी नहीं लगा था कि यह तुलना उनके खिलाफ जाएगी।

जरीन ने लिखा, “जब मैं इस इंडस्ट्री में आई तो मैं सचमुच एक खोए हुए बच्चे की तरह थी क्योंकि मैं फिल्मी बैकग्राउंड से नहीं आई थी, इसलिए कैटरीना से तुलना होने पर मुझे वास्तव में खुशी महसूस हुई क्योंकि मैं भी उनकी फैन थी और मुझे वह वास्तव में सुंदर लगती थीं। लेकिन इसका मेरे करियर पर उल्टा असर पड़ा क्योंकि इस इंडस्ट्री के लोगों ने मुझे अपनी पर्सनैलिटी साबित करने का मौका नहीं दिया।”

वीर के बाद जरीन ने हाउसफुल 2, अक्सर 2 और 1921 जैसी कई फिल्में कीं लेकिन अपने काम से प्रभाव छोड़ने में असफल रहीं। उन्होंने पंजाबी फिल्म जट्ट जेम्स बॉन्ड और तेलुगु फिल्म चाण्क्य भी कीं। एक्ट्रेस से जब फिल्म इंडस्ट्री की समस्याओं पर पूछा गया तो एक्ट्रेस ने कहा उन्हें फिल्म इंडस्ट्री के बारे में सबसे ज्यादा इस बात से नफरत है, “लोग प्रतिभा के बजाय दोस्ती के आधार पर काम करते हैं।”

जरीन से जब ये पूछा गया कि बॉलीवुड में कई कनेक्शन होने के बावजूद वह ज्यादा फिल्मों में क्यों नहीं दिखीं, जरीन ने जवाब दिया, “नहीं… आप गलत हैं…। वास्तव में इंडस्ट्री में मेरे बहुत सारे कनेक्शन नहीं हैं और मैं वास्तव में यह भी नहीं जानती कि छोटी-छोटी बातें कैसे की जाती हैं।”

उन्हें आखिरी बार 2021 की फिल्म हम भी अकेले तुम भी अकेले में देखा गया था जो हॉटस्टार पर रिलीज हुई थी।